माण्डोली टाईम्स / Mandoli Times

  • Home
  • India
  • Jalore
  • माण्डोली टाईम्स / Mandoli Times
जोधपुर से बड़ी खबरओसियां में भीषण सड़क हादसा, हादसे में 1 की मौ* त, 30 से ज्यादा लोग घायल...13 गंभीर घायलों को किया गया ...
27/10/2025

जोधपुर से बड़ी खबर

ओसियां में भीषण सड़क हादसा, हादसे में 1 की मौ* त, 30 से ज्यादा लोग घायल...13 गंभीर घायलों को किया गया जोधपुर रेफर, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल घायलों की ले रहे है जानकारी, MDM हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित कर रहे है मॉनिटरिंग।
Rajasthan Vision News

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, जालोर जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई व प्रवक्ता योगेंद्रसिंह कुम्पावत के नाम...
26/10/2025

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, जालोर जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई व प्रवक्ता योगेंद्रसिंह कुम्पावत के नाम पर हुआ गम्भीर मंथन, भंवरलाल मेघवाल, रमीला मेघवाल व डॉ समरजीतसिंह के नाम पर भी हुई चर्चा...?

26/10/2025

उद्घाटन समारोह आँजणा प्रीमियर लीग खेल समिति रामसीन थुर परगना जिला जालोर राजस्थान आयोजन स्थल : महाकाली खेल मैदान, सीकबाड़ा, जिला-जालोर

25/10/2025

क्रिकेट के मैदान में गुंडा*गर्दी : सांगड़वा (सांचौर) में मैदान में चल रहे मैच के बीच बदमाशों ने दौड़ाई गाड़ी

न्याय के लिए बहन खुशबू की आवाज बने खुशबू राजपुरोहित की मई 2022 में हुई थी शादी, टीचर बनना चाहती थी, पति का जयपुर में सोल...
25/10/2025

न्याय के लिए बहन खुशबू की आवाज बने

खुशबू राजपुरोहित की मई 2022 में हुई थी शादी, टीचर बनना चाहती थी, पति का जयपुर में सोलर कंपनी में काम करता है

मृतका के भाई इंद्रजीत राजपुरोहित निवासी धर्मधारी गांव (पाली) ने बताया- खुशबू (32) की शादी मई 2022 में पाली जिले के पिलोवनी गांव निवासी हर्षित सिंह राजपुरोहित के साथ हुआ था। उनका परिवार जोधपुर में रहता है। हर्षित सिंह का जयपुर में सोलर का बिजनेस है। मेरे पिता अमर सिंह राजपुरोहित की पाली शहर में इलेक्ट्रिक शॉप है। आर्थिक स्थिति के अनुसार बहन की शादी में दहेज दिया था। शादी के कुछ समय तो सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में इनके रिश्ते बिगड़ने लगे। कुछ महीने बाद ही खुशबू की सास और जेठानी कम दहेज लाने के ताने देने लगी।

दहेज कम लाने और बांझ होने के ताने देने लगे

इंद्रजीत ने बताया- इसके बाद वे दहेज में कार नहीं लाने के ताने देने लगी। कुछ समय बिता तो खुशबू को बांझ होने के ताने देने लगी। इन तानों से खुशबू मानसिक और शारीरिक रूप से काफी टूट गई थी। वह पति हर्षित को अपने साथ जयपुर ले जाने के लिए कहती थी, लेकिन पति ने भी उसकी बात को अनसुना कर दिया था।

जोधपुर पुलिस से निवेदन मामले को गंभीरता से लेकर परिवार को न्याय और दोषियों को सजा दिलवाए....

Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan Jodhpur Police

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बालिका शिक्षा को मिली नई राहदेवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन रा...
24/10/2025

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बालिका शिक्षा को मिली नई राह
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना से बेटियां संवार रही अपना भविष्य
प्रदेश की प्रत्येक बेटी को उच्च शिक्षा के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता
CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की प्रत्येक बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें, जिससे राज्य महिला शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छू सकें। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना प्रदेश की किशोरियों में उत्साह और जोश भरने का कार्य कर रही है।

राजस्थान के लोंगेवाला युद्ध स्मारक पर 1971 के युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्प...
24/10/2025

राजस्थान के लोंगेवाला युद्ध स्मारक पर 1971 के युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

24/10/2025

रानीवाड़ा भोमिया राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
कार्यक्रम में महंत 1008 भीमगिरी महाराज, 1008 विष्णुपुरी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन...

24/10/2025

SDM के थप्पड़ पड़ा, "RAS एसोसियेशन " एकता दिखाई दी, कानून ने भी कई महीनों तक जेल में रखा!

अब SDM ने आम आदमी को थप्पड़ मारा, ना तो "RAS एसोसियेशन " नाराज हुई, ना कानून को कोई फर्क पड़ा...उल्टा FIR ठोक कर कुटाई की!

उम्मीद राजस्थान सरकार से सही को सही गलत को गलत कहेगी.??

Bhajanlal Sharma Rajasthan Vision News

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में स्थित विख्यात तनोट माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्हो...
24/10/2025

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में स्थित विख्यात तनोट माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के पास शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट बस में एक दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग लग...
24/10/2025

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के पास शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट बस में एक दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. इनमें से 18 यात्री जीवित हैं और उनकी पहचान हो गई है. पुलिस ने बताया कि हादसे में कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है.

राजस्थान के प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. छोटू लाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाय...
24/10/2025

राजस्थान के प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. छोटू लाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वो एक पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारियों से मारपीट करते दिखाई दिए थे. इस घटना के बाद ही छोटू लाल पर सरकार ने ये कार्रवाई की है.

|

Address

Jalore
307803

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when माण्डोली टाईम्स / Mandoli Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share