Jalore Live

Jalore Live Jalore Live is news media, fact check, analysis and information website which is provide real inform

Jalore Live is fastest growing Hindi News Media Website which update news and information related to Jalore.It is an Unit of Sangri Network Group.

सांचौर जिला निरस्तीकरण का विरोध 20वें दिन जारी: पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया धरना
18/01/2025

सांचौर जिला निरस्तीकरण का विरोध 20वें दिन जारी: पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया धरना

जालोर लाइव एक समाचार मंच है जो समाचार प्रदान करता है।

जालौर के लिए गौरवपूर्ण क्षण..!!जालोर की होनहार बेटी माहेश्वरी चौहान को दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपि...
29/04/2024

जालौर के लिए गौरवपूर्ण क्षण..!!

जालोर की होनहार बेटी माहेश्वरी चौहान को दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर पेरिस ओलंपिक 2024 में जगह बनाने की हार्दिक बधाई।

आपने इस शानदार उपलब्धि से जालोर सहित पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।

ओलंपिक में आपके उम्दा प्रदर्शन की हम जालौर वासी कामना करते हैं।

08/04/2024

कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन मे बसपा प्रत्याशी लालसिंह धानपुर वापस ले सकते है अपना पर्चा!

जालोर-सिरोही से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने 51 वर्ष की उम्र में दसवीं पास की है। यह जानकारी उनके नामांकन में दी गई...
03/04/2024

जालोर-सिरोही से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने 51 वर्ष की उम्र में दसवीं पास की है। यह जानकारी उनके नामांकन में दी गई है। चौधरी अब 59 वर्ष के हैं। 2016 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से दसवीं पास की।

03/04/2024

परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी डमी बनकर देने वाला सरकारी टीचर गिरफ्तार. आरोपी रोशन मीणा वर्ष 2018 में एसआई मनीष मीणा के लिए न केवल परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा, बल्कि आरपीएससी में इंटरव्यू में भी बैठा था।

जालोर की तरक्की के लिए 4 अप्रैल को नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत• पूर्व सीएम अशोक गहलोत स्टेडियम ग्राउंड ...
03/04/2024

जालोर की तरक्की के लिए 4 अप्रैल को नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत

• पूर्व सीएम अशोक गहलोत स्टेडियम ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे
• वैभव ने सांचौर विधानसभा क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों में किया जनसंपर्क
जालोर
जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत गुरुवार, 4 अप्रैल सुबह 10 बजे अपना नामांकन दर्ज करेंगे। इस अवसर पर जालोर के पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम ग्राउंड में नामांकन सभा का आयोजन होगा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित इस सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, भीनमाल विधायक समरजीत सिंह, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, रेवदर विधायक मोतीराम कोली शामिल होंगे। इनके अलावा सुखराम बिश्नोई, संयम लोढ़ा, रमीला मेघवाल, सरोज चौधरी, लीलाराम गरासिया, पुखराज पाराशर, भंवरलाल मेघवाल, आनंद जोशी, हेम सिंह शेखावत, उम सिंह चांदराई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। नामांकन सभा में शामिल होने के लिए जालोर लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण स्टेडियम पहुंचेंगे।

20 से अधिक गांवों के लोगों से किया संवाद, जानी समस्याएं
इससे पहले बुधवार को वैभव गहलोत ने सांचौर विधानसभा के होथीगांव, शिवपुरा, डेडवा, पथमेड़ा, गोलासन, पीर की जाल सहित 20 से अधिक गांवों के लोगों से संवाद किया। वैभव ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह सांचौर जिले के लोगों के हर सुख-दुख में साथ खड़े नजर आएंगे। वैभव पथमेड़ा स्थित विश्व की सबसे बड़ी गौशाला श्री गोधाम महातीर्थ आनंदवन पहुंचे और वहां गो पूज़न कर प्रसादी ग्रहण की। यहां गौ शरण नंदरामदास महाराज ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

26 अप्रैल को भाजपा को सबक सिखा देगी जालोर की जनता
वैभव ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला घोषित किया। यहां जिला अस्पताल, फूड पार्क, ट्रोमा सेंटर, 5 कॉलेज बनवाने के काम किए, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि लोगों में भाजपा को लेकर काफी नाराजगी है और आने वाले 26 अप्रैल को यहां की जनता भाजपा को सबक सिखा देगी।

जालोर जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने रविवार को सायंकाल शीतला माता मेला स्थल पर ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से मेले का शुभारंभ किय...
31/03/2024

जालोर जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने रविवार को सायंकाल शीतला माता मेला स्थल पर ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से मेले का शुभारंभ किया।
जिला मुख्यालय पर सिरे मंदिर रोड़ पर शीतला सप्तमी पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले शीतला माता मेले का रविवार को सायंकाल ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया।

जालोर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य। पुलिस अधिकारी द्वारा कस्बा भीनमाल में गश्त के दौरान मिले लावारिस बैग को उसके मालिक को ...
30/03/2024

जालोर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य। पुलिस अधिकारी द्वारा कस्बा भीनमाल में गश्त के दौरान मिले लावारिस बैग को उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया ईमानदारी का परिचय ।

बैग में मिले सोने-चांदी के करीबन 1 लाख रूपये के आभुषण व नकद 1000 रूपये...

मंजू मेघवाल की कांग्रेस में वापसी. विधानसभा चुनाव में 6 वर्ष के लिए निष्कासन का आदेश को किया निरस्त। 3 अप्रैल को पूर्व म...
30/03/2024

मंजू मेघवाल की कांग्रेस में वापसी. विधानसभा चुनाव में 6 वर्ष के लिए निष्कासन का आदेश को किया निरस्त। 3 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजदूगी में होगा कार्यक्रम।

30/03/2024

देवजी पटेल का टिकट कटने से दुःख हुआ : सुखराम बिश्नोई

26/03/2024
24/03/2024

मंत्री सुखराम बिश्नोई बोले हम एक एक कों वैभव गहलोत होना पड़ेगा

Address

Jalore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jalore Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jalore Live:

Share

Our Story

Jalore Live is fastest growing Hindi News Media Website which update news and information related to Jalore.