JOHAR TIMES

JOHAR TIMES Hindi & Sadri News and entertainment
( For business & sponsorship [email protected] )
(1)

22/08/2025

22/08/2025

⭕"लाख टाकर लक्ष्मी लाभ" मंच में विजेता बनी उदलाबाड़ी के प्रीति मिंज

21/08/2025

⭕गजोलडूबा तिस्ता पुल जल्द होगा आम जनता के लिए खुला

21/08/2025

⭕"लाख टाकर लक्ष्मी लाभ मंच" में पहुंची थी उदलाबाड़ी के प्रीति मिंज

20/08/2025

⭕अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा मदारीहाट ब्लॉक में चाय श्रमिकों की गेट मीटिंग

अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा थाना अंतर्गत बीरपाड़ा चाय बागान के डिवीजन टुकड़ा जटेश्वर में चाय श्रमिकों की एक गेट मीटिंग आयोजित की गई।
इस बैठक में श्रमिकों ने अपने विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही, श्रमिकों के अधिकार, कामकाज की स्थिति और बकाया मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गई।

20/08/2025

⭕नेपुचापुर में आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ।

⭕एन.एच-10 की समस्या पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद राजू बिष्टानई दिल्ली, 20 अगस्त 2025दार्जिलिंग के सांसद ...
20/08/2025

⭕एन.एच-10 की समस्या पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद राजू बिष्टा

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2025

दार्जिलिंग के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्टा ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (एनएच-10) की जमीनी स्थिति से अवगत कराया और अपनी विस्तृत क्षेत्रीय दौरे की रिपोर्ट सौंपी।

सांसद बिष्टा ने बताया कि वर्ष 2023 की बाढ़ के बाद से तीस्ता नदी ने अपना मार्ग बदल लिया है, जिससे दाहिने किनारे पर स्थित एनएच-10 को लगातार कटाव और भूस्खलन का सामना करना पड़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से डी-सिल्टिंग का कार्य तत्काल आवश्यक हो गया है। खड़ी ढलानों और सक्रिय भूस्खलनों के कारण सड़क कटिंग बेहद जोखिमपूर्ण हो गई है। मानसून के दौरान एनएच-10 दो सप्ताह से अधिक समय तक बंद रहने से स्थानीय लोगों, पर्यटकों और व्यवसायों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि यद्यपि एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन क्षति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों, कुशल मानवबल, भारी मशीनरी और भूस्खलन-प्रतिरोधी सामग्री की आवश्यकता है। सांसद ने जीआईएस और रिमोट सेंसिंग तकनीक से वास्तविक समय में निगरानी और लैंडस्लाइड मैपिंग करने का भी सुझाव दिया।

राजू बिष्टा ने विशेष रूप से एनएचआईडीसीएल, आईआरकॉन, एनएचपीसी, बीआरओ, ब्रह्मपुत्र बोर्ड जैसी एजेंसियों के बीच मजबूत तालमेल की मांग की और पश्चिम बंगाल सरकार, सिक्किम सरकार, एनडीआरएफ, जीएसआई, जन प्रतिनिधियों व विशेषज्ञ अभियंताओं-भूवैज्ञानिकों के साथ संयुक्त बैठक बुलाने पर बल दिया, ताकि एनएच-10 और तीस्ता बेसिन के लिए एकीकृत एवं दीर्घकालिक योजना बनाई जा सके।

उन्होंने कहा कि दीर्घकाल में सड़क का पुनःसंरेखण (realignment) और ऊँचे पुलनुमा मार्ग (elevated stretch) तैयार करने पर विचार होना चाहिए।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों और एनएचआईडीसीएल प्रतिनिधियों को केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने तत्काल उच्चस्तरीय टीम गठित कर एनएच-10 का दौरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क की स्थायी और त्वरित मरम्मत के लिए सभी विकल्पों जैसे—सड़क पुनःसंरेखण, ऊँचे राजमार्ग गलियारे, वायाडक्ट्स और सुरंग निर्माण—पर युद्धस्तर पर विचार किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को एनएच-10 के लिए तुरंत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (PMC) नियुक्त करने का आदेश भी दिया।

20/08/2025

⭕पश्चिम बंगाल चाय मजदूर समिति ने भारतीय महिला आयोग को सौंपा ज्ञापन

20/08/2025

⭕बिरपाड़ा मदारीहाट ब्लॉक के गेरगेन्दा नदी तट पर करम पूजा विसर्जन समिति की बैठक संपन्न

Address

Jalpaiguri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JOHAR TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JOHAR TIMES:

Share