03/08/2025
कन्नौज ब्रेकिंग - जंग का मैदान बना गेस्ट हाउस। जेवर बदलने और दहेज उत्पीड़न के मामले में गेस्ट हाउस में हो रही थी पंचायत। पंचायत के दौरान विवाहिता के भाई पर वर पक्ष ने किया हमला। हमला होते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर हुये हमलावर। जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोहल मीडिया पर हुआ वायरल। छिबरामऊ के शाहजहांपुर स्थित एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा वायरल वीडियो। इटावा के ऊसराहार कि शिवानी की 6 माह पहले शाहजहांपुर के प्रशांत के साथ हुई थी शादी। शिवानी ने पति व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर।