01/09/2024
जय महाभारत पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए पधाधिकारी
जय महाभारत पार्टी द्वारा आज जम्मू प्रेस क्लब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। इसको लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गई ,जिसमे पदाकारिओं को आज कार्यभार दिया गया ,जिसमें मुख्य रूप से जय महाभारत पार्टी के फाउंडर राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान अनंत विष्णु जी ने जम्मू कश्मीर चुनाव प्रभारी राजीव खोसला के द्वारा मनोज गुप्ता को जम्मू- कश्मीर राज्य का अध्यक्ष बनाया और एम सादिक मलिक को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया वहीं कुलदीप राज घई जी को जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता ,दीपक कुमार को जनरल सेक्रेटरी ,शिवकुमार गुप्ता जी को कोषाध्यक्ष ,अजय शर्मा जी को प्रांतीय अध्यक्ष ,गुलाम जिलानी खान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट बारामुला, शौकत अली ऋषि वाइस प्रेसिडेंट बारामुला ,फारूक अहमद स्टेट प्रेसिडेंट (S T) ,सतेंद्र सिंह बाली स्टेट प्रेसिडेंट अल्पसंख्यक ,अब्दुल खाली जिला अध्यक्ष गंधरवाल ,अब्दुल रेहामान लोन वाइस प्रेसिडेंट गंधरवाल, फिरदौस अहमद शेख जिला महासचिव गांदेरबल, अब्दुल रशीद पहाड़ी जिला अध्यक्ष बिलावर, महिला उपाध्यक्ष सुदर्शन जी, महासचिव शीतल शर्मा, सचिव बिंदु जी, शारदा गुप्ता सचिव नियुक्त किए गए।।इस दौरान कहा गया कि जम्मू कश्मीर की बाकी विधानसभा सीटों पर भी नामांकन करवाए जाएंगे। आज प्रेस वार्ता में मौजूद संदीप शर्मा जी सांबा से डॉ राकेश शर्मा जी सांबा से राजीव गुप्ता जी माता वैष्णो देवी कटरा से राजकुमार जी जम्मू से विपिन गुप्ता जी सभी ने जय महाभारत पार्टी को मजबूत करने के लिए आश्वासन दिया