JK Udhampur News

JK Udhampur News Call Timing: 10:30 am to 05:00 PM. Our Official Number: 9797616407
(1)

JK Udhampur News
(पहले: JK Ramnagar News)
“Sirf Naam Badla Hai, Khabrein Wahi Vishwas ke Saath”
Udhampur ki हर बड़ी खबर — आपके सबसे करीब।

DM us for Brand Promotion and Collaborations.

26/07/2025

With MLA Chenani-Ghordi Balwant Singh Mankotia

🛠️ साथ ही सल्मेह ब्रिज पर कहा – राशि मंजूर हो चुकी है, जल्द शुरू होगा निर्माण।

🎥 पूरा इंटरव्यू देखें सिर्फ पर

"सुबह-सुबह मचैल माता के दर्शन — मन को मिली शांति और आत्मा को सकून। जय मचैल वाली माँ!"
26/07/2025

"सुबह-सुबह मचैल माता के दर्शन — मन को मिली शांति और आत्मा को सकून। जय मचैल वाली माँ!"

25/07/2025

"गोल मार्केट बना ऑयल फील्ड! अब उधमपुर से निकलेगा कच्चा तेल — वो भी सीधा गटर से! 😂
(यह वीडियो सिर्फ व्यंग्यात्मक है, असल मुद्दा गटर से फैल रही गंदगी और प्रशासन की अनदेखी को दिखाना है।)

💬 इससे पहले भी कई लोकल पोर्टल्स ने इस जगह की हालत पर रिपोर्ट की, पर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
आखिरकार, हमें व्यंग्य के ज़रिए जनता की आवाज़ बनना पड़ा।
📹 वीडियो क्रेडिट: .udhampur


👉 This video is a satire made for awareness only. Not a real oil discovery. Please don't take it as real news."

25/07/2025

"ECI पर सवाल उठाना देश के लोकतंत्र पर हमला है!" – बोले BJP MLA Ranbir Singh Pathania
👉 विपक्ष की भाषा और मंशा दोनों पर उठे सवाल!

25/07/2025

2020 में किया था सच का खुलासा – अब सड़क बनी नाली!

यह वीडियो अगस्त 2020 का है, जब मैं एक समाजसेवी के रूप में क्षेत्र की समस्याएं उजागर करता था।
📍 स्थान: ब्लॉक बाउंड्री घोर्डी से सुल्लन रोड
🚧 उस समय सड़क निर्माण में घटिया काम चल रहा था – मैंने सबूतों के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी।

आज 5 साल भी नहीं बीते और वही सड़क पूरी तरह नाली में तब्दील हो चुकी है।
❓ क्या यही विकास है?
❓ किसकी जवाबदेही है ये बर्बादी?

🙏 अब जनता ही जवाब मांगेगी – इस वीडियो को शेयर करें ताकि जिम्मेदारों तक पहुंचे आवाज़!

🎥 वीडियो by Balwan Singh Thakur (2020, as Social Worker)

25/07/2025

"जय मचैल वाली माँ!
उधमपुर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था भक्तिभाव के साथ हुआ रवाना — शुरू हुई पवित्र मचैल माता यात्रा।"













रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी! 🛑💰 ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोचा📍 स्थान: डंसल, जम्मू✍️ पटवारी चुन्नी ला...
25/07/2025

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी! 🛑
💰 ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोचा

📍 स्थान: डंसल, जम्मू
✍️ पटवारी चुन्नी लाल ने मांगी थी ₹1 लाख की घूस, सौदा ₹75,000 में तय हुआ
💼 शिकायतकर्ता ने ACB को दी सूचना
🚨 ट्रैप टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
📂 ऑफिस और ससुराल में छापेमारी जारी

25/07/2025

कोई नेता आया, ना कोई अधिकारी… सिर्फ आए भगवान राम के सच्चे सेवक!
🌿 ये है जनता की शक्ति और आस्था की सच्ची तस्वीर।

🙏 वीडियो को इतना शेयर करो कि हर जिम्मेदार व्यक्ति तक ये संदेश पहुँचे!
#चबूतरा_बाजार ्रीराम

25/07/2025

"उधमपुर के चबूतरा बाज़ार में रामभक्तों ने दिखाई असली भक्ति – जब प्रशासन सोया रहा, तब भक्तों ने खुद उठाया झाड़ू!" 🙏

📍 स्थान: चबूतरा बाज़ार, उधमपुर
⚠️ ना कोई नेता आया, ना कोई अधिकारी… सिर्फ आए भगवान राम के सच्चे सेवक!
🌿 ये है जनता की शक्ति और आस्था की सच्ची तस्वीर।

🙏 वीडियो को इतना शेयर करो कि हर जिम्मेदार व्यक्ति तक ये संदेश पहुँचे!
#चबूतरा_बाजार ्रीराम #ʀᴀᴍʙʜᴀᴋᴛ

"आज से शुरू हुई माँ मचैल की पावन यात्रा… श्रद्धालुओं में उमड़ा भक्ति का सैलाब!" 🚩❤️ जय मचैल माता
25/07/2025

"आज से शुरू हुई माँ मचैल की पावन यात्रा… श्रद्धालुओं में उमड़ा भक्ति का सैलाब!" 🚩
❤️ जय मचैल माता

25/07/2025

🛑 "आस्था का अपमान: भगवान श्रीराम की मूर्ति के सामने फेंका जा रहा है कचरा!" 🛑

📍 स्थान: रामलीला ग्राउंड, चबूतरा बाज़ार

जहां एक ओर हम प्रभु श्रीराम को अपना आदर्श मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों की लापरवाही और संवेदनहीनता हमारी आस्था को गहरी ठेस पहुंचा रही है।

👉 रामलीला ग्राउंड स्थित श्रीराम जी की भव्य मूर्ति के सामने अब कचरे का अंबार लगा हुआ है।
🙏 जहां रोज़ श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाकर अपने आराध्य को नमन करते हैं, वहीं उसी स्थान पर कुछ लोग अपने घरों का कचरा मूर्ति के सामने फेंकते हैं।

यह न तो प्रशासन की गलती है और न ही किसी सरकारी व्यवस्था की —
❗ यह पूरी तरह स्थानीय नागरिकों की ज़िम्मेदारी और जागरूकता की कमी है।

📣 यह सिर्फ गंदगी नहीं, यह हमारी संस्कृति, श्रद्धा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अपमान है।

💥 हम प्रशासन से माँग करते हैं कि इस स्थान को अविलंब साफ कराया जाए और
💥 स्थानीय निवासियों से अपील करते हैं कि कृपया भगवान श्रीराम के सम्मान का ध्यान रखें।

यह चुप रहने का समय नहीं है। आवाज़ उठाइए, संस्कृति बचाइए।
⚠️ क्या यही है हमारी आस्था की सच्चाई?

---

📢 #रामका_अपमान_नहीं_सहेंगे
📢
📢
📢
📢

Address

Jammu City

Telephone

+919797616407

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK Udhampur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share