Dainik Zinda SachNews

Dainik Zinda SachNews RNI Number : JKHIN/2004/17547

17/09/2025

सुत्रो के अनुसार केवी स्कूल रामकोट की लिस्ट कल निकलने जा रही है

17/09/2025

# बिलावर तहसील के पुल की क्या हालत है आप देखें हमारा कमेंट बॉक्स खुला रहता है आप अपनी अपनी राय जरूर रखें

15/09/2025

📰 बिलावर-जम्मू मार्ग पर बस दुर्घटना, सभी यात्री सुरक्षित

आज सुबह ‘बाबा’ नामक यात्री बस बिलावर से जम्मू की ओर जा रही थी। रास्ते में छला चौक पर बस का दुर्घटनाग्रस्त होना सामने आया।
गनीमत रही कि हादसे के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई।

14/09/2025

रामलीला अपने देश भारत में ही नहीं, बल्कि बाली, जावा, श्रीलंका जैसे देशों में प्राचीनकाल से ही किसी न किसी रूप में प्रचलित रही है। रामलीला मंचन लोक-नाटक का एक रूप है। इस परंपरा की शुरुआत उत्तर भारत से हुई। इसके साक्ष्य लगभग ग्यारहवीं शताब्दी में मिलते हैं। शुरुआती दौर में रामलीला मंचन महर्षि वाल्मीकि के महाकाव्य रामायण की पौराणिक कथा पर आधारित था, लेकिन अब इसकी पटकथा गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित महाकाव्य ‘रामचरितमानस’ पर आधारित है। हर साल की तरह रामलीला के कलाकार तियारी में जोर शोर से जुटे हैं

14/09/2025

Bani # Distt Rajouri
# जमीदारों की हुई मक्की की बाजरे की फसल हुई बर्बाद बारिशों के कारण आप देखें

14/09/2025

, डीसी कठुआ, एमएलए बिलावर और एडीसी बिलावर के साथ, रामकोट के एचएसएस में केवी की अस्थायी इमारत का निरीक्षण किया और केवी प्रिंसिपल और पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता PHE, XEN पीएचई, XEN पीडीडी, और केवी प्रिंसिपल को मौके पर निर्देश दिए। उनसे जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू करने के प्रयास करने के लिए कहा गया।

13/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

13/09/2025

अगले महीने से लगने जा रही है केंद्रीय विद्यालय रामकोट में कक्षाएं डीसी कठुआ राजेश शर्मा जी ने केन्द्रीय विद्यालय रामकोट की इमारत का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन दिया इस मौके पर एडीसी बिलावर एडीसी कठुआ तहसीलदार रामकोट विधायक बिलावर पंडित सतीश शर्मा प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय जेईई एईई एक्सएन लोक निर्माण विभाग सभी उपस्थित थे

13/09/2025

# जिला कठुआ के चन्द्रध गांव में प्राकृतिक आपदा से करोड़ों का नुकसान
नहीं ली किसी ने सुध! परिवार ने लगाई मदद की गुहार

13/09/2025

# प्राकृतिक आपदा में आई विनाशकारी स्थिति इसका आकलन करने के लिए अपने पहाड़ी क्षेत्र क्षेत्र के अंदर विनाश की लीला को देखने से दिल दहल उठा लोगों के सैकड़ो घर तबाह हो चुके हैं फसलें बर्बाद हो चुकी हैं देखकर मन जो है बड़ा व्यथित होता है और कष्ट भी होता है लेकिन फिर वही ईश्वर से प्रार्थना की अब इसी लीला को समाप्त करिए प्रभु और लोगों को जीने की एक राह दिखाइए प्रशासन शासन आपके साथ खड़ा है यह भरोसा मैंने अपने लोगों को दिया हम सदैव आपके साथ खड़े हैं और जो भी संभव होगा वह सारी सहायता आप सबको उपलब्ध करवाई जाएगी हमारे साथ विलावर सुरेंद्र सिंह Baggan राज कुमार ज, PWD विशाल सिंह , PWD, PMGSY, जिला उपाध्यक्ष अमरीक सिंह , मंडल प्रधान लोकेश सुवरिया , सरपंच हंसराज , सरपंच कुलदीप और अन्य विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
BJP Jammu & Kashmir

13/09/2025

Address

Jammu

Telephone

+917889467774

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Zinda SachNews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Zinda SachNews:

Share