18/09/2025
भारी बारिश,भूस्खलन,बाढ़ और बादल फटने से प्रभावित पहाड़ी इलाकों के ग्रामीणों को मौजूदा समय में पेश आ रही परेशानीयों को जानने के लिए लगातार दौरे कर रहे पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह ने आज बसोली,धार महानपुर, में पहुंचे,यहां पर उन्होंने दूरदराज के विभिन्न गांवों में पैदल पहुंचकर ग्रामीणों को पेश आ रही कई तरह की समस्याओं को करीब से देखा और उनके जल्द समाधान के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि बारिश,बाढ़ भूस्खलन और बादल फटने से जिला कठुआ के पहाड़ी इलाके भी इस बार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।