24/06/2025
नायब तहसीलदार की भर्ती में उर्दू को शामिल किए जाने के बाद जम्मू में लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं आज कठुआ के हरिपुर मोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और बॉर्डर के युवाओं द्वारा उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए जिनमें भाजपा कठुआ के जनरल सेक्रेटरी श्री गगन सिंह जी, हरिपुर पंचायत के सरपंच और पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रवि कुमार जी, युवा नेता मनमोहन पनगोत्रा जी और भाजपा की जानी-मानी नेता कुमारी बहन आशा देवी भी शामिल थीं, इस उग्र प्रदर्शन में बॉर्डर के युवाओं ने यूटी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वह जल्दी से जल्दी जम्मू के साथ भेदभाव को बंद करें और उनकी मांगे पूरी करें नहीं तो आने वाले समय में यह प्रदर्शन और भी उग्र हो सकता है