JAMMU TIMES

JAMMU TIMES JAMMU TIMES NEWS
(2)

         निवासी वंशिका D/O प्रकाश सिंह की बीती रात रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर...
09/10/2025




निवासी वंशिका D/O प्रकाश सिंह की बीती रात रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।
#ईश्वर_वंशिका_की_आत्मा_को_शांति_दे और परिवार को यह गहरा दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
अंतिम संस्कार ोपहर_3बजे_मानसर_श्मशान_घाट में किया जाएगा।
🙏 ओम् शांति 🙏

09/10/2025

में जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर लोग आगे ही परेशान हैं और ऊपर से की यह बात सुनकर क्या कहेंगे आप लोग....??? पिछले दिनों भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था ll

07/10/2025

रात को एम्बुलेंस का रास्ता रोक रहा कार चालक , एम्बुलेंस में एक मरीज था कार नम्बर Jk02 BP 2401 किसी भी एम्बुलेंस का रास्ता रोकना और उसको तंग करने की कोशिश,

मानसर सड़क अभी पूरी तरह से बंद है।
07/10/2025

मानसर सड़क अभी पूरी तरह से बंद है।

सांबा मानसर रोड closed jamora फ्रेश लैंड स्लाइडिंग all पेसेजंर व्हीकल्स नॉट अलाउड n̤e̤w̤ ṳp̤d̤a̤t̤e̤
07/10/2025

सांबा मानसर रोड closed jamora फ्रेश लैंड स्लाइडिंग all पेसेजंर व्हीकल्स नॉट अलाउड n̤e̤w̤ ṳp̤d̤a̤t̤e̤

साहिब बंदगी के संत सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज राँजड़ी, जम्मू में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा से संगत को निहा...
06/10/2025

साहिब बंदगी के संत सद्गुरु श्री मधुपरमहंस जी महाराज ने आज राँजड़ी, जम्मू में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा से संगत को निहाल करते हुए कहा कि सभी धर्म शास्त्र बोल रहे हैं कि संसार सागर से पार होने के लिए गुरु करना बहुत जरूरी है। इसकी प्रासंगिकता जाननी होगी। रामायण में गोस्वामी जी कह रहे हैं कि चाहे कोई ब्रह्मा, विष्णु, महेश के समान ही क्यों न हो, संसार सागर से पार नहीं हो सकता है।
राम जी आए तो वशिष्ठ जी को गुरु किया। कृष्ण जी आए तो दुर्वासा जी को गुरु किया। फिर कौन लोग हैं, जो कह रहे हैं कि गुरु की जरूरत नहीं है।
योगावशिष्ठ महारामायण में वशिष्ठ जी ने राम जी ने पूछा कि यह संसार बहुत दुखमय है। वशिष्ठ ज ने कहा कि हे राम, किस संसार की बात कर रहे हो, संसार कभी हुआ ही नहीं है। यह तुम्हारे चित्त की कलना है। तुम अपने चित्त का निरोध करो तो संसार खत्म है। यह चित्त मन का रूप है। इसी से याद है कि फलानी मेरी माँ है, फलाना मेरा बाप है, फलाना मेरा भाई है। यही माया है।
साहिब जी ने कहा कि मन और आत्मा को समझना ही आध्यात्म है। आजकल अध्यात्म खत्म हो गया है। जंगलों में जाना, पहाड़ों में घूमना आदि अध्यात्म नहीं है। चार डुबकियाँ लगाना अध्यात्म नहीं है। चार किताबें पढ़ना अध्यात्म नहीं है। अध्यातम यह है कि हम अपनी आत्मा को जानें कि कैसी है, कैसे बंधी है। कौन बाँधा है। मन को समझें। यह सब सद्गुरु के नाम की ताकत से सहज में मिल जायेगा।

मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले तीन हमलावर गिरफ्तार
06/10/2025

मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले तीन हमलावर गिरफ्तार

 # Big update
06/10/2025

# Big update

05/10/2025

छल्ला वाइन शॉप के सेलमैन मनजीत सिंह व शुभम गुप्ता ने किया मीडियाकर्मी पर हमला, मामला दर्ज
, छल्ला वाइन शॉप पर लोगों से एमआरपी से अधिक पैसा वसूलने का खेल लगातार जारी है।जिसकी शिकायत मिलने पर एक्सप्लोर न्यूज़ पोर्टल के मीडियाकर्मी तरुण गुप्ता अपने अन्य सहयोगियों के साथ कवरेज करने मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ओवरचार्जिंग का स्टिंग ऑपरेशन भी पूरा कर लिया था। लेकिन जब वाइन शॉप के सेलमैन मनजीत सिंह को इस बात का पता चला तो वह शुभम गुप्ता के साथ मिलकर मीडियाकर्मी तरुण गुप्ता की गाड़ी का पीछा करते हुए छल्ला से खून गांव तक आ पहुंचे, उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी गाड़ी मीडियाकर्मी की गाड़ी के आगे लगाई और मीडियाकर्मी तरुण गुप्ता को पीटना शुरू कर दिया। वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर निकला और मजालता प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचा। तरुण गुप्ता ने बताया कि उसपर 5 से 6 लोगों ने हमला किया है जिसमें एक मनजीत सिंह तथा दूसरा शुभम गुप्ता शामिल है बाकियों को वह नहीं जानता था। वहीं जब इस बारे में थाना प्रभारी मजालता अब्दुल सत्तार चौधरी से बात की गई तो उनका कहना था कि मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया गया है।

05/10/2025

तहसील # MAJALTA के गांव के # शहीद सूबेदार सुखदेव सिंह जी की याद में उनकी मूर्ति को स्मारक के रूप में स्थापित किया गया । इससे गांव पीयूनी के लोग हमेशा उनके संघर्ष पूर्ण जीवन को याद रखेंगे और यह मूर्ति स्मारक हमेशा सबकी प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

04/10/2025

VIRAL VIDEO

Address

Jammu
Jammu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAMMU TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAMMU TIMES:

Share