JAMMU TIMES

JAMMU TIMES JAMMU TIMES NEWS
(2)

30/12/2025

एक झलक Tirupati Convent School Thalora Manwal की।
जिसमें शिक्षा के साथ साथ अतिरिक्त शिक्षा/ Co-curricular activities के माध्यम से बच्चों को अनुशासन एवं संस्कार भी दिए जाते हैं। स्कूल सुसज्जित है आधुनिक शिक्षा के सभी उपकरणों एवं रणनीतियां से जहां होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास ।

ॐ शांति ॐअत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि पयाम मनवाल निवासी अंचल सिंह तरहाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती वीना देवी का...
30/12/2025

ॐ शांति ॐ
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि पयाम मनवाल निवासी अंचल सिंह तरहाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती वीना देवी का आज प्रातः लगभग 3 बजे स्वर्गवास हो गया। वे इस नश्वर संसार को छोड़कर प्रभु चरणों में विलीन हो गई हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस अपार दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें।
दिवंगत श्रीमती वीना देवी जी का अंतिम संस्कार आज 30/12/2025 को दोपहर 1:00 बजे, श्मशान घाट मनवाल मट में किया जाएगा। जो भी श्रद्धालु उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे 12:30 बजे तक पहुँचें।
ॐ शांति ॐ

29/12/2025

जम्मू ने ओढ़ी कोहरे की चादर ।

27/12/2025

चिनैनी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुद में गुरु पर्व के मौके पर गुरूद्वारा में 25 दिसंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया गया जो शनिवार को सम्पन्न हुआ, इस दौरान कीर्तन का आयोजन भी हुआ और भंडारा भी लगाया गया जिसमें लोगों ने भढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

राजकीय पॉलिटेक्निक रियासी में प्रथम कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित   रियासी: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रियासी में आज पहली ...
27/12/2025

राजकीय पॉलिटेक्निक रियासी में प्रथम कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
रियासी: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रियासी में आज पहली बार कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पॉलिटेक्निक से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा। यह प्रथम प्लेसमेंट ड्राइव विंड वर्ल्ड (इंडिया) लिमिटेड, मुंबई द्वारा आयोजित की गई।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शाखाओं के डिप्लोमा विद्यार्थियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र स्थित कंपनी के संयंत्रों में नियुक्ति के लिए आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं से 40 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य ई. अरुण बंगोत्रा के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने विंड वर्ल्ड (इंडिया) लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को उद्योग जगत से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल, अनुशासन एवं पेशेवर दक्षता विकसित करने पर बल दिया ताकि वे उद्योग की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें। साथ ही उन्होंने उद्योग–शैक्षणिक संस्थान सहभागिता को विद्यार्थियों के करियर निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

विंड वर्ल्ड (इंडिया) लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (एचआर) श्री विश्वास महाजन ने विद्यार्थियों को प्री-प्लेसमेंट वार्ता के माध्यम से कंपनी की कार्य संस्कृति, प्रोफाइल एवं चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात लिखित परीक्षा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किए गए। कंपनी के श्री नितिन जैन (टीएसएम) एवं श्री सियाराम वर्मा (तकनीकी प्रशिक्षक) ने भी विद्यार्थियों को उद्योग की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया तथा भविष्य में मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की व्यवस्थाएँ कॉलेज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा की गईं, जिनमें श्री हिमांशु बक्शी, श्री अजय डोगरा, श्री सुनील कुमार, श्री परशोत्तम लाल, सुश्री वंदना एवं सुश्री आयुषी शामिल रहे। कार्यक्रम में सुश्री ईशा, सुश्री मीनाक्षी, सुश्री वीणा, श्री परशोत्तम एवं श्री अनिल सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

27/12/2025

video Shallu Khajuria Om Shakti was attacked in Gole market by some boys who are seen in this video.

🚩 हिंदू सम्मेलन 🚩🕉️ जय श्री राम 🕉️सादर नमस्कार,हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष एवं गौरव की अनुभूति हो रही है कि हिंदू समाज...
26/12/2025

🚩 हिंदू सम्मेलन 🚩
🕉️ जय श्री राम 🕉️

सादर नमस्कार,

हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष एवं गौरव की अनुभूति हो रही है कि हिंदू समाज की एकता, अखंडता एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस पावन अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति न केवल हमारे लिए सम्मान की बात होगी, बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता को भी नई दिशा और शक्ति प्रदान करेगी।

दिनांक: 28/12/2025
📍 स्थान: नीलम पैलेस मनवाल
⏰ समय: __11__बजे__

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सपरिवार पधारकर हिंदू समाज की एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें तथा इस सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाएँ।

सादर,
🙏 आयोजक
समस्त हिंदू समाज

26/12/2025

Traffic DTI Vikram Singh ने Nud Higher Secondary school के छात्रों को नियमों का पाठ पढ़ाया। Traffic Rulesके प्रति जागरूक किया

    POST      # Manooj Raina*Jammu Police, South Zone Arrests Drug Peddler; Heroin-Like Substance Recovered by Police Po...
26/12/2025

POST

# Manooj Raina
*Jammu Police, South Zone Arrests Drug Peddler; Heroin-Like Substance Recovered by Police Post Gadigarh*

Jammu,
December 25, 2025:

In a continued crackdown against drug trafficking, Jammu Police, South Zone achieved another success by arresting a drug peddler and recovering heroin-like substance from his possession.

During naka checking, the police party of Police Post Gadigarh apprehended *Harjinder Singh @ Kaka S/o Jagir Singh R/o Chak Jandr, Arnia, R.S. Pura, A/P TCP Kharian, District Jammu,* at Lower Gadigarh, within the jurisdiction of Police Post Gadigarh, Jammu.

During search, 7.25 grams of heroin-like substance along with a weighing machine were recovered from his possession.

In this regard, FIR No. 245/2025 under Sections 8/21/22/27(A) NDPS Act has been registered at Police Station Satwari, and further investigation is underway to ascertain the source and forward/backward linkages.

Jammu Police reiterates its commitment to a zero-tolerance policy against the drug menace and appeals to the general public to cooperate and share any information related to drug trafficking with police for a drug-free society.

25/12/2025

Nine Participants from Tirupati Convent School Thalora Manwal, become Nine Champions of 7th UT/State Karate Championship held at Jammu recently.
The school has won 4 Gold Medals, 2 Silver Medals and 3 Bronze Medals.

ॐ शांति ॐबड़े दुखी हृदय से आपको बता रहे है कि  #बट्टल मोड के रहने वाले दलेल सिंह उर्फ देल्लू जी आज इस दुनिया में नहीं रह...
25/12/2025

ॐ शांति ॐ
बड़े दुखी हृदय से आपको बता रहे है कि #बट्टल मोड के रहने वाले दलेल सिंह उर्फ देल्लू जी आज इस दुनिया में नहीं रहे,बता दे उनको अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई और भगवान को प्यारे हो गए।जैसे ही यह खबर बट्टल व अन्य लोगों ने सुनी उनके पैरों तले जमीन खिसक गई बता दे यह एक नेक इंसान और कल शाम को बट्टल मोड बैठे थे अचानक घर जाते रास्ते में हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद हमेशा के लिए हमसे अलविदा हो गए।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रधान करें और इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिजनों को यह सदमा सहन करने में हिम्मत प्रधान करें इनका अंतिम संस्कार आज एक बजे मानसर शमशान घाट में किया जाएगा।

Nine Participants from Tirupati Convent School Thalora Manwal, become Nine Champions of 7th UT/State Karate Championship...
24/12/2025

Nine Participants from Tirupati Convent School Thalora Manwal, become Nine Champions of 7th UT/State Karate Championship held at Jammu recently.
The school has won 4 Gold Medals, 2 Silver Medals and 3 Bronze Medals.

Address

Jammu
Jammu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAMMU TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAMMU TIMES:

Share