Daily Jammu Jottings

Daily Jammu Jottings Most Trusted and Reliable News Agency of Jammu and Kashmir Continuous publication began under founder Sh. Subash Mehra in 1996. For historical reasons.
(1)

The Jammu Jottings is an English-language Daily newspaper owned by JJ Group and edited in offices based in Jammu. Jammu Jottings is the widely circulated newspaper of J&K.

20/09/2025

महाराजा हरि सिंह जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु खोड़ में निकाली गई विशाल निमंत्रण रैली।

20/09/2025

राजपूत और सिख समुदाय के युवाओं ने अपनी गलती स्वीकार कर एक-दूसरे से मांगी माफ़ी, मामला आपसी सहमति से सुलझा।

19/09/2025

राज्य कार्यालय, जम्मू द्वारा दिनांक 18.09.2025 को “कुम्हार सशक्तिकरण योजना जागरूकता शिविर” का आयोजन भारत-पाकिस्तान सीमांत गाँव – लडोर, पंचायत- फलोरा नागबानी, तहसील- मढ़, जिला-जम्मू में किया गयाI कार्यक्रम में राज्य कार्यालय, जम्मू, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, भारत सरकार के अधिकारियों ने ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामवासियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और बताया कि यह आयोजन ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है I जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अथिति सरपंच महोदया, श्रीमती वंदना कुमारी, पंचायत- फलोरा नागबानी, तहसील- मढ़ विधानसभा क्षेत्र जी भी उपस्थित थी जिनके साथ अन्य माननीय पंच गणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की , जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए, उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे केवीआईसी ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने के लिए 35% सब्सिडी के साथ मार्जिनमनी के साथ 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं के माध्यम से उद्यमशीलता की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने ग्रामीण उत्पादों के विपणन में केवीआईसी के प्रयासों को भी रेखांकित किया, जिससे कारीगरों को बड़े बाजार आधारों से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय श्री अभय सिंह, कार्यकारी ग्रामोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार ने ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन, कुंभकार सशक्तिकरण, दोना पत्तल मशीन, पेपर मेकिंग मशीन, फुटवियर मेकिंग मशीन, बी-बॉक्स, प्लंबर टूलकिट, बैम्बू टूलकिट, इलेक्ट्रिशियन टूलकिट, एसी रिपेयर टूलकिट और कच्ची घानी तेल मशीन सेट जैसे उपकरणों से संबंधित उद्योगों के लाभों और आर्थिक संभावना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय श्री मुकेश पटले, कार्यकारी ग्रामोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार ने पीएमईजीपी (PMEGP) “प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” (Prime Minister's Employment Generation Programme) का विस्तार से समझाया कि यह भारत सरकार की एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना है, जिसे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) द्वारा शुरू किया गया है। लाभार्थियों को परियोजना लागत का एक निश्चित प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में मिलता है, जिसकी दर सामान्य श्रेणी के लिए 15-25% और विशेष श्रेणियों (जैसे SC/ST/महिलाएं) के लिए 25-35% तक हो सकती है।
कार्यक्रम में माननीय उपस्थित श्री अक्षय भट्ट, कार्यकारी खादी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार ने खादी महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी लाभार्थियों को खादी प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिसमें उन्होंने देश की समृद्ध परंपरा 'खादी' के उपयोग एवं प्रचार-प्रसार हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान खादी यात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की ग्रामीण माताओं एवं बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती श्रुतिका शर्मा , ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में खादी की वर्तमान योजनाओं की जानकारी साझा की तथा अधिकाधिक लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
कार्यक्रम में श्री प्रभदयाल पंच, श्रीमती विजय कुमारी पंच, श्री सुभाष शर्मा पंच, श्री चैन सिंह नायब सरपंच, श्री अनिल कुमार आयोजक एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के श्री नरेश कुमार सैनी एमटीयस और ग्रामीण लाभार्थी 225 की संख्या, में माताएँ, भाई और बहने आदि सम्मिलित हुएI

17/09/2025

"प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला अखनूर द्वारा कामेश्वर मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर।
रक्तदान है महादान – आइए, जीवन बचाने की इस पुण्य पहल से जुड़ें। 🩸🇮🇳

🙏 "jk Times के माननीय Editor-in-Chief श्री अतुल सुदान जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🎉🎂 Daily Jammu Jottings की औ...
17/09/2025

🙏 "jk Times के माननीय Editor-in-Chief श्री अतुल सुदान जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏

🎉🎂 Daily Jammu Jottings की और से आपके जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर, हम ईश्वर से यही प्रधान करते हैं कि माँ भगवती का आशीर्वाद सदैव आपके साथ बना रहे।
आपका जीवन सदा स्वस्थ, सफल और समृद्धि से परिपूर्ण रहे।
आपकी पत्रकारिता की सेवा यूँ ही समाज को दिशा देती रहे और आप हर दिन नई ऊँचाइयों को छूते रहें।

17/09/2025

|| Governor Raj was better than today’s government, fruit grower today at Prucho Pulwama Fruit Mandi.

15/09/2025

Rebel Shraddha Nand Pati ने Mehraj Malik के हक़ में दिया बड़ा बयान ! आज Jammu पहुँच रहे हैं Mehraj Malik की मदद के लिए

14/09/2025

महाराजा हरि सिंह जयंती की तैयारियों को लेकर युवा राजपूत सभा की विशेष बैठक आयोजित।

13/09/2025

The then DC’s 2021 Order for Tehsildar Office Defied, Red Pen Entries in Girdawari Ignored as 8-10 Kanal Prime State Land Becomes Residential/Commercial Hub; Public Demands Probe into Patwari-Land Grabber Nexus A shocking scandal has erupted in Chowadi, where 8 to 10 Kanals of prime State Land, sp...

DC Doda Reviews Essential Services and Road Connectivity in Doda-ThathriDoda, September 12:In light of the recent disrup...
12/09/2025

DC Doda Reviews Essential Services and Road Connectivity in Doda-Thathri

Doda, September 12:
In light of the recent disruptions caused by landslides in the region, Deputy Commissioner Doda, Harvinder Singh, conducted a field visit to review the availability of essential services and assess road and power infrastructure in the Doda-Thathri area.

The Deputy Commissioner first visited Doda market, where a two-hour relaxation period was allowed for the public to procure essential supplies. During his visit, he interacted with members of the Market Association and local residents, assuring them that their concerns and requirements would be addressed on priority.

Later, the Deputy Commissioner visited Kandhote in Thathri Subdivision to inspect the damage caused to National Highway-244 and power infrastructure due to recent massive landslides. Col (Retd) Ajay Thakur, General Manager of NHIDCL, briefed the DC on ongoing restoration efforts. He assured that the affected highway stretch would soon be made roadworthy to facilitate the movement of essential supplies and restore normalcy.

DC Doda also reviewed the supply chain mechanism to ensure the uninterrupted transit of essential commodities to Kishtwar District, as well as the Thathri and Gandoh subdivisions. The primary objective of the visit was to expedite the restoration of connectivity and power infrastructure while maintaining steady supply lines and enabling safe movement for the public.

The Deputy Commissioner was accompanied by Additional Deputy Commissioner Doda, Anil Thakur, and Sub-Divisional Magistrate Thathri, Sheetal Sharma.

11/09/2025

HRDS India Inks MoU with J&K Admin to Build Free, Modern 3-Bedroom Houses; Comprehensive Support Includes Life Insurance, Health Check-ups, Digital Connectivity, and Government Scheme Awareness Driven by the vision of Lieutenant Governor Manoj Sinha, the J&K administration has partnered with High-ra...

06/09/2025

अखनूर में जिया पोता घाट पर धूमधाम से गणपति विसर्जन ,
डोल-नगाड़ों की गूँज के बीच भक्तों ने नाचते-गाते उत्सव मनाया

Address

Plot No 77, Lower Roop Nagar Sharika Vihar Behind JDA Flats
Jammu
180013

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Jammu Jottings posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily Jammu Jottings:

Share