14/07/2025
प्रेस विज्ञप्ति 14-07-2025 ऊधमपुर बसन्तगड़ के पहलवान बिनिया अमीन का अमेरिका में हुई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर ऊधमपुर में हुआ नागरिक अभिनंदन।
ऊधमपुर ज़िला की रामनगर तहसील के दूर दराज इलाके बसन्तगड़ में जन्मे पहलवान बिनिया अमीन पहलवान द्वारा अमेरिका में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एन्ड फायर गेम्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर ऊधमपुर में बॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी व खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वाले स्वर्ण सिंह राठौर व ऊधमपुर के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वर्ण सिंह के जखैनी स्तिथ कार्यलय में भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर बिनिया अमीन पहलवान को माता की चुन्नियों व फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया व एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए बिनिया अमीन पहलवान ने अपने पहलवानी के सफर पर बोलते हुए कहा कि लगभग बीस साल से वह पहलवानी कर रहें हैं और वह जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है। बिनिया ने बताया कि ऊधमपुर में और देश के अन्य हिस्सों में लड़े कुश्ती की कई प्रतियोगितायों में मिले कड़े मुकाबलों के कारण ही आज वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।बिनिया ने बताया कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए स्वर्ण सिंह राठौर का हर कदम पर भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए ईवह स्वर्ण सिंह का आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर स्वर्ण सिंह राठौर ने ऊधमपुर जिला के लोगो को मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऊधमपुर के लोगो के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि हमारे जिला के दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्र बसन्तगड़ की एक साधारण से परिवार में जन्मे बिनिया अमीन पहलवान ने अमेरिका में हुए मुकाबले में गोल्ड मेडल लाकर केवल देश में ही नही बल्कि पूरे विश्व मे ऊधमपुर का नाम रोशन किया है।उन्होंने सभी युवाओं को से अपील करते हुए कहा कि वह बिनिया से प्रेरणा लें और खेलो से जुड़कर अपना भविष्य सवारें और नशों से दूर रहे।उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर पर तो खेलों को बढ़ावा देने का यथा संभव प्रयास कर रहे हैं और प्रशासन से भी मांग करते हैं कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में टक्कर देने के लिए अत्यंत आधुनिक स्टेडियम की आवश्यकता है जिसे प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर देखना चाहिए ताकि हमारे पहलवान मिट्टी के साथ साथ मैट वाले अखाड़ों की कुश्तियों में भी दक्षता प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर राज कुमार बुच्चा, जीवन शर्मा,लाली चन्देल, सुशील सेठी,रमेश शर्मा,आकाशदीप, हरमुकुंद सिंह,गौरव शर्मा, साहिल शर्मा,अंकित शर्मा, बबलू शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।