09/07/2025
A rally was organised of Numberdars & Chowkidars at Akhnoor, Distt.Jammu by Com . Babu Ram Sharma,President, All J&K Low Paid Govt.Employees Federation, Teh.Akhnoor.They demanded the status of Chowkidars should be equal ant to Class Four Employees.
दिनांक 8 जुलाई 2025 को अखनूर में जिया पोता घाट पर नंबरदारों व चौकीदारों को आ रही परेशानियों पर विचार विमर्श के लिए अल्प वेतन भोगी कर्मचारी संगठन अखनूर ईकाई के अध्यक्ष बाबू राम शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें खौड खड़ा बल्ली चौकीचौरा परगबाल व अखनूर तहसील के नंबरदारों व चौकीदारों के पदाधिकारियों ने भाग लिया सभा को संबोधित करते हुए अल्प वेतन भोगी संगठन अखनूर ईकाई के अध्यक्ष श्री बाबू राम शर्मा ने मंहगाई को मध्य नजर रखते हुए सरकार से नंबरदारों का मानदेय बढ़ाने ब चौकीदारों को क्लास चार का दर्जा दिया जाने की मांग की
और जब तक चौकीदारों को क्लास चार का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक नंबरदारों के साथ इनका भी मानदेय बढ़ाया जाए
जो मंहगाई को मध्य नजर रखते हुए नंबरदारों का कम से कम 21000 रुपए और चौकीदारों का 20000 रूपए किया जाए इसके इलावा चौकीदारों को जूते टार्च छाता व बर्दी की सिलाई मुहाया की जाए सभा को अन्य सम्बंधित करने बालों में नंबरदार प्रांतिय अध्यक्ष बिंद्रावन प्रांतिय चौकीदार अध्यक्ष ठाकर दास राजिंदर सिंह बकील सिंह उदय चंद ब दर्शन लाल सामिल थे।