Jharkhand update

Jharkhand update मुहिम एक कदम सवाक्षता की ओर।
Bringing you the latest and most reliable updates from Jharkhand, Bihar, India, and around the world.

Stay informed with real-time news, politics, events, and more. Your voice for truth and awareness!

एनकाउंटर हो गया चौपाटी रेस्टोरेंट मामले में मुख्य आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगीरांची: कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्ट...
20/10/2025

एनकाउंटर हो गया
चौपाटी रेस्टोरेंट मामले में मुख्य आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी

रांची: कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की गोली मारने वाले मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह की रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ रविवार देर रात कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू में ITBP कैंप के पास हुई। मुठभेड़ में अभिषेक सिंह को गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP राकेश रंजन ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किए थे।

पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

SSP के नेतृत्व में गठित विशेष टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अभिषेक सिंह ITBP कैंप के आसपास छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अभिषेक घायल हो गया।
पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में रांची पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुल पांच अपराधियों को गोली लग चुकी है।

#रांची

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण दीवाली से पहले रविवार  को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के करीब पहुंच गई. दिल्...
20/10/2025

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण दीवाली से पहले रविवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के करीब पहुंच गई. दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 430 रहा, इसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा. एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति और भी खराब रही, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई. गाजियाबाद में 24 घंटे का औसत AQI शनिवार को 324 रहा. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रैप 2 लागू कर दिया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से गाजा में सीजफायर कराने के बाद एक बार फिर इजरायल और हमास में जंग शुरू हो गई ...
19/10/2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से गाजा में सीजफायर कराने के बाद एक बार फिर इजरायल और हमास में जंग शुरू हो गई है. इस बीच इजरायली सेना ने रविवार (19 अक्तूबर 2025) को गाजा में एयरस्ट्राइक किया है. हालांकि अभी तक इजरायल की तरफ से इस हमले को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं किया गया है. इजरायल की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IDF ने ये हमला गाजा के राफा क्षेत्र में किया है. यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिकी ने हमास पर गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी लोगों पर हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी अच्छी नहीं रही, 224 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेल रहे रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए तो कोहली ...
19/10/2025

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी अच्छी नहीं रही, 224 दिन बाद इंटरनेशनल मैच खेल रहे रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए तो कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. कोहली को मिचेल स्टार्क ने कैच आउट कराया. इस डक पारी को कोहली के एक अनचाहे रिकॉर्ड के तौर पर याद किया जाएगा. कोहली वनडे में 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं. ये विराट कोहली की दूसरी सबसे लंबी डक पारी है. सबसे लंबी डक पारी कोहली ने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, तब वह 9 गेंद बनाकर शून्य पर आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह 8 गेंदों में शून्य बनाकर आउट हुए.

दिनांक-23.09.25 को गणेश मोहल्ला,हटिया, रॉची के हटिया स्थित दुकान पर एक व्यक्ति जो अपना नाम संतोष बताया और बोला कि मेरा र...
19/10/2025

दिनांक-23.09.25 को गणेश मोहल्ला,हटिया, रॉची के हटिया स्थित दुकान पर एक व्यक्ति जो अपना नाम संतोष बताया और बोला कि मेरा रिश्तेदार का तबियत खराब है, नगद रूपया की आवश्यकता है, खाता में मंगा देते है कैश दे दिजिएगा। तब उक्त व्यक्ति दुकानदार के खाता में 74,500/- रु मंगवाया। दुकानदार 500/- रु कमीशन के रूप में रखकर 74,000/- रु उसे नगद दे दिया। उसके बाद दिनांक-10.10.25 को उक्त दुकानदार के Axis Bank के खाते में से 74,500/- रु माईनस हो गया। बैंक से पता किया गया तो बैंक कर्मियों के द्वारा बताया गया कि खाता पर साईबर फ्रॉड का मुकदमा हो गया है। दिनांक 12.10.25 को जब व्यक्ति साईबर थाना, राँची गये तो वहाँ पता चला कि नागपुर महाराष्ट्र से लोन के नाम से फॉड हुआ है। उसके बाद दिनांक-15. 10.25 को वही लड़का जिसका नाम संतोष कुमार था, इनके दुकान पर आया और फिर से अस्पताल का प्रौब्लम बताकर कैश लेने का बात किया जो इनके Bajaj Pay के QR पर 90,000/- रु मंगाया। तब इनके द्वारा उक्त व्यक्ति से पहचान पत्र की माँग की गयी तो वह व्यक्ति घबरा गया और एक आधार कार्ड अपने मोबाईल में दिखाया। जब इनके द्वारा आधार कार्ड की जॉच की गयी तब पता चला कि उक्त व्यक्ति का आधार फर्जी है। जब इनके द्वारा इस संबंध में संतोष कुमार को बताया गया तो उसके द्वारा अपने अन्य तीन-चार सहयोगियों को बुला कर इन्हे धमकी दिया गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति के द्वारा इस संबंध में एक लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर जगरनाथपुर थाना में दर्ज किया गया। काण्ड अनुसंधान के क्रम में उक्त व्यक्ति संतोष कुमार को नेपाली कॉलोनी हटिया से आज दिनांक-17.10.25 को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया गया। तलाशी के क्रम में इनके पास से फर्जी आधार कार्ड की सच्ची प्रति एवं दो मोबाईल फोन भी बरामद किया गया।






सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान को लेकर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदेश स्तरीय का...
17/10/2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान को लेकर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो” नीति को आज भी अपनाए हुए हैं. ये दल समाज में जाति, पंथ और मजहब के आधार पर फूट डालने का काम कर रहे हैं ताकि देश की एकता और अखंडता कमजोर हो.

#

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 208 नक्सलियों ने सीएम विष्णुदेव साय के सामने सरेंडर कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डेप्य...
17/10/2025

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 208 नक्सलियों ने सीएम विष्णुदेव साय के सामने सरेंडर कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डेप्युटी सीएम विजय शर्मा के अलावा मंच पर कई सीनियर अधिकारी और सुरक्षाबल के जवान मौजूद हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच जवानों को तीन बसों में सरेंडर के बीच लाया गया। सरेंडर करने वालों में महिला नक्सलियों की संख्या ज्यादा है। वहीं, सेंट्रल कमेटी मेंबर रूपेश को स्पेशल वाहन से कार्यक्रम स्थल पर लाया गया था.

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि चाहें वो बेगूसराय हो या पूरा बिहार हो, यहां तो NDA की ...
17/10/2025

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि चाहें वो बेगूसराय हो या पूरा बिहार हो, यहां तो NDA की हवा चल रही है। NDA के साथ लोग हैं। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बिहार में सबसे ज्यादा प्यार भी रहा है और हमेशा बिहार ने उन पर अपना अधिकार भी जताया है। मैं मानता हूं कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार बिहार NDA के साथ है...

अर्जुन बिजलानी शो 'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन के विजेता बने हैं। छह फाइनलिस्ट में हुए मुकाबले में अर्जुन ने शो की ट्रॉफी...
17/10/2025

अर्जुन बिजलानी शो 'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन के विजेता बने हैं। छह फाइनलिस्ट में हुए मुकाबले में अर्जुन ने शो की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, आरुष भोला पहले रनरअप रहे। वहीं, अरबाज पटेल शो के दूसरे रनरअप रहे हैं। रियलिटी शो की शुरुआत 15 प्रतिभागियों के साथ हुई थी। शो में अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला और अरबाज पटेल तीन फाइनलिस्ट के रूप में चुने गए। इनमें से अर्जुन बिजलानी पहले सीजन के विनर बने हैं।

एसडीएम सह एसडीओ राँची, सदर श्री उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर अरगोड़ा थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की...
17/10/2025

एसडीएम सह एसडीओ राँची, सदर श्री उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर अरगोड़ा थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने ‘‘खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006’’ एवं ’’कोटपा अमेंडमेंट एक्ट 2021’’ के तहत विशेष जांच अभियान चलाया।

टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार, थाना प्रभारी अनिल तिवारी, डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट सुशांत कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे। एच.आर. कॉम्प्लेक्स, कडरू स्थित ‘इलेवन लाउंज एंड रेस्टोरेंट’ में अवैध रूप से हुक्का और तंबाकू सेवन करते पाए जाने पर 42,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने सभी होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को नियमों के सख्त पालन का निर्देश दिया।

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 30 साल से गुजरात में बीजेपी का शासन है. उन्हें भी ...
16/10/2025

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 30 साल से गुजरात में बीजेपी का शासन है. उन्हें भी अब बहुत ज़्यादा अहंकार हो गया. जिस तरह से उन्होंने किसानों का दमन शुरू किया है, गुजरात के लोग अगले चुनाव में बीजेपी को भी उखाड़ फेंकेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 👇🏼
16/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 👇🏼














Address

Jamshedpur
831007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share