Jharkhand update

Jharkhand update मुहिम एक कदम सवाक्षता की ओर।
Bringing you the latest and most reliable updates from Jharkhand, Bihar, India, and around the world.

Stay informed with real-time news, politics, events, and more. Your voice for truth and awareness!

29/07/2025

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव पर एक मौलाना द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने अखिलेश पर निशाना साधा है.

भाजपा ने अखिलेश पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगाए गए हैं और उनसे सवाल किया है कि वे राज्य की महिलाओं की सुरक्षा कैसे करेंगे.

सदन में पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा प्रहार, जानिए बड़ी बातें
29/07/2025

सदन में पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा प्रहार, जानिए बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बताया कि 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया...
29/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बताया कि 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं फोन उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने कहा कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा.

झारखंड यात्रा पर राष्ट्रपति, भारी वाहनों पर 31 जुलाई और 1 अगस्त को नो एंट्री 🚫🚛राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को झार...
29/07/2025

झारखंड यात्रा पर राष्ट्रपति, भारी वाहनों पर 31 जुलाई और 1 अगस्त को नो एंट्री 🚫🚛

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही हैं। इस दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। सुरक्षा कारणों से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

31 जुलाई को:

सुबह 08:00 बजे से रात 10:00 बजे तक (14 घंटे) भारी वाहनों की नो एंट्री

रात 03:00 बजे से VIP रूट पर सामान्य वाहनों पर भी रोक

शाम 04:00 से 07:00 बजे तक कांटाटोली, बिरसा चौक, रेडियम रोड, कचहरी चौक, HEC आदि क्षेत्रों में सामान्य वाहनों पर आंशिक प्रतिबंध

1 अगस्त को:

सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक (16 घंटे) भारी वाहनों की नो एंट्री

सुबह 07:00 से 10:00 बजे तक कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट और आम वाहनों की आवाजाही पर रोक

✈️ एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष सूचना:

31 जुलाई को 05:00 से 06:30 बजे और 1 अगस्त को 04:30 बजे तक यात्रियों को अनुमति, लेकिन पास दिखाना अनिवार्य

📍 प्रभावित मार्ग: कांटाटोली चौक, बिरसा चौक, एचईसी, कचहरी चौक, लालपुर रोड, सिरमटोली फ्लाईओवर, बूटीन रोड, धुर्वा आदि

---

#रांची_यात्रा #राष्ट्रपति_द्रौपदी_मुर्मू

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन हो गया है. उन्हें ऑफ-स्क्रीन वेंकट राज के नाम से जाना जाता थ...
19/07/2025

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन हो गया है. उन्हें ऑफ-स्क्रीन वेंकट राज के नाम से जाना जाता था. वह 53 साल के थे . हैदराबाद के एक अस्पताल में किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. पिछले कई महीनों से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें ठीक करनी की डॉक्टर्स कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके. इस खबर के बाद से इंडस्ट्री में शोक है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के 'पटक-पटक कर मारने' वाले बयान पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंन...
19/07/2025

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के 'पटक-पटक कर मारने' वाले बयान पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ''एक सांसद है वो कहता है कि वो हमें पटक पटक कर मारेगा, तू हमको मारेगा दुबे, तू मुंबई आजा, मुंबई के समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे.''MNS प्रमुख ने सवाल किया, ''क्या हुआ दुबे का? क्या कोई केस हुआ? 56 इंच की छाती लेकर तुम भी घूमो, तुम महाराष्ट्र के मालिक हो. अगर किसी ने यहां मराठी का अपमान किया तो उनके गाल और हमारे हाथ की युति जरूर होकर रहेगी.''

सांप काटे तो घबराएं नहीं, तुरंत अस्पताल पहुंचें!बरसात के मौसम में खतरा बढ़ा है। गिरिडीह जिले के सदर अस्पताल व निम्नलिखित...
19/07/2025

सांप काटे तो घबराएं नहीं, तुरंत अस्पताल पहुंचें!
बरसात के मौसम में खतरा बढ़ा है।
गिरिडीह जिले के सदर अस्पताल व निम्नलिखित CHC/PHC में
Anti Snake Venom Serum (AVS) की पर्याप्त शीशियाँ उपलब्ध हैं।
❌ झाड़-फूंक न करें
✅ अस्पताल में उपचार लें।



















महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद जारी है. इस बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, 'अगर तेलुगू भाषा हमार...
13/07/2025

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद जारी है. इस बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, 'अगर तेलुगू भाषा हमारी मां के समान है, तो हिंदी मौसी जैसी है. हिंदी भाषा देश को जोड़ने वाली भाषा है. इसे सीखने से कोई भी भाषा खत्म नहीं हो जाएगी. इसे नए अवसरों के रूप में देखना चाहिए'

रविवार दोपहर लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विम...
13/07/2025

रविवार दोपहर लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में भीषण आग लग गई और घटनास्थल पर काला धुआं उठता दिखा. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. यह हादसा स्थानीय समयानुसार करीब शाम 4 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपर किंग एयर था, जो एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप जेट है और नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्...
11/07/2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके अलावा सीएम ने हनुमानगढ़ी के भी दर्शन किए.

अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्...
11/07/2025

अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, टेकऑफ के कुछ सेकंड ही बाद विमान के दोनों इंजन अचानक अपने-आप बंद हो गए थे, जिससे विमान गिरने की नौबत आ गई.

AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, विमान सुबह करीब 08:08:बजे पर 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड एयरस्पीड (IAS) तक पहुंच चुका था, तभी इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कट-ऑफ स्विच (जो इंजन को ईंधन भेजते हैं) ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ पोजिशन में चले गए. इन दोनों स्विचों के बीच का अंतर केवल एक सेकंड था, जिससे ईंधन आना बंद हो गया और दोनों इंजन के N1 व N2 रोटेशन स्पीड गिरने लगे.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन अस्थायी रूप से स्थ...
11/07/2025

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 9 अगस्त तक वीआईपी दर्शन सेवा बंद रहेगी, ताकि आम श्रद्धालुओं की सुचारु व्यवस्था बनी रहे। श्रावण मास की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है और इस पवित्र महीने में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा, उपवास और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं.

Address

Jamshedpur
831007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share