Jamshedpur Mirror Live

Jamshedpur Mirror Live A Page of Top Grossing Media Channel in Jamshedpur ,
For live Updates - Jamshedpur Mirror

शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद बरसाती व छाते की बिक्री बढ़ी।
19/06/2025

शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद बरसाती व छाते की बिक्री बढ़ी।

Subernarekha River (At Mango Bridge Site)Danger Level- 121.50 mPresent Level- 123.40 mKharkai River (At Adityapur Bridge...
19/06/2025

Subernarekha River (At Mango Bridge Site)

Danger Level- 121.50 m
Present Level- 123.40 m

Kharkai River (At Adityapur Bridge Site)

Danger Level- 129 m
Present Level- 133.65 m

जमशेदपुर के समीप जादूगोड़ा‑घाटशिला राज्य मार्ग के किनारे स्थित रंकिणी मंदिर (Rankini Mandir), जिसे कपड़गढ़ी घाट के नाम स...
08/06/2025

जमशेदपुर के समीप जादूगोड़ा‑घाटशिला राज्य मार्ग के किनारे स्थित रंकिणी मंदिर (Rankini Mandir), जिसे कपड़गढ़ी घाट के नाम से भी जाना जाता है, माँ रंकिणी (गोडेस Kali/Durga का आवतार) को समर्पित लोकप्रिय और ऐतिहासिक स्थल है।
---
🕉️ स्थान और पहुँच

यह मंदिर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला, पोट्का ब्लॉक, रोहिणीबेड़ा गांव में स्थित है और जादूगोड़ा से लगभग 2–3 किमी और टाटानगर (जमशेदपुर) से लगभग 35 किमी की दूरी पर है ।

पहुँच: Hata–Jadugora राज्य मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है। नज़दीकी रेलवे स्टेशन टाटा नगर है। नज़दीकी हवाई अड्डा रांची (लगभग 120 किमी) है ।

---

🏛️ इतिहास एवं पौराणिक कथा

मंदिर की स्थापना 1947–50 में हुई। इससे पहले माँ रंकिणी एक चट्टान (शिला) के रूप में प्राकृतिक रूप में विराजमान थीं, जिसे एक जन स्वप्न के माध्यम से एक व्यक्ति – दिनबंधु सिंह – ने पाया और वहाँ पूजा आरंभ की ।

स्थान पर बनाए गए मंदिर का वर्तमान स्वरूप लगभग 70 वर्ष पुराना है (1950 के आसपास), और इसका ट्रस्ट 1954 में बना ।
मुख्य मूर्ति अब भी वह चट्टान ही है, जिसे लोग ‘जागृत शिला’ समझकर साल दर साल बढ़ने की मान्यता रखते हैं ।

मंदिर का प्राचीन दिनचर्या मानव बलिदान (नरबली) से जुड़ा बताता है, जो लगभग 1865 में ब्रिटिश राज द्वारा रोका गया था ।

---

🕯️ देवी की महत्ता और आदिवासी परंपरा

देवी रंकिणी आदिवासी (खास तौर पर भुमिज प्रजाति) समुदायों द्वारा पाषाण मूर्ति रूप में शाश्वत रूप से पूजी जाती रही, जिसके बाद ब्राह्मणिक हिंदू धर्म के साथ पूजन की परंपरा जुड़ी ।

देवी शक्ति और न्याय की प्रबल रूप से संरक्षक समझी जाती है। बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय ने “रंकिणी देवीर खड़्ग” कहानी में माँ रंकिणी को एक प्रबल, भयावह शक्ति स्वरूप में दर्शाया है ।

---

🛕 मंदिर परिसर और सुविधाएँ

आज का मंदिर दो सह‑मंदिरों (गणेश एवं शिव) से घिरा होता है और पास में एक हरि मंदिर (राधा‑गोबिंद को समर्पित) भी बना हुआ है ।

संरचना साधारण है—सिमेंट में उकेरे आकृतियाँ और जीवित रंगों में देवी‑देवताओं का चित्रण ।

भक्त सामान्यतः लाल कपड़े में नारियल, सुपारी व चावल बाँधकर अपनी मनोकामना आराधना करते हैं ।
---

🌿 वातावरण और अनुभव

मंदिर घने जंगल और दलमा पर्वत श्रृंखला के बीच एक छोटे पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। आसपास का वातावरण शांत, प्राकृतिक और ध्यानात्मक है ।

यात्रा करते समय मार्ग में Subarnarekha नदी के नज़दीक Galudih barrage और आसपास के खानों को देखा जा सकता है ।

स्थानीय वोटर्स और पर्यटक इसे शांति, सुंदर परिवेश और ऐतिहासिक महत्त्व के लिए पसंद करते हैं ।
---

🕌 दर्शन समय और सुझाव

दर्शन समय: लगभग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (स्थानीय जानकारी के अनुसार) ।

यहाँ दर्शन के लिए पारंपरिक-वेशभूषा पहननी उचित होती है, व पूजा में फोटो लेने की अनुमति नहीं होती ।

अगर आप धार्मिक उत्सवों के दौरान आते हैं, भीड़ अधिक हो सकती है—लेकिन स्थानीय सुविधाएँ (parking, शौचालय, पानी) उपलब्ध हैं ।

---

📌 स्थान - रोहिणीबेड़ा, जादूगोड़ा से 2–3 किमी, टाटानगर से 35 किमी
स्थापना 1947–50
मूर्ति पूजी जाने वाली ‘जाग्रत शिला’
परंपराएँ आदिवासी भुमिज → हिंदू पूजन
मंदिर परिसर गणेश-मंदिर, शिव-मंदिर, हरि मंदिर
प्रवेश समय 09:00–17:00 (अनुमानित)
विशेषता प्राकृतिक माहौल, आध्यात्मिक ऊँचाई

---

यदि आप प्राकृतिक सौंदर्य, आदिवासी संस्कृति, और प्राचीन देवी‑पूजन की ऐतिहासिक गहराइयों को महसूस करना चाहते हैं, तो रंकिणी मंदिर आपके लिए एक अद्भुत अनुभव होगा। यहाँ शांति, भक्ति और विरासत का अद्भुत तालमेल आपको जोड़ता है।

*बागबेड़ा गांधीनगर की बेटी प्रतिमा बनी जमशेदपुर की मैट्रिक परीक्षा का टॉपर, साधारण एवं गरीब परिवार की संघर्षशील बेटी ने ...
02/06/2025

*बागबेड़ा गांधीनगर की बेटी प्रतिमा बनी जमशेदपुर की मैट्रिक परीक्षा का टॉपर, साधारण एवं गरीब परिवार की संघर्षशील बेटी ने पाई असाधारण सफलता, पूरे क्षेत्र में बजा बागबेड़ा का डंका*

*सामाजिक संस्था समर्पण एवं पंचायत प्रतिनिधि के टीम पहुंची प्रतिमा के घर, मेमोंटो एवं अंगवस्त्र से किए गए सम्मानित, मिठाईयां खिलाकर दी गई शुभकामनाएं*

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल,जेएसी, जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के नतीजे में बागबेड़ा गांधीनगर में खुशियों का माहौल छा गया है। कारण था सरकारी जुगसलाई गर्ल्स हाई स्कूल की मेधावी छात्र प्रतिमा गोराई जिसने 483 अंक 96.6% अर्जित कर जमशेदपुर में टॉपर बनकर इतिहास रच दिया। एक छोटी सी स्लम बस्ती की यह बेटी अब पूरे राज्य की प्रेरणा बन गई है। सीमित संसाधनों, आर्थिक कठिनाइयां और पारिवारिक जिम्मेदारियां के बीच भी प्रतिमा ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य संभव नहीं है ।
*समर्पण टीम एवं पंचायत प्रतिनिधि पहुंची प्रतिमा के घर, सम्मानित कर दी शुभकामनाएं*
प्रतिमा की उपलब्धियां की जानकारी मिलते ही समर्पण की टीम एवं पंचायत प्रतिनिधि उनके घर पहुंचे। प्रतिमा को मेमोंटो, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई । इस मौके पर सामाजिक संस्था समर्पण के अध्यक्ष विभूति जेना, मनीष शर्मा, रिंकी, नीरज तिवारी, चंदन, सूरज,सोनु, हरप्रित,पंचायत प्रतिनिधियों में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया मायावती टुडू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, पूर्व उप मुखिया हरीश कुमार, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नीरज सिंह उपस्थित थे।
*समर्पण की टीम एवं पंचायत प्रतिनिधियों हुए भावुक*
समर्पण की टीम एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भावुक होते हुए कहा कि यह केवल बागबेड़ा गांधीनगर ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व ककी बात है। एक साधारण गरीब परिवार की बेटी ने कड़ी मेहनत और लगन से जो मुकाम हासिल की है। वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। प्रतिमा जैसी प्रतिभाओं को समय पर प्रोत्साहन और सहयोग की जरूरत है। सरकार को प्रतिमा जैसी प्रतिमाओं को आर्थिक मदद करने की भी जरूरत है।
*प्रतिमा की सपना साइंस की पढ़ाई*
प्रतिमा के पिता कृष्ण गोराई ठेला एवं गाड़ी पर घूम-घूम कर दोसा एवं इटली बिक्री करते हैं। मां मुक्तिनाथ गोराई गृहिणी है। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। फिर भी प्रतिमा ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और संबंधित शिक्षकों को देते हुए कहीं की मेरे माता-पिता ने हमेशा हौसला बढ़ाया और स्कूल के शिक्षक सहित रेलवे लाल बिल्डिंग स्थित पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के एनआईसीटी कंप्यूटर के लोगों ने मुझे हर मोड़ पर मार्गदर्शन दिया। यह सफलता उन्हीं की देन है। प्रतिमा आगे साइंस की पढ़ाई करना चाहती है और इसके लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की अपील की है ताकि वह बिना किसी बाधा के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।
*परिवार खुश पर भविष्य की चिंता कायम*
प्रतिमा के परिवार में दो बहन और दो भाई है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पूरा बस्ती प्रतिमा की उपलब्धियां से खुश तो है लेकिन भविष्य की शिक्षा और खर्च को लेकर चिंतित भी है।
*अनुशासन और मेहनत बनी सफलता की चाबी*
प्रतिमा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया में पूरी तरह दूरी बना ली थी और अनुशासन के साथ पढ़ाई में जुटी रही। वह उन छात्रों को भी यही संदेश देती है कि डिजिटल भटकाव से दूर रहो और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।
*प्रेरणा की मिसाल बनी प्रतिमा*
प्रतिमा जैसी छात्राएं यह संदेश देती है कि हालात चाहे जैसे भी हो अगर सोच साफ हो और मेहनत में दम हो तो सफलताएं जरूर मिलती है। कामयाबी कदम चूमेगी।

गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान आयोजित समर कैंप तिसरे अध्याय का हुआ समापन, बच्चों ने नशा मु...
01/06/2025

गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान आयोजित समर कैंप तिसरे अध्याय का हुआ समापन,
बच्चों ने नशा मुक्ति पर प्रस्तुति किया नाट्य एवं नृत्य

• दिनेश कुमार और कुणाल सारंगी बतौर अतिथि सम्मिलित हुए नशा मुक्ति पर बच्चों कों किया जागरूक

आज दिनांक 31 मई 2025 को शहर की नाट्य संस्था गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान से शहर के कुष्ठ परिवारों के वंचित बच्चों हेतु आयोजित स्पेशल समर कैंप का बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम के सामुदायिक भवन में
भव्य रूप समापन किया गया।

🌧️इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले आने की संभावना है। 🌧️मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले 2-3 दिन में ...
22/05/2025

🌧️इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले आने की संभावना है।

🌧️मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले 2-3 दिन में केरल में मानसून आ सकता है और महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा तथा गुजरात में भारी वर्षा हो सकती है।

🌧️पूर्वोत्तर में रविवार तक भारी वर्षा होने का अनुमान है।

गीता थिएटर एवं नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर द्वारा नशा मुक्ति एवं सीपीआर जानकारी हेतु नुक्कड़ नाटक सभा आयोजित आज दिनांक 18 मई...
20/05/2025

गीता थिएटर एवं नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर द्वारा नशा मुक्ति एवं सीपीआर जानकारी हेतु नुक्कड़ नाटक सभा आयोजित

आज दिनांक 18 मई 2025 रविवार को उपायुक्त कार्यालय एवं जमशेदपुर प्रेस क्लब के समाने शहर की नाट्य संस्था गीता थिएटर के युवा कलाकारों ने नशा मुक्ति अभियान जन जागरूकता के तहत नशा करें नाश नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसमें दर्शाया गया कि कैसे आज के युवा नशा के कारण ना चाहते हुए भी असमाजिक एवं अपराधी गतिविधि में शामिल हो जाते हैं उनका शरीर समय से पहले ही वृद्धावस्था में चला जाता है।

वहीं दूसरे दृश्य में नाट्य ढंग से आपातकालीन स्थिति में मरते हुए व्यक्ति को हम कैसे सीपीआर देकर कुछ देर तक जीवित रख सकते हैं कैसे- क्या करना चाहिए उन सभी जानकारी दी गई।

जमशेदपुर में एयर स्ट्राइक के मद्देनजर किया गया मॉक ड्रिल।
07/05/2025

जमशेदपुर में एयर स्ट्राइक के मद्देनजर किया गया मॉक ड्रिल।

01/05/2025

वक़्फ़ अमेंडमेन्ट एक्ट के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम परसनल लॉ बोर्ड की जनसभा साकची आमबागान में।

सनातन उत्सव समिति द्वारा पाकिस्तान के झंडे में कूड़ा डालकर पूरे शहर में घुमाया गया।Chintu Singh
27/04/2025

सनातन उत्सव समिति द्वारा पाकिस्तान के झंडे में कूड़ा डालकर पूरे शहर में घुमाया गया।

Chintu Singh

27/04/2025

पहलगाम में हुए हम*ले के वि*रोध में आज जमशेदपुर में सनातन उत्सव समिति के द्वारा साकची गोलचक्कर में पा*किस्तान का झंडा ज*लाकर व सड़को में झंडे को चिपकाकर आ*क्रोश प्रदर्शन किया गया.

Address

Jamshedpur
831001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamshedpur Mirror Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share