08/05/2023
*प्रेस नोट:*
*त्रिदिवसीय कार्यक्रम:-*
सभी राज्य भर के सीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थी सीएम सर से मार्मिक अपील एवं अपनी भावना को व्यक्त करने के लिए तीन दिवसीय ट्विटर अभियान 9, 10, एवं 11 मई 2023 रखे है।
*जिसमे राज्य भर के सभी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यार्थी मुख्यमंत्री सर से भावनात्मक अपील करते हुए 50 से 60 सेकंड्स का वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री सर को टैग करते हुए हजारों की संख्या में ट्वीट्स करेंगे।*
*हमारा यह ट्विटर अभियान आने वाले 3 दिनों तक 9 तारीख से लेकर 11 तारीख तक त्रिदिवसीय कार्यक्रम के रूप में चलेगा जिसमें राज्य भर के लाखों प्रभावित छात्र अपनी भावना व्यक्त करते हुए वीडियो बनाते हुए सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाएंगे।*
*सीटेट मुद्दा-:*
झारखंड राज्य में 25996 पदों पर प्राथमिक शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है।इसकी घोषणा मुख्यमंत्री महोदय श्री हेमंत सोरेन ने भी की हैं। अभी के शिक्षक भर्ती नियम के अनुसार इन पदों के भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते हैं जिसने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET)पास की हैं, लेकिन जो झारखंडी छात्र/छात्राएं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास है उसे इस शिक्षक बहाली प्रक्रिया में अभी तक मुख्यमंत्री महोदय के आश्वासन के बावजूद शामिल नहीं किया गया है, जिससे झारखंडी CTET पास विद्यार्थीगण बहुत आहत हैं क्योंकि झारखंड राज्य के गठन से अबतक केवल दो ही बार JTET का आयोजन, पहली बार 2013 तथा दूसरी बार 2016, में किया गया है। NCTE के नियमानुसार हर एक राज्य अपने राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रत्येक साल कम से कम एक बार आयोजन करना ही करना है,
अगर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किसी कारणवश कराने में सक्षम नहीं हो पाती है राज्य सरकार अपने राज्य में तो ऐसी स्थिति में CTET को शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शामिल कर सकती हैं। दुर्भाग्य यह है कि इस राज्य में शिक्षक बहाली प्रक्रिया 6 सालों से आयोजन नहीं हुआ है और तो और CTET को भी मान्यता नहीं दी हैं।
झारखंड में CTET की मान्यता को लेकर राज्य भर के झारखंडी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज रांची के धरती पर निलम्बर पीतांबर पार्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था धरना में बैठे हुए थे
हमारी मांगे है कि झारखंड में भी सीटेट को मान्य किया जाए क्योंकि विगत 7 वर्षों से जेटेट की परीक्षा का आयोजन नही हुआ है। ऐसे में यदि शिक्षक की बहाली प्रक्रिया आरंभ की जाती है तो 2016 के बाद हजारों प्रशिक्षित ctet पास अभ्यार्थीगण इस शिक्षक बहाली से सीधे वंचित हो जाएंगे। ऐसे में सरकार को इस गंभीर और ज्वलंत मुद्दा को संज्ञान में लेते हुए जल्द कोई फैसला लेना चाहिए ताकि हजारों अभ्यर्थी का भविष्य अंधकारमय न हो जाए। राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से विनम्र निवेदन है कि जल्द ही इस पर विचार करे और झारखंड में भी सीटेट को मान्य करे।
*धन्यवाद!*
*सूरज मंडल*
*झारखण्डी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ*🔥🤘🏻