Hashtag Jamshedpur

Hashtag Jamshedpur local News

रात 9 बजे तक खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा खतरे के निशान के नजदीक।जिला प्रशासन का आदेश सतर्क रहें, सुरक्षित ...
29/06/2025

रात 9 बजे तक खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा खतरे के निशान के नजदीक।

जिला प्रशासन का आदेश सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

Subernarekha River (At Mango Bridge Site)

Danger Level- 121.50 m
Present Level- 120.38 m

Kharkai River (At Adityapur Site)

Danger Level- 129 m
Present Level- 129.09 m

दारैन एकेडमी के छात्रों ने हाल ही में सम्पन्न शैक्षणिक सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए कक्षा आठवीं और नौवीं में उत्कृष...
29/06/2025

दारैन एकेडमी के छात्रों ने हाल ही में सम्पन्न शैक्षणिक सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए कक्षा आठवीं और नौवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।
नौवीं कक्षा में शेख आशिक हुसैन (93%) ने प्रथम स्थान, साकिब अंसारी (91%) ने द्वितीय स्थान, मोहम्मद अतीक मंसूरी (89%) ने तृतीय स्थान, और मोहम्मद फरहान अली राइनी (79%) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार आठवीं कक्षा में मोहम्मद शुऐब बिन मलिक (92%) ने प्रथम, मोहम्मद अफज़ल कादरी (90%) ने द्वितीय, मोहम्मद अली (86%) ने तृतीय, और अहमद शाहिद (84%) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर संस्था और माता-पिता का नाम रोशन किया।

इस शुभ अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 29 जून 2025 को सुबह 10:30 बजे दारैन एकेडमी के हॉल में किया गया।

23/06/2025

अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयर बेस में मिसाइल से हमला किया गया।

23/06/2025

ईरान पर हमला करने के विरोध में अमेरिका इजरायल का विरोध किया गया।

ईरान पर इजरायल और अमेरिका के द्वारा किए गए हमले का आज SUCI के कोल्हान इकाई द्वारा साकची गोल चक्कर में विरोध दर्ज किया गया और कहा गया कि ईरान हमारा मित्र देश है अमेरिका और इसराइल का ईरान पर हमला करना सरासर गलत है। ईरान पर इजराइल और अमेरिका हमला करना बंद करें।

22/06/2025

आज आज़ाद समाज पार्टी ने चलाया स्वच्छता अभियान, नगर परिषद को जगाने का प्रयास

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद क्षेत्र में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा न तो ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया, न ही फॉगिंग जैसी कोई आवश्यक कार्रवाई की गई। इस लापरवाही को देखते हुए आज आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वप्रेरणा से स्कूल परिसर में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया, जिससे किसी प्रकार की बीमारी फैलने से रोका जा सके।

यह छिड़काव कार्यक्रम नगर परिषद भवन के सामने, कपाली ओपी क्षेत्र में आयोजित किया गया, ताकि नगर परिषद की आँखें खुलें और वह अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करे।

कार्यक्रम में मौजूद सरायकेला-खरसावां जिला प्रभारी मो. फैयाज़ आलम, जिला अध्यक्ष मो. एजाज़ अहमद, जिला उपाध्यक्ष मो. सदरुद्दीन, ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी मो. शमशेर, महासचिव मो. वसीम अहमद, जिला सचिव शमीम अरशद हुसैन, नगर अध्यक्ष आमिर अज़म, पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष मो. शमीम अकरम, जिला उपाध्यक्ष मो. राशिद खान, ईचागढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष आमिरुल इस्लाम एवं अन्य कार्यकर्ता
मौजूद रहे।

आज आज़ाद समाज पार्टी की टीम ने जुगसलाई क्षेत्र में ज़रूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। भारी बारिश के कार...
19/06/2025

आज आज़ाद समाज पार्टी की टीम ने जुगसलाई क्षेत्र में ज़रूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। भारी बारिश के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया है जिससे कई लोगों का घर डूब गया, जिस कारण लोग बेहद परेशान हैं। जिसके आजाद समाज पार्टी की जुगसलाई इकाई ने जुगसलाई विधानसभा प्रभारी मोहम्मद फ़िरदौस से संपर्क किया जिसके तुरंत बाद आजाद समाज पार्टी ने महानगर अध्यक्ष नासिक अंसार के नेतृत्व में जुगसलाई में पीड़ित इलाके में पहुंचे और इस विकट स्थिति में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए प्रभावित लोगों की मदद की।

महानगर अध्यक्ष नासिक अंसार ने कहा इस पूरे सेवा कार्य में आज़ाद समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे और हर संभव सहयोग प्रदान किया। पार्टी का यह प्रयास न सिर्फ राहत पहुंचाने वाला था, बल्कि इंसानियत की एक मिसाल भी पेश करता है। और आगे जहां भी पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।

मौके पर मौजूद सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी फैयाज आलम, जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष राशिद , मोहम्मद यूसुफ , मोहम्मद सलाहुद्दीन, तौसीफ खान , मोहम्मद अनस, मोहम्मद आजम तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

19/06/2025

मानगो के दायगुटू एरिया में प्रशाशन का राहत बचाओ कार्य जारी।

लगातार बारिश होंने से स्वर्णरेखा नदी उफान पर
19/06/2025

लगातार बारिश होंने से स्वर्णरेखा नदी उफान पर

दिनांक 06.06.25 को कदमा थाना अन्तर्गत जेवर की ठगी मामले का उद्भेदन कर कांड में संलिप्त अपराधी जयंत कुमार जयसवाल को पुलिस...
17/06/2025

दिनांक 06.06.25 को कदमा थाना अन्तर्गत जेवर की ठगी मामले का उद्भेदन कर कांड में संलिप्त अपराधी जयंत कुमार जयसवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 01 मोटरसाइकिल, 01 टाटा पंच गाड़ी एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अपराधि का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

आजाद समाज पार्टी (काo) राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी के संस्थापक सह सांसद नगीना माननीय श्री चंद्र शेखर आजाद साहब पर अभद्र...
16/06/2025

आजाद समाज पार्टी (काo) राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी के संस्थापक सह सांसद नगीना माननीय श्री चंद्र शेखर आजाद साहब पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने तथा जातिसूचक गली देकर जान से मारने की धमकी देने पर पलामू जिला के मेदिनीनगर निवासी प्रदीप तिवारी महाकाल पर जमशेदपुर में प्राथमिकी दर्ज।

ज्ञात हो कि, कुछ दिन पहले पलामू जिला के मेदिनीनगर निवासी प्रदीप तिवारी महाकाल नाम के फेसबुक आइडी से भीम आर्मी संस्थापक सह आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद माननीय चंद्रशेखर आजाद जी को जातिवादी "चमार" शब्द का जातिसूचक गाली देकर, गोली मारकर जान से मारने की धमकी दि गई थी, जिसमें जातिवादी प्रदीप तिवारी खुद ही ये बात बोल रहा था।

आज आजाद समाज पार्टी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय काशिफ रज़ा जी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम टीम के द्वारा प्रदीप तिवारी के खिलाफ़ जमशेदपुर के एस० सी० एस० टी० थाना में शिकायत दर्ज कराया गया।

आज़ाद समाज पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी धीरज मुखी के द्वारा कहा गया कि अगर प्रशासन अभी भी मौन रहती है उसे गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे नहीं डालती और करवाई नहीं करती है तो पूरे झारखंड में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव जिब्रान सिद्दीकी, सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी फैयाज आलम, जुगसलाई विधानसभा प्रभारी, मोहम्मद फिरदौस, जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, कपाली नगर अध्यक्ष आमिर आजम, जिला महासचिव मोहम्मद रजी, जिला सचिव आफताब पठान, आजाद नगर प्रखंड अध्यक्ष सलमान अली तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। हादसा अहमदाबाद के मेघानी इलाके में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादस...
12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। हादसा अहमदाबाद के मेघानी इलाके में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान एयर इंडिया का है और उसमें 242 यात्री सवार थे। हादसे के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे।

  जमशेदपुर पुलिस का जनता से अपील अफवाहों से बचे।
06/06/2025

जमशेदपुर पुलिस का जनता से अपील अफवाहों से बचे।

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hashtag Jamshedpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hashtag Jamshedpur:

Share