23/10/2025
: सूर्य मंदिर समिति ने छठ महापर्व की तैयारियाँ की पूरी, 1100 जरूरतमंद व्रतधारियों को मिलेगी निःशुल्क पूजन सामग्री
जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में आस्था और उत्साह का संगम देखने को मिल रहा है। छठ महापर्व को लेकर सूर्य मंदिर परिसर में भव्य तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सूर्य मंदिर समिति की ओर से इस वर्ष 1100 जरूरतमंद व्रतधारियों को निःशुल्क संपूर्ण छठ पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूजन सामग्री एवं फल-सामग्री का वितरण 26 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। सामग्री उन्हीं व्रतधारियों को दी जाएगी जिन्हें पहले से कूपन आवंटित किए गए हैं। व्रतधारियों की सुविधा के लिए समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।
27 अक्टूबर को खुलेगा सूर्य मंदिर परिसर, शंख मैदान में सांस्कृतिक संध्या
समिति ने जानकारी दी कि 27 अक्टूबर (सोमवार) को दोपहर 2 बजे से सूर्य मंदिर के सभी प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। श्रद्धालु “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर भगवान भास्कर को अर्घ्यदान कर सकेंगे।
शाम के समय मंदिर परिसर स्थित शंख मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायिकाएँ डिंपल भूमि और मानवी सिंह अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देंगी।
रघुवर दास भी होंगे उपस्थित
छठ घाट पर इस अवसर पर ओडिशा के पूर्व राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने परिवार सहित उपस्थित रहेंगे और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
स्वच्छता और विद्युत सज्जा पर विशेष ध्यान
समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तथा वरीय सदस्यों ने बुधवार को सभी तैयारियों की समीक्षा की। इस वर्ष दोनों छठ घाटों पर स्वच्छ और निर्मल जल की विशेष व्यवस्था की गई है।
मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को छठ महापर्व का दिव्य अनुभव प्राप्त हो सके।
सूर्य मंदिर समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे श्रद्धा, स्वच्छता और सामूहिक सौहार्द के साथ इस महापर्व को मनाएँ।