Mashal News Jharkhand

Mashal News Jharkhand Mashal News is a national news portal. The purpose of Mashal News is to advocate for the public side

 : सूर्य मंदिर समिति ने छठ महापर्व की तैयारियाँ की पूरी, 1100 जरूरतमंद व्रतधारियों को मिलेगी निःशुल्क पूजन सामग्रीजमशेदप...
23/10/2025

: सूर्य मंदिर समिति ने छठ महापर्व की तैयारियाँ की पूरी, 1100 जरूरतमंद व्रतधारियों को मिलेगी निःशुल्क पूजन सामग्री

जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में आस्था और उत्साह का संगम देखने को मिल रहा है। छठ महापर्व को लेकर सूर्य मंदिर परिसर में भव्य तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सूर्य मंदिर समिति की ओर से इस वर्ष 1100 जरूरतमंद व्रतधारियों को निःशुल्क संपूर्ण छठ पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूजन सामग्री एवं फल-सामग्री का वितरण 26 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। सामग्री उन्हीं व्रतधारियों को दी जाएगी जिन्हें पहले से कूपन आवंटित किए गए हैं। व्रतधारियों की सुविधा के लिए समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं।

27 अक्टूबर को खुलेगा सूर्य मंदिर परिसर, शंख मैदान में सांस्कृतिक संध्या

समिति ने जानकारी दी कि 27 अक्टूबर (सोमवार) को दोपहर 2 बजे से सूर्य मंदिर के सभी प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। श्रद्धालु “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर भगवान भास्कर को अर्घ्यदान कर सकेंगे।

शाम के समय मंदिर परिसर स्थित शंख मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायिकाएँ डिंपल भूमि और मानवी सिंह अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देंगी।

रघुवर दास भी होंगे उपस्थित

छठ घाट पर इस अवसर पर ओडिशा के पूर्व राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने परिवार सहित उपस्थित रहेंगे और भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे।

स्वच्छता और विद्युत सज्जा पर विशेष ध्यान

समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तथा वरीय सदस्यों ने बुधवार को सभी तैयारियों की समीक्षा की। इस वर्ष दोनों छठ घाटों पर स्वच्छ और निर्मल जल की विशेष व्यवस्था की गई है।
मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को छठ महापर्व का दिव्य अनुभव प्राप्त हो सके।

सूर्य मंदिर समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे श्रद्धा, स्वच्छता और सामूहिक सौहार्द के साथ इस महापर्व को मनाएँ।


21/10/2025

टेल्को कॉलोनी में खड़ी ओमनी कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर पाया काबू

जमशेदपुर: शहर के टेल्को थाना क्षेत्र में स्थित क्रॉस रोड नंबर 29, सूरज पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर सोमवार को एक खड़ी ओमनी कार (नंबर BR16L-6353) में अचानक आग लग गई। घटना रात तकरीबन 9:30 बजे की है। आग इतनी भीषण थी कि कार धू-धू कर जलने लगी और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आस-पास के अन्य वाहनों और रिहायशी इलाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ।

पटाखे से आग लगाए जाने की आशंका

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पटाखे के जरिए जानबूझकर कार में आग लगा दी। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।

21/10/2025

जमशेदपुर में अज़ीजी ज़ियारत टूर एंड ट्रैवल का पहला उमरा ट्रेनिंग सेशन सफलतापूर्वक संपन्न - 24 अक्टूबर को रवाना होगा पहला काफ़िला, 66 ज़ायरीन होंगे शामिल

धर्मनगरी जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित मदारसा फ़ैज़-उल-ऊलूम कैंपस में सोमवार को एक बेहद अहम और रूहानी माहौल में अज़ीजी ज़ियारत टूर एंड ट्रैवल की ओर से पहला उमरा ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया।

इस मुबारक मौके पर शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ज़ायरीन (उमरा तीर्थयात्री) शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य साफ था — उमरा पर जाने वाले हर शख़्स को मुकम्मल रहनुमाई देना ताकि उनका सफ़र आसान, पुरसुकून और इबादत से भरपूर हो।

अरकान-ए-उमरा और सफ़र की तफ़सीलात पर दी गई रहनुमाई

इस ट्रेनिंग सेशन में उमरा के अरकान, हरम शरीफ़ में अदाब, मक्का और मदीना में रहने के तौर-तरीके, और सफर से जुड़े एहतियाती मसाइल पर तफ़सील से रहनुमाई दी गई। ज़ायरीन को यह बताया गया कि हर कदम पर शरीअत की रोशनी में कैसे अमल करना है ताकि उनका यह मुबारक सफ़र अल्लाह के यहां मक़बूल हो।

ट्रेनिंग में धार्मिक उलेमा और अनुभवी गाइड्स ने सवाल-जवाब के ज़रिए ज़ायरीन की उलझनों को भी दूर किया।

पहला काफ़िला 24 अक्टूबर को होगा रवाना

उल्लेखनीय है कि अज़ीजी ज़ियारत टूर एंड ट्रैवल की ओर से पहला उमरा काफ़िला 24 अक्टूबर 2025 को रांची एयरपोर्ट से रवाना होगा। इस पहले जत्थे में 40 ज़ायरीन शामिल होंगे, जो रांची से दिल्ली, फिर कतर होते हुए सऊदी अरब पहुंचेंगे।

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली, कतर और सऊदी अरब से भी ज़ायरीन इस ग्रुप में शमिल होंगे, जिसके बाद कुल 66 ज़ायरीन इस मुबारक सफ़र-ए-उमरा में शरीक होंगे।

अनुभव और एतिमाद की मिसाल हैं अफ़ज़ल अज़ीज़

इस पूरी मुहिम के पीछे हैं अफ़ज़ल अज़ीज़ साहब — जो न सिर्फ़ अज़ीजी ज़ियारत टूर एंड ट्रैवल के संचालक हैं, बल्कि पिछले 18 वर्षों से गोल्डन मैनपावर कंसल्टेंसी के ज़रिए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त 1000+5 लाइसेंसशुदा ऑफिस चला रहे हैं।

उनका ग़ैर-मुल्की अनुभव खासकर सऊदी अरब, क़तर, ओमान, बहरीन और दुबई जैसे देशों में हज़ारों भारतीयों को रोजगार दिलाने में मदद करने का रहा है।

अब उन्होंने उसी तजुर्बे और भरोसे के साथ हज और उमरा की खिदमत में कदम रखा है। उनका मिशन है:

हर ज़ायरीन को सुकून और सादगी के साथ रूहानी सफ़र का बेहतरीन तजुर्बा दिलाना।”

टीम में शामिल हैं तौसीफ़ अज़ीज़

इस नेक काम में अफ़ज़ल अज़ीज़ के साथ उनके छोटे भाई तौसीफ़ अज़ीज़ भी पूरी जिम्मेदारी और तंजीमी सलाहियत के साथ जुड़े हैं। तौसीफ़ साहब उमरा ग्रुप के इंतेज़ामात, टिकटिंग, वीज़ा, गाइड और मेडिकल सुविधाओं की निगरानी कर रहे हैं।

ज़ायरीन ने जताया इत्मिनान

प्रशिक्षण सत्र के बाद ज़ायरीन ने कंपनी की तैयारियों और रवैय्ये पर इत्मिनान जताया और दुआ की कि अल्लाह इस सफ़र को कबूल फ़रमाए और इस कंपनी को कामयाबी अता करे।

नोट: उमरा के लिए आगे के बैच में शामिल होने के इच्छुक ज़ायरीन अज़ीजी ज़ियारत टूर एंड ट्रैवल से संपर्क कर सकते हैं। ट्रेनिंग, वीज़ा, टिकट और मुकम्मल रहनुमाई के साथ कंपनी उमरा का सफर आसान बना रही है।

देवघर, झारखंड।झारखंड के देवघर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज़ EMI के विवाद और पारिवारिक कलह न...
20/10/2025

देवघर, झारखंड।

झारखंड के देवघर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज़ EMI के विवाद और पारिवारिक कलह ने खूनी रूप ले लिया। देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह मुख्य मार्ग पर एक भाई ने अपने सगे भाई को ट्रक से कुचल कर बेरहमी से मार डाला। यह खौफ़नाक वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बुलेट धो रहे थे बिट्टू, तभी भाई ने चढ़ा दिया ट्रक

रविवार की सुबह क़रीब 11 बजे मृतक बिट्टू राउत अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल धो रहे थे। उसी दौरान, गुस्से में तमतमाया उसका बड़ा भाई संजीत राउत ट्रक लेकर आया और बिना किसी चेतावनी के सीधे ट्रक को बिट्टू पर चढ़ा दिया।

ट्रक की ज़द में आने से बिट्टू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पारिवारिक कलह और ईएमआई का विवाद बना वजह

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों भाइयों के बीच काफी समय से पारिवारिक संपत्ति और बैंक लोन की EMI को लेकर विवाद चल रहा था। घर की जिम्मेदारियों और लोन भुगतान को लेकर तनाव इस कदर बढ़ गया कि मामला हिंसा तक जा पहुंचा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी संजीत और मृतक बिट्टू के बीच पिछले कुछ हफ्तों से कहासुनी और हाथापाई भी हो चुकी थी।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में साफ़ रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि ट्रक किस तरह से जानबूझकर बिट्टू की ओर मोड़ा गया और टक्कर के बाद भी ट्रक कुछ सेकेंड तक रुका नहीं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

20/10/2025

देवघर में EMI विवाद बना खूनी संघर्ष, भाई ने भाई को ट्रक से कुचलकर मार डाला – वारदात CCTV में कैद

देवघर, झारखंड।
झारखंड के देवघर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज़ EMI के विवाद और पारिवारिक कलह ने खूनी रूप ले लिया। देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह मुख्य मार्ग पर एक भाई ने अपने सगे भाई को ट्रक से कुचल कर बेरहमी से मार डाला। यह खौफ़नाक वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आरपीएफ रांची की सतर्कता से तीन नाबालिगों की तस्करी का प्रयास नाकाम, एक आरोपी गिरफ्ताररांची: कमांडेंट पवन कुमार के निर्दे...
13/10/2025

आरपीएफ रांची की सतर्कता से तीन नाबालिगों की तस्करी का प्रयास नाकाम, एक आरोपी गिरफ्तार

रांची: कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में आरपीएफ रांची ने मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया। एसआईबी टीम रांची से प्राप्त गुप्त सूचना के बाद आरपीएफ पोस्ट रांची, नन्हे फरिश्ते एवं एसआईबी रांची की संयुक्त टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01A पर विशेष निगरानी रखी।इसी दौरान लोहरदगा–रांची मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 68040) के आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति तीन नाबालिग लड़कों के साथ पाया गया, जो भयभीत दिखाई दे रहे थे। टीम ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की, किंतु वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। स्थिति संदिग्ध पाई जाने पर सभी को आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया।पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने अपने नाम दिनेश असुर, झपटू असुर और अनुप असुर बताए। तीनों बच्चे जिला गुमला के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि आयुष असुर नामक व्यक्ति उन्हें काम दिलाने के बहाने लोहरदगा से रांची लेकर आया था और आरोपी जगतपाल उरांव को सौंप दिया था, जो उन्हें आगे अगरतला ले जाने वाला था।आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जगतपाल उरांव (आयु 33 वर्ष, निवासी गुमला) को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसे तीनों बच्चों को रांची तक लाने के लिए ₹5000 दिए गए थे और वह पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रह चुका है। आरोपी के पास से बरामद सामान को जब्त करते हुए विधिवत गिरफ्तारी की गई।आरपीएफ ने तीनों नाबालिगों को तत्काल सुरक्षा और देखभाल प्रदान की। बाद में गिरफ्तार तस्कर एवं बचाए गए बच्चों को आगे की कार्रवाई के लिए 13 अक्टूबर 2025 को एएचएटीयू, रांची को सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित और समन्वित अभियान से तीन नाबालिगों की मानव तस्करी की गंभीर घटना को समय रहते रोक लिया गया।अभियान में आरपीएफ पोस्ट रांची के एसआई सूरज पांडे, एसआई अश्विनी कुमार, कांस्टेबल संजय यादव और कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल थे। एसआईबी टीम की ओर से इंस्पेक्टर एस.एन. प्रसाद और रंजीत कुमार ने भाग लिया, जबकि नन्हे फरिश्ते टीम से एसआई सुनीता तिर्की, लेडी स्टाफ सुचिता और देवमणि ने सक्रिय योगदान दिया।

जमशेदपुर में अपराध की साजिश नाकाम, सीतारामडेरा पुलिस ने चार बदमाशों को हथियारों के साथ दबोचा #जमशेदपुर : सीतारामडेरा थान...
13/10/2025

जमशेदपुर में अपराध की साजिश नाकाम, सीतारामडेरा पुलिस ने चार बदमाशों को हथियारों के साथ दबोचा

#जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पुलिस ने रविवार देर रात कल्याण नगर के स्वर्ण रेखा नदी किनारे अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, दो मोबाइल फोन और एक काले रंग का पैड मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया।

सिटी एसपी ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कल्याण नगर स्थित नदी किनारे कुछ युवक हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और तत्काल छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे, लेकिन चार को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कल्याण नगर ह्यूम पाइप एरिया निवासी किशन गगराई (19), मंगल गगराई (21), करन मुंडारी उर्फ झंटू (25) और अभय नामता (23) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि ये सभी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

छापेमारी टीम में थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई सूरज प्रसाद, अक्षय कुमार, राजेश कुमार, एएसआई महेन्द्र सिंह और लालमणि प्रसाद प्रजापति सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और उनके अन्य साथियों की संलिप्तता क्या थी।

जमशेदपुर से अगवा 7 साल का बच्चा आरिश गद्दी 24 घंटे में सुरक्षित बरामद, परिवार ने जताया प्रशासन का आभार  #जमशेदपुर: बिष्ट...
12/10/2025

जमशेदपुर से अगवा 7 साल का बच्चा आरिश गद्दी 24 घंटे में सुरक्षित बरामद, परिवार ने जताया प्रशासन का आभार


#जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा ग्वाला बस्ती से गुरुवार शाम अगवा किए गए सात वर्षीय बच्चे आरिश गद्दी को पुलिस ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से सकुशल बरामद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे एवं पुलिस की संयुक्त टीम हरकत में आई एवं प्रशाशन की कड़ी मेहनत से बच्चे को 24 घंटे के अंदर रिकवर कर लिया गया

आरोपी उसे पटाखा दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गए थे। घटना के बाद से बस्ती में दहशत और आक्रोश का माहौल है, जबकि पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

बच्चे के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद बस्ती में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक मजदूर को बच्चे का हाथ पकड़कर ले जाते हुए देखा गया। इसी के आधार पर पुलिस ने अपहरण की पुष्टि की और छानबीन तेज कर दी।

मजदूरों ने रची थी साजिश

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुर्शिदाबाद निवासी शेख निजाम और उसके दो बेटे, शेख आसिफ और शेख इमरान, जो ग्वाला बस्ती में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे, उन्होंने मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। तीनों अक्सर बस्ती के बच्चों को चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और अन्य सामान का लालच देते थे। गुरुवार को आरिश अपनी बहन के साथ दुकान गया था, तभी अपहरणकर्ताओं ने उसे पटाखा दिलाने का बहाना बनाया और अपने साथ ले गये।

टेंपो से चेपा पुल, फिर स्कॉर्पियो से बंगाल भागे

अपहरणकर्ता बच्चे को पहले टेंपो से चेपा पुल तक ले गये, जहां पहले से स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी चालक शेख सैदुल, जो मुर्शिदाबाद का ही रहने वाला है, उन्हें लेकर पटमदा के रास्ते बंगाल की ओर निकल गया। सैदुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। उसने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसे फोन कर गाड़ी मंगवाई थी और कहा था कि वे बच्चे को घुमाने ले जा रहे हैं।

पुलिस के दबाव में आरोपी बच्चे को छोड़कर फरार

पुलिस ने बच्चे की खोज में विशेष टीम गठित कर मुर्शिदाबाद में छापेमारी की। स्थानीय मुखिया और आरोपियों के परिजनों की मदद से जानकारी मिली कि बच्चे को एक कमरे में बंद रखा गया था। पुलिस दबाव बढ़ता देख आरोपी उसे नदिया जिले में सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गये। शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस ने आरिश को बरामद किया।

बच्चे के सकुशल लौटने पर परिजनों ने ली राहत की सांस

आरिश के सकुशल मिलने की खबर मिलते ही बस्ती में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजन बच्चे को लेकर शुक्रवार देर रात जमशेदपुर लौट आए। आरिश, नरभेराम स्कूल बिष्टुपुर में कक्षा 3 का छात्र है।

सुनियोजित साजिश, पुलिस की सतर्कता से टूटी

यह घटना एक सुनियोजित अपहरण की कोशिश थी, जिसे पुलिस की तत्परता और परिजनों की सजगता से समय रहते नाकाम कर दिया गया। पुलिस फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

सावधानी ज़रूरी

यह घटना अभिभावकों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपने बच्चों को अनजान लोगों से दूर रखें और सतर्क रहें। पुलिस ने भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

11/10/2025

बर्मामाइंस थाना में घूसखोरी का खुल्ला खेल, 12,500 रुपये लेकर छोड़ा बेगुनाह — वीडियो वायरल

#जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना एक बार फिर सवालों के घेरे में है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के निजी ड्राइवर रतन और हवलदार लाल्टू गोप पर एक पत्रकार के भाई को छोड़ने के एवज में 12,500 रुपये घूस लेने का गंभीर आरोप लगा है। इस अवैध वसूली का वीडियो भी सामने आया है.

घटना 28 सितंबर की रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे पुलिस ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से एक युवक को बिना किसी लिखित आरोप के उठा लिया। जब परिजन सुबह थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी के ड्राइवर रतन और हवलदार लाल्टू गोप ने युवक को छोड़ने के बदले 15,000 रुपये की मांग की। परिजनों ने जब कारण पूछा, तो रतन ने हंसते हुए कहा — “कुछ न कुछ गलती किया होगा, तभी तो पुलिस पकड़ कर लाई है।”

आरोप है कि रतन ने थाना प्रभारी के नाम पर 12,000 रुपये, जबकि लाल्टू गोप ने 500 रुपये लिए। परिवार ने किसी तरह रकम जुटाकर युवक को छुड़ाया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ताकि यह उजागर किया जा सके कि थाने में किस तरह झूठे मामलों में फंसाकर उगाही की जाती है।

जब इस मामले का वीडियो सामने आया और थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव से पूछा गया, तो उनका बयान और भी विवाद पैदा करने वाला रहा। उन्होंने कहा — “जांच कर लेंगे, ज्यादा से ज्यादा क्या होगा — सस्पेंड ही न होंगे।” उनका यह लापरवाह रवैया अब पुलिस तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

पुलिस ने चोरी की बाइक सहित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार #जमशेदपुर: पुलिस ने एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान के तहत चोरी की...
10/10/2025

पुलिस ने चोरी की बाइक सहित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

#जमशेदपुर: पुलिस ने एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान के तहत चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर निवासी राहुल मुखी (19), अजय मुखी (20) और सीतारामडेरा रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी विकाश शर्मा शामिल हैं.

शुक्रवार को डीएसपी भोला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान 9 अक्टूबर की शाम 6 बजे मर्सी अस्पताल गोलचक्कर के पास दो युवक बिरसानगर की ओर आते हुए रोके गए। दोनों ने अपनी बाइक संख्या 05डीटी-1287 के वैध कागजात नहीं दिखाए और किसी स्पष्ट जवाब से भी परहेज किया। थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार की जांच प्रक्रिया में पता चला कि यह बाइक चोरी की थी और सिदगोड़ा थाना में इसका मामला दर्ज था.

पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर विकाश शर्मा उर्फ बबुआ बच्चा को भी गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Jamshedpur Rural- गुड़ाबांदा में खनन विभाग का छापा, बालू लदे सात हाइवा को किया जब्त, हड़कंप #झारखंड: गुड़ाबांदा थाना क्ष...
10/10/2025

Jamshedpur Rural- गुड़ाबांदा में खनन विभाग का छापा, बालू लदे सात हाइवा को किया जब्त, हड़कंप

#झारखंड: गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खनन विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे सात हाइवा को जब्त किया है.

माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव और गुड़ाबांदा थाना प्रभारी ने भाकर से दो और कोईमा से चार हाइवा को जब्त किया गया है.

इस मामले में माइनिंग इंस्पेक्टर के बयान पर गुड़ाबांदा थाना में मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बालू की लोडिंग कोईमा स्थित एक स्टॉक यार्ड से की गई थी, जिसका चालान नहीं काटा गया था. खनन विभाग के पदाधिकारी अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे बालू माफियाओं की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं टीम के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

#जमशेदपुर

09/10/2025

#जमशेदपुर : आदिवासियों का जनाक्रोश महारैली कुर्मी समुदाय के विरोध में प्रदर्शन

Address

Above Netmore Technology, Industrial Area Road Adityapur
Jamshedpur
832109

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mashal News Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mashal News Jharkhand:

Share