आदिवासी एकता मंच , झारखण्ड

आदिवासी एकता मंच , झारखण्ड adivasiem.jharkhand

08/09/2025

देश के इतिहास में पहली बार गुवा में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस कानून को तोड़ अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे आठ आदिवासियों को बंदूक के बट और अस्पताल परिसर में खड़ा कर गोलियों से भून दिया था। 8 सितंबर 1980 में हुए इस गोली कांड में 11 आदिवासी शहीद हो गये थे!
गुवा गोलीकांड के तमाम वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते है

आज देवघर गाँव के पंडित रघुनाथ मुर्मू स्कूल मे बिदु चंदन ट्रस्ट फॉर   ट्राइबल सेल्फ एंपावरमेंट के द्वारा एक कार्यशाला का ...
07/09/2025

आज देवघर गाँव के पंडित रघुनाथ मुर्मू स्कूल मे बिदु चंदन ट्रस्ट फॉर ट्राइबल सेल्फ एंपावरमेंट के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे आदिवासी एकता मंच ,झारखंड के सदस्य शामिल हुए जिसमे पैसा कानून एवम वन अधिकार कानून के बारे मे बताया गया जिसमे अलग अलग गाँव के महिला एवम पुरुष लोग शामिल हुए साथ ही जानकारी लेकर अपने गाँव मे भी काम करने का भी जोर देंगे
जिसमे हाईकोर्ट के वकील मदन मोहन सोरेन ने अहम बाते रखे जिसमे अतिथि के रूप मे आसानबनी तोरोप परगना बाबा हरिपोदो मुर्मू रहे

07/09/2025

झारखंड मे सबसे बड़ा आबादी किसका है?

03/09/2025

करम पर्ब की हार्दिक शुभकामनाएं एवम जोहार

दिनांक – 23 अगस्त 2025 को राखाल कॉम्प्लेक्स (बालिगुमा) में संयुक्त ग्राम सभा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक ...
24/08/2025

दिनांक – 23 अगस्त 2025 को राखाल कॉम्प्लेक्स (बालिगुमा) में संयुक्त ग्राम सभा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आदिवासी एकता मंच, झारखंड तथा महिला समिति, प्लासबनी के लोग भी आमंत्रित थे।

इस बैठक में सभी समितियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संयुक्त ग्राम सभा समिति नगर निगम के विरोध में उच्च न्यायालय में एक ड्राफ्ट व याचिका दायर करेगी तथा मांग करेगी कि मांनगो के सभी अधिसूचित क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र (पंचायत क्षेत्र) एवम ग्रामसभा के अनुमति के कोई भी कार्य नही किया जाए ।

इस आंदोलन के लिए हम आर्थिक और शारीरिक रूप से समर्थन करते हैं तथा आदिवासी एकता मंच की ओर से संयुक्त ग्राम सभा समिति को एक छोटी-सी मदद प्रदान करते हैं। हम चाहेंगे कि सभी लोग एकजुट होकर इस आंदोलन में शामिल हों। सभी आदिवासी मिलकर संघर्ष करें और साथ दें क्योंकि आने वाले दिनों मे वरना हमारे जो परंपरा वो समाप्त हो सकते है जिससे हमे आने वाले पीढ़ी को भी दिक्कते हो सकते है । हमारा हक जो सविधान मे है उससे छेड़ छाड़ ना किया जाए

अबुवा दिसोम, अबुवा राज
जय जोहार – जय आदिवासी 🙏

आदिवासी एकता मंच, झारखंड

झारखण्ड की समृद्ध आदिवासी कला, सभ्यता, संस्कृति और दर्शन को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले महान शिक्षाविद और कलाकार पद...
23/08/2025

झारखण्ड की समृद्ध आदिवासी कला, सभ्यता, संस्कृति और दर्शन को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले महान शिक्षाविद और कलाकार पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा जी की जयंती पर शत-शत नमन।

79 स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15/08/2025

79 स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इस वर्ष का आदिवासी दिवस शहीद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम
09/08/2025

इस वर्ष का आदिवासी दिवस शहीद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम

09/08/2025
09/08/2025

आदिवासी दिवस रैली साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन को और तमान शहीदों को नमन करके रैली की शुरुआत

Address

Village/Turiya Bera , Po/Bhilai Pahari
Jamshedpur
831012

Telephone

+919955248004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आदिवासी एकता मंच , झारखण्ड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share