08/08/2025
कल दिनांक 07/08/2025 को एक बैठक आदिवासी एकता मंच झारखंड द्वारा प्रेस कंफ्रेस मिनी पंजाब रेस्टोरेंट बालिगुमा मे किया गया जिसमे विश्व आदिवासी दिवस को लेकर रहा जिसमे प्रोग्राम को लेकर अंतिम रूप दिया गया जिसमे या निर्णय लिया गया की झारखंड निर्माता ,झारखंड ,आंदोलनकारी , झारखंड के पूर्ब मुख्यमंत्री,एवम् केंद्र मंत्री रहा चुके दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन होने के कारण रैली का शुरुआत अदानिया बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को नमन कर तमाम वीर शहीदों को नमन करके रैली का शुरुआत किया जायेगा
रैली : फूलों झानों चौक ,सिरीघुटु (पलसबनी) से शुरुआत कर बाबा तिलका मांझी मैदान बालिगुमा मे बाबा तिलका मांझी को याद कर बाबा तिलका मांझी चौक डिमना होते हुए चुवाड विद्रोह नायक रघुनाथ सिंह चौक से होते हुए सविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर (पुराना कोर्ट) होते हुए साकची गोलचक्कर धरती आबा बिरसा मुंडा जी को नमन करने बाद वहा से वापस बाजार समिति मैदान बालिगुमा मे सभा के साथ समाप्त किया जायेगा!
नियमावली: • सभी महिला एवम पुरुष आदिवासी भेषभूषा मे आयेंगे
• आदिवासी एकता मंच झारखंड के द्वारा दिया गया प्रोटोकॉल को मानेंगे
• गाड़ी से रैली के समय अप राइड एवम गाड़ी के शैलेंसर से पटाका ना फोड़े
• नशा मदिरा का का उपयोग ना करे
• सबसे पहले लाइन मे बेनर पकड़े हुए साथी रहेंगे उसके बाद तमाम साथियाँ रहेंगे आदि
तमाम शहीदों को हुल जोहार
धन्यबाद