24/08/2025
दिनांक – 23 अगस्त 2025 को राखाल कॉम्प्लेक्स (बालिगुमा) में संयुक्त ग्राम सभा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आदिवासी एकता मंच, झारखंड तथा महिला समिति, प्लासबनी के लोग भी आमंत्रित थे।
इस बैठक में सभी समितियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संयुक्त ग्राम सभा समिति नगर निगम के विरोध में उच्च न्यायालय में एक ड्राफ्ट व याचिका दायर करेगी तथा मांग करेगी कि मांनगो के सभी अधिसूचित क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र (पंचायत क्षेत्र) एवम ग्रामसभा के अनुमति के कोई भी कार्य नही किया जाए ।
इस आंदोलन के लिए हम आर्थिक और शारीरिक रूप से समर्थन करते हैं तथा आदिवासी एकता मंच की ओर से संयुक्त ग्राम सभा समिति को एक छोटी-सी मदद प्रदान करते हैं। हम चाहेंगे कि सभी लोग एकजुट होकर इस आंदोलन में शामिल हों। सभी आदिवासी मिलकर संघर्ष करें और साथ दें क्योंकि आने वाले दिनों मे वरना हमारे जो परंपरा वो समाप्त हो सकते है जिससे हमे आने वाले पीढ़ी को भी दिक्कते हो सकते है । हमारा हक जो सविधान मे है उससे छेड़ छाड़ ना किया जाए
अबुवा दिसोम, अबुवा राज
जय जोहार – जय आदिवासी 🙏
आदिवासी एकता मंच, झारखंड