Chamakta Jharkhand

Chamakta Jharkhand अब सच बिकेगा नहीं दिखेगा

24/07/2024

#भुइयांडीह क्षेत्र अंतर्गत इंदरा और कल्याण नगर में मिले अंचल #अधिकारी के नोटिस के #संदर्भ में बस्तीवासियों #मंगलवार को जवाब दिया और #सरकार से गुहार लगाई

Hemant Soren

20 वर्ष पूर्व  #इंदिरा नगर-कल्याण नगर में हुए  #सर्वे के दौरान लोगों के घर पर लगाए गए  #सरकारी बैच अभी है मौजूदHemant So...
23/07/2024

20 वर्ष पूर्व #इंदिरा नगर-कल्याण नगर में हुए #सर्वे के दौरान लोगों के घर पर लगाए गए #सरकारी बैच अभी है मौजूद
Hemant Soren

पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदरा नगर और कल्याण नगर में मिले अचल अधिकारी के नोटिस में जवाब देने की तारीफ खत...

11/11/2023

Chamakta Jharkhand कि टीम ने Jamshedpur शहर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से जो लोग मजदूरी करने के लिए जमशेदपुर शहर आते थे
उनके लिए एक मुद्दा उठाया था कि उन्हें आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके 1 वर्ष पश्चात सरकार एवं संबंधित पदाधिकारी के प्रयास से अब जमशेदपुर के आसपास से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
#खबर भी #असर भी










28/09/2023

जुलूस ए मोहम्मदी लाइव

*शान से लहराया तिरंगा🇮🇳, 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुख्य समारोह...
15/08/2023

*शान से लहराया तिरंगा🇮🇳, 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुख्य समारोह*

*माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग श्री बन्ना गुप्ता ने किया झंडोतोलन, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, एसडीएम धालभूम समेत जिले के अन्य प्रशासनिक/पुलिस पदाधिकारी समारोह में हुए शामिल*

*शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई कर्मी तथा पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, JAC, CBSE, ICSE के 12वीं के जिला टॉपर को किया गया सम्मानित*

*परेड में एनसीसी बालक प्रथम, जिला पुलिस बल (पुरूष) द्वितीय तथा जिला पुलिस बल की महिला टुकड़ी को मिला तृतीय पुरस्कार, अन्य 5 प्लाटूनों को भी दिया गया सांत्वना पुरस्कार*

*के.जी.बी.वी पटमदा की छात्राओं ने बैंड की प्रस्तुति से किया भाव विभोर*
------------------------------

77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता ने परेड का निरीक्षण के उपरांत झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी । इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गगरई, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। तथा बड़ी संख्या में जिलेवासी स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य समारोह का गवाह बने ।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने समस्त राज्यवासी एवं जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां भारती के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन करते हैं । देश के आजादी की लड़ाई में ना जाने हमारे कितने सूफी, संतों, महापुरुषों, देशभक्तों ने मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति दिया है। आजादी हमारे वीरों के बलिदान से, उनके त्याग से मिली है । सभी वीर योद्धाओं को शत शत प्रणाम करता हूं । आजादी की लड़ाई में झारखंड के वीर बलिदानियों भगवान बिरसा मुंडा, शहीद तिलका मांझी तथा वीरांगनाओं के नेतृत्व में सैकड़ों आंदोलन हुए जिसमें झारखंड के वीरों ने देश की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया ।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजबूती और दृढ़ता से राज्य की जनता के हित में कदम उठाये जा रहे हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, युआओं को रोजगार से जोड़ेने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, नई नियोजन नीति, खेल नीति, राज्य के सरकारी सभी सरकारी कर्मचारियों को तत्काल 05 लाख रू. तक का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, पुरानी पेंशन नीति कर्मचारियों के लिए लागू करना या सर्वजन पेंशन योजना का लाभ राज्य सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं ।

माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल की विषम परस्थितियों में जनसामान्य के लिए दृढ़ता से खड़ा रहना हो या स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाये हैं जिसका परिणाम है कि वर्तमान में उपचार हेतु 5276 नॉन ऑक्सीजन बेड, 11356 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 1447 आईसीयू बेड, 1456 वेंटिलेटर बेड, पेडियाट्रिक आईसीयू 510 बेड, पेडियाट्रिक HDU 455 बेड, अन्य पेडियाट्रिक मामले हेतु 1180 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाईकर्मी तथा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कुल 08 प्लाटूनों में से प्रथम एनसीसी बालक, जिला पुलिस बल (पुरूष) द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला पुलिस बल (महिला) के प्लाटून कमांडर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । साथ ही अन्य सभी प्लाटून कमांडर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रदान किया गया।

*निम्नांकित स्थानों पर भी झण्डोतोलन किया गया*

समाहरणालय एवं उपायुक्त आवास कार्यालय - जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा झंडोतोलन किया गया ।

एसएसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन- वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा झंडोतोलन किया गया ।

=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================

27/07/2023
आज दिनांक 26 मई अंतरराष्ट्रीय हॉकर दिवस के दिन नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं मानगो फुटपाथ दुकानदार संगठन ने मानगो डिमना रोड में...
26/05/2023

आज दिनांक 26 मई अंतरराष्ट्रीय हॉकर दिवस के दिन नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं मानगो फुटपाथ दुकानदार संगठन ने मानगो डिमना रोड में शोक दिवस मनाया।

26 मार्च 2023 को मानगो चौक के समीप बिरसा मुंडा बाजार के 120 दुकानों को तोड़ा गया।

जिला प्रसाशन, सरकारी अधिकारी, नगर निगम का फुटपाथ दुकानदारों के प्रति मानवता खत्म हो गई है। इसलिये उन्हें बिना बसाये उजाड़कर बेरोजगार कर दिया।

जिसके खिलाफ आज सभी दुकानदारों ने यहां उपस्थित होकर शोक दिवस मनाया।

23 मई 2023 को माइकिंग कर हीरा होटल के सामने से आगे तक के पथ विक्रेता को दुकाने हटाने की सूचना दी थी। 24 मई 2023 को सुबह सभी दुकानों को तोड़ दिया गया।

परन्तु मानगो के सेंट्रल व्रज डिवाइडर के अंदर 50 वर्षों से अधिक समय से वहां दुकाने लगाते आ रहे है, उसी स्थान पे मानगो नगर निगम द्वारा सर्वे कर झारखंड सरकार द्वारा निर्गत पथ विक्रेता पहचान पत्र, स्मार्ट कार्ड एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हज़ार से 50 हज़ार तक का लोन भी दिया गया है।अचानक दुकानों को बिना कही व्यवस्थित किये, वैकल्पिक व्यवस्था दिए हटा दिया गया, रोजी रोटी छीन ली गई। लोग बेरोजगार हो गए।

दुकानदारों का कहना है अब हम पी.एम स्वनिधि लोन कैसे चुका पाएंगे ? परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे? बच्चों के स्कूल का फीस कैसे दे पाएंगे? मकान का किराया कैसे दे पाएंगे?

2014 पथ विक्रेता क़ानून का अनुपालन नही किया जा रहा।

नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा एक तरफ नगर निगम स्वनिधि से समृद्धि योजना चला रही है, अर्थात पथ विक्रेता के साथ साथ उनके परिवारों को भी सरकारी योजना से जोड़ने का काम करेगी। दूसरी तरफ पथ विक्रेताओ को उजाड़ कर बेरोजगार बनाकर उनके परिवार को दाने दाने के लिए मोहताज कर रही। ये कैसा खेल है यह सवाल है?

जितना दिमाग और बल पथ विक्रेताओ को उजाड़ने के लिए लगाया जा रहा है, उसका 10% अगर उनको बसाने में लगाया जाए तो वेंडिंग जोन भी चिन्हित होगा और वेंडिंग मार्केट भी बन जायेगा। तभी स्थाई समाधान हो पायेगा।

जिसे लेकर आज उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया

उनसे आग्रह किया गया की पथ विक्रेताओं को उजाड़ने से एवं उनकी दयनीय स्तिथि को ध्यान में रखते हुए वेंडिंग जोन चिन्हित करने और वेंडिंग मार्केट बनाने में सहयोग करने की कृपा करें ।

जब तक वेंडिंग जोन नही चिन्हित होता है, तब तक उनको आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना न सहना पड़े इसको सुनिश्चित करने की कृपा करें।

उजाड़ीकरन के खिलाफ आज से ही जन आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है ।
हर स्तर तक जाकर कानून के अनुसार अपना हक लेने के लिए संघर्षरत रहेंगे ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती एवं मानगो फुटपाथ दुकाननदार संगठन , टाउन वेंडिंग समिति सदस्य का अहम योगदान रहा ।

09/04/2023

*किसी भी तरह की सूचना देने के लिए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सम्पर्क करें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।*

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम- 8986606951

वरीय पुलिस अधीक्षक- 8809359119

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम-7021806460

09/04/2023

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी शहर वासियों से तथा जिलावासियों से अपील है गयी है कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है । इस आलोक में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, QRT, RAF, Anti Riot resouces तैनात की गई है | प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं एवं किसी भी प्रकार की असामाजिक हरकत करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । आपसे अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास ना करें । ऐसे कोई भी प्रक्षोभित शब्द या मैसेजे व्हाट्सएप से या मैसेजेस द्वारा प्रसारित ना करें। कोई भी अप्रिय या असामाजिक घटना घटती हुई नजर आ रही है तो इसे अविलंब प्रशासन को सूचित करें। उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, कंट्रोल रूम एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । सभी शहरवासी शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करेंगे इसकी में अपेक्षा करती हूं।

*▪️उपायुक्त की अध्यक्षता में झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक, 14 मार्च से शुरू होगी पर...
09/03/2023

*▪️उपायुक्त की अध्यक्षता में झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक, 14 मार्च से शुरू होगी परीक्षा*

*▪️14 मार्च से 03 अप्रैल तक 10वीं तथा 14 मार्च से 05 अप्रैल तक चलेगी इंटर की परीक्षा*

*▪️10वीं में 26237 तथा 12वीं में 24702 परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा में होंगे शामिल*
-------------------------------

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है । उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में बैठक कर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए । बैठक में एसपी (ग्रामीण) श्री मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, एसडीओ घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, डीईओ श्रीमती निर्मला बरेलिया, डीपीआरओ श्री रोहित कुमार, डीएसई सुश्री निशु कुमारी, सभी बीडीओ एवं सीओ, एसडीओ (शिक्षा) श्री आशीष पांडेय तथा धालभूम अनुमंडल के केन्द्राधीक्षक मौजूद रहे । 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रहा जो 03 अप्रैल तक चलेगा वहीं इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 05 अप्रैल तक चलेगा। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 46 जोनल दण्डाधिकारी व 101 स्टैटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । सभी परीक्षा केन्द्रों में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दण्डाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी । डीईओ ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी । उपायुक्त ने भी जैक (JAC Board) द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने की बात कही ।

*73 परीक्षा केन्द्रों पर 10वीं तथा 29 केन्द्रों पर होगी इंटर की परीक्षा*

धालभूम अनुमंडल में 10वीं बोर्ड के लिए 47 परीक्षा केन्द्र तथा इंटर के लिए 19 वहीं घाटशिला अनुमंडल में 10वीं के लिए 25 तथा इंटर के लिए 10 परीक्षा केन्द्र होंगे । पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक 10वीं की परीक्षा तथा दूसरी पाली में दोपहर 02:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक इंटर की परीक्षा आयोजित होगी । इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले से 26237 परीक्षार्थी तथा 12वीं में 24702 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं ।

*कदाचार मुक्त हो परीक्षा, बिना आईडी कार्ड परीक्षा केन्द्र में कोई प्रवेश नहीं करे... उपायुक्त*

उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों से कहा कि किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए । औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के लिए नियुक्त स्टेटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन कराएंगे । परीक्षा केंद्रों में कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों का आईडी कार्ड होना जरूरी है । किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर न हो, अगर ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी । साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता, ओआरएस घोल रखने का निर्देश दिया गया । किसी परीक्षा केन्द्र में बेंच डेस्क, शौचालय, बिजली, पेयजल आदि की समस्या हो तो तत्काल संबंधित बीईईओ से संपर्क कर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया।


*==============================*

*Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur*

Address

Jamshedpur

Telephone

+918789297846

Website

https://youtube.com/channel/UCArW16RATSOXdZuAKV3V_Ng

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chamakta Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chamakta Jharkhand:

Share