Jharkhand NewsToday

Jharkhand NewsToday हमारी पहुंच आप तक

26/10/2025

जमशेदपुर झारखंड।

लोक आस्था के महापर्व को लेकर जगह-जगह छठ पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.इसी करी में जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पूजन सामग्री का वितरण किया. जहा काफी संख्या में लोग पहुंचे और सूप के साथ अर्घ के सारा सामान विधायक सरजू राय द्वारा वितरण किया गया. हालांकि शहर में जगह-जगह ऐसा नजारा देखने को मिलता है कहीं सामाजिक संस्थाएं तो कही राजनीतिक पार्टी के लोग कहीं विधायक तो कहीं सांसद पूजन सामग्री का वितरण करते नजर आ रहे हैं.कल पहले अर्घ है और उसके अगले दिन उदय मान सूर्य को अर्घ होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत आज से शुरू हो चुका है....

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

17/10/2025

जमशेदपुर। के जुगसलाई थाना अंतर्गत मिलतनगर में 12 अक्टूवर को मार पीट और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे । एक देशी पिस्टल के साथ मुख्य आरोपी मोहमद अरमान उर्फ राज हुआ अरेस्ट। पुलिस के अनुसार पुलिस की जांच में घटना स्थल से 4 खोखा बरामद हुआ था। जिसके बाद एक टिम बना कर जांच चल रही थी जिस कड़ी पुलिस को पता चला कि आरोपी खड़काई ब्रिज के नजदीक घूम रहा है जिसको पकड़ने के बाद उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ । जिसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

14/10/2025

जमशेदपुर के सीतारामडेरा में लूट की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कट्टा बरामद

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

06/10/2025

जमशेदपुर.महराष्ट्र के युवती से लूटपाट की घटना का सुंदरनगर पुलिस ने टेम्पू चालक समेत दो लोगो को किया गिरफ्तार।

महराष्ट्र के रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी से मिलने 19 सितंबर को जमशेदपुर पहुंची थी,वहीं टाटानगर स्टेशन से युवती को टेम्पू पकड़ कर मानगो जाना था।.लेकिन टेम्पू चालक और उनके अन्य दो साथी भी टेम्पू में बैठ गया और टेम्पू चालक मानगो नहीं जाकर सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भूरिडीह फाटक के आसपास चला गया और युवती के पर्स,बैग,फोन,पैसा,सभी लूट लिया युवती के साथ उसका प्रेमी शुभांकर रावत भी था,बदमाशों ने उसे भी बेहरमी से मारपीट किया।वहीं प्रेमी और प्रेमिका ने सुंदर नगर थाना में 20 सितंबर को मामला दर्ज कराया था।

वहीं इस मामले में सुंदर नगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने कहा की महराष्ट्र के युवती के साथ लूट पाट की घटना हुई थी,वहीं टेम्पू चालक सचिन महतो, सोहन गोप को गिरफ्तार किया गया हैँ वहीं तीसरा अन्य साथी फरार है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

18/09/2025

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो मंडल के नगर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू ने आज उपायुक्त को एक पत्र सौंप कर डिमना चौक से ।एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक पिछले दिनों चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हटाए गए सभी दुकानदारों को बसाने की मांग की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का मानना है कि जिन दुकानों को थोड़ा गया यह सभी आदिवासी मूलवासी है 35 से 40 वर्षों से सड़क किनारे अपना दुकान लगाकर परिवार को चला रहे थे। लेकिन पिछले दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान में इन सभी दुकानों को तोड़ दिया गया. आज की सभी दुकानदार दाने-दाने को मोहताज है. ऐसे में अगर प्रशासन इन दुकानदारों को बैठने की जगह नहीं देती है तो जोरदार आंदोलन करेंगे।

जमशेदपुर से राजेश पांडे कि रिपोर्ट।

17/09/2025

जमशेदपुर।गोलमुरी थाना में महिलाओं से पर्स छीनने वाला स्कूटी सवार गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा।

जमशेदपुर गोलमुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई महिलाओं से पर्स छिनतई की दो घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महज पंद्रह मिनट के भीतर स्कूटी सवार युवक ने दो महिलाओं को निशाना बनाया और उनके कंधे से टंगे पर्स छीनकर फरार हो गया। पीड़िताओं की शिकायत के बाद गोलमुरी थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए और सिदगोड़ा थाना की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी बुधवार को एसएसपी ऑफिस सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार के रिपोर्ट।

जमशेदपुर, 16 सितंबर। साकची थाना अंतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड के पास ठग गिरोह के दो सदस्यों ने मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अन...
16/09/2025

जमशेदपुर, 16 सितंबर।
साकची थाना अंतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड के पास ठग गिरोह के दो सदस्यों ने मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अनीता ईश्वर नामक महिला से साधु बनकर करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने की ठगी कर ली। महिला ने साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

जमशेदपुर, 16 सितंबर। साकची थाना अंतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड के पास ठग गिरोह के दो सदस्यों ने मानगो सहारा सिटी की रहने वाल...

13/09/2025

जमशेदपुर :अनुसूचित जाति समन्वय समिति, जमशेदपुर के बैनर तले धोबी, घासी, पासी, दुसाध, डोम, वाउरी, तुरी, चमार, भुईया समेत सभी 22 उपजातियों के हजारों महिला-पुरुष सदस्य साकची आम बागान से मार्च निकालते हुए पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
समिति ने जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) निर्गत करने की प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

मार्च का नेतृत्व पद्मश्री मुकुंद नायक ने किया। समिति ने आरोप लगाया कि अंचल एवं अनुमंडल कार्यालयों द्वारा आवेदन करने पर 25 फरवरी 2019 को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा जारी पत्रांक-1754 का हवाला देते हुए 10 अगस्त 1950 से पूर्व निवास का प्रमाण मांगा जाता है।

समिति का कहना है कि जमशेदपुर एक औद्योगिक शहर है जहां टाटा कंपनी ने कंपनी हित में दलित समाज को बसाया। अधिकांश लोग भूमिहीन और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, इसलिए भूमि संबंधी कागजात उपलब्ध नहीं हैं। मतदाता सूची 1952 से बनी है और 1950 से पहले कोई सरकारी दस्तावेज जारी ही नहीं हुआ था। इसी कारण दलित समाज को जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) नहीं मिल पा रहा है।

इस वजह से दलित छात्रों (Dalit Students), युवाओं (Youth), वृद्ध नागरिकों (Senior Citizens) को शिक्षा, सरकारी/गैर सरकारी नौकरी और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो वे जमशेदपुर से रांची तक शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 10 जून 2025 को जारी आदेश का हवाला दिया गया। इसमें कहा गया है कि नवगठित राज्यों में पूर्ववर्ती राज्य से निवासित अनुसूचित जातियों को जाति प्रमाण पत्र जारी कर लाभ दिया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अजय रजक,गणेश कुमार प्रसाद,विजय कुमार, गराचंद्र कलंदरी, फुलचन्द बाऊटरी,जुगल किशोर भत्वा आदि शामिल थे।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

09/09/2025

जमशेदपुर। साकची थाना क्षेत्र में गणेश पूजा कार्यक्रम के दौरान हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राहुल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तामुलिया रोड, ब्रह्मानंद अस्पताल के पास से धर दबोचा गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

06/09/2025

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल करते हुए दो युवकों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई शिवघाट रोड का रहने वाला गणेश रजक उर्फ चुजा शामिल है. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

01/09/2025

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा बगबेड़ा के वॉयरलैस मैदान नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मैदान के नामकरण को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के लोग आमने-सामने हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने इस मैदान का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रख दिया है.जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा चाहता है कि शिबू सोरेन के नाम पर यह मैदान हो.हालांकि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपायुक्त को एक पत्र शॉप कर शिबू सोरेन के नाम से मैदान का नाम नामकरण करने की मांग की है .हालांकि भारतीय जनता पार्टी इससे पहले इस मैदान का नाम अटल पार्क रख चुका है.

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

20/08/2025

जमशेदपुर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ओलीडीह थाना क्षेत्र में एक टेंपो से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप ले जाई जा रही है। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शंकोसाई रोड नंबर 1। स्थित दुर्गा मंदिर के पास छापामारी की।
छापामारी के दौरान एक टेंपो को पकड़ा गया। जांच में वाहन से 7 पेटी नकली अंग्रेजी शराब कुल 329 बोतल बरामद की गई। हालांकि मौके का फायदा उठाकर टेंपो चालक फरार होने में सफल रहा।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

Address

Jamshedpur
831001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand NewsToday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand NewsToday:

Share