Jharkhand NewsToday

Jharkhand NewsToday हमारी पहुंच आप तक

19/07/2025

नि:शुल्क कांवर यात्रा के पंजीयन का कार्य पूरा,572 महिला एवं 428 पुरुष जाएंगे सुल्तानगंज ।
पीले रंग की गंजी और टोपी से पहचाने जाएंगे कांवरिया - विकास सिंह
सावन के पावन माह में आगामी 25 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों का पंजीयन का कार्य पूरा हो गया है। सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया की इस वर्ष यात्रा में शामिल होने वाले कुल 1000 लोगों में 572 महिला एवं 428 पुरुषों ने अपना पंजीयन कराया है । अधिकांश वैसे लोग है जो प्रतिवर्ष बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित कांवर यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जाते हैं । विकास सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला में भीड़ अत्यधिक रहती है संघ में शामिल कांवरिया आपस में बिछड़ने जाए इसके लिए बाबा बैधनाथ सेवा संघ के जत्थे मैं शामिल कांवरियों की पहचान पीले रंग की गंजी और पीली टोपी से होगी । सभी के गले में मोबाइल नंबर और फोटो युक्त पहचान पत्र लगा रहेगा । पूरे कांवरिया पथ में रेडियम लगे कपड़े पहने सेवक साइकिल से वॉकी-टॉकी लेकर गश्ती करते रहेंगे जो जत्थे में शामिल अपने कांवरियों को गंतव्य स्थान तक ले जाने में मदद करेंगे । जत्थे में शामिल सभी कांवरियो के स्वास्थ्य के जांच के लिए एक डॉक्टर और दो नर्स भी बेड़े में शामिल किए गए हैं । इसके साथ ही जमशेदपुर से एक एंबुलेंस भी बेड़े मैं शामिल है जो लोगों को आपातकालीन स्थिति में मददगार साबित होगा । कांवरिया पथ में कुल आठ पड़ाव संघ के द्वारा आरक्षित किए गए हैं जहां लोग भोजन और विश्राम करेंगे । निजी जनरेटर की व्यवस्था प्रत्येक पड़ाव में की गई है । प्रत्येक पड़ाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे जिसमें मध्य प्रदेश के रीवा से भी कलाकार बुलाए गए हैं कांवरियों को सुविधा उपल्बद करवाने के लिए लगभग डेढ़ सौ की संख्या में कामगार सेवक ट्रेन से एक दिन पूर्व सुल्तानगंज रवाना हो जाएंगे । कोच बस, ट्रेन और छोटी गाड़ियों से लोग जमशेदपुर से सुल्तानगंज जाएंगे । संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विकास सिंह,किशोर बर्मन,आशुतोष सिंह ,अरविंद महतो, प्रकाश वर्मा, छोटेलाल सिंह,अजय लोहार सुनील सिंह सहित कांवर यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं उपस्थित हुई ।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट।

11/07/2025

जमशेदपुर में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि को मारी गोली, अपराधियों का अड्डा बनी खाऊ गली।

06/07/2025

जमशेदपुर के सीताराम डेरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, सीताराम डेरा थाना प्रभारी निरंजन दलबल के साथ धनबाद से आ रहे करोड़ों रुपए के अवैध लॉटरी टिकट का खुलासा किया है, गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड में छापेमारी कर धनबाद से आए एक लाख अवैध लॉटरी टिकट जप्त किया है, वही दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, 1लाख लॉटरी टिकट से लगभग 5 करोड़ की लॉटरी खेलाई जा सकती है, पुलिस ने धनबाद से लॉटरी लेकर आने वाले एक व्यक्ति और यहां रिसीव करने वाले दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, 1लाख लॉटरी धनबाद से जमशेदपुर होते हुए चाईबासा ले जाना था, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूरे मामले का खुलासा किया, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

02/07/2025

गोलमुरी में रोलेक्स सर्कस का हुआ शुभारंभ, विधायक पूर्णिमा दास ने फीता काट कर किया विधिवत उद्घाटन।

गोलमुरी स्थित सर्कस मैदान में जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास ने कोलकाता की सुप्रसिद्ध रोलेक्स सर्कस का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्कस धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है । पूर्व में सर्कस का बड़े पैमाने पर आयोजन होता था और क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलता था ।
विधायक पूर्णिमा दास ने कहा कि क्षेत्र की जनता भी जानती है कि सर्कस धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहा है । टीवी और मोबाईल पर मनोरंजन के रूप में लोग लगे रहते हैं । चूंकि सर्कस में विभिन्न तरह के कलाओं का समावेश रहता है और सभी कलाकार अपनी अपनी कलाओं का उमदा प्रदर्शन करते हैं । इसलिए सर्कस के विकास व उसे आगे बढाने के लिए सरकार को भी इस दिशा में कुछ सकारात्मक पहल करनी चाहिए ।

सर्कस देखने से किसी के चेहरे पर हंसी आती है और किसी को रोजगार भी प्राप्त होता है । टीवी और मोबाईल से बेहतर मनोरंजन का साधन सर्कस है, जिसे बचाने के लिए सरकार को सार्थक पहल करने की जरूरत है ।

श्रीमती दास ने कहा कि सर्कस में सुरक्षा के दृष्टि से व्यापक इंतजाम करने की जरूरत है और लाइटों को बढाने की आवश्यकता है ।
सर्कस में करीब 80 कर्मचारी कार्यरत हैं ,जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभावान कलाकार भी शामिल हैं ।

जमशेदपुर से राजेश पांडे कि रिपोर्ट

01/07/2025

जमशेदपुर घाटशीला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जंहा घाटशीला के मऊभंडार के एक दुकान से11जून को हुई थी बड़ी चोरी की घटना,जिसमे पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि ये लोग घाटशीला के एक दुकान मे काम कर रहें थे, जैसे ही मौका मिला दोनों ने मोबाईल दुकान मे दुकान के सभी मोबाइल फोन और एक टैब की चोरी की घटना को अंजाम देकर बिहार भाग गए थे,जैसे ही टैब चालू किया उसके बाद इनका लोकेशन मिला, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है, इन दोनों के पास से 7 लाख 50 हजार के चोरी की मोबाईल बरामद किया गया है, साथ ही 25 हजार भी पुलिस ने जप्त किया है, चोरी 50 मोबाईल और 50 हजार रूपये की चोरी हुई थी,जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है, फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जमशेदपुर से राजेश पांडे की रिपोर्ट।

24/06/2025

जमशेदपुर, कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया, टीसी कॉलोनी रोड से आज सुबह पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल, कट्टा, खाली मैगजीन और जिंदा गोलियों सहित कई आपत्तिजनक सामान जप्त किए हैं।

आरोपी की पहचान उलियान के केडी फ्लैट निवासी हरिकेश पटेल के रूप में हुई है।
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि फार्म एरिया में एक व्यक्ति लोगों को अवैध हथियार दिखाकर डराने धमकाने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

13/06/2025

जमशेदपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम की केंद्रीय कमेटी की आज बैठक हुई। जमशेदपुर बिस्टुपुर के रमाडा होटल में यह बैठक संपन्न हुई । आज की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी की बैठक में नई कमेटी का विस्तार हुआ जिसमें 17 लोगों को शामिल किया गया। इस कमेटी में सारे ही अनुभवी सदस्यों को शामिल किया गया। जिसमें झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को धरातल पर और जनता के बीच कैसे ले जाना है इस पर निर्णय लिया गया। झारखंड सरकार की सभी योजनाओं के लिए और पार्टी के लिए जनता के पक्ष में कैसे कार्य किया जाए इस पर भी निर्णय लिया गया। आज कि बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगलकालिंदी, रामदाससोरेन, कुणालसारंगी, सहित कई अन्य विधायक और वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

09/06/2025

जमशेदपुर।बिरसा मुंडा के 125 वीं शहादत दिवस के अवसर पर बिरसा सेना द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

बिरसा सेना के पदाधिकारी दिनकर कच्छप ने बताया कि हम संकल्प लेते हैं कि जो आदिवासियों का जमीन लूटा जा रहा है, आदिवासियों को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है, इस तरह 10 मांगो को लेकर हम यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हम लोग सड़क से लेकर संसद तक धरना प्रदर्शन करेंगे और जब कलम से बात नहीं बनेगी, तो अपना पारंपरिक हथियार लेकर लड़ेंगे ही सब कार्य पारित हो।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष बिरसा सेना के बैनर तले धरना प्रदर्शन में भाग लिए।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार कि रिपोर्ट

09/06/2025

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो छीन ताई की घटनाओं का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
थाना प्रभारी फैज़ अहमद की त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं — सौरभ झिंगन और रवि शुंडी।
इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक पर्स और नकद राशि भी बरामद की है।

इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने मीडिया को दी।
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जमशेदपुर से राजेश पांडे की रिपोर्ट।

20/05/2025

जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर 6 मई की रात तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 25 हजार रुपये की लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार दोपहर 2 बजे घटना का खुलासा करते हुए अंतर राज्यीय लूट गिरोह के सरगना फिरोज अंसारी उर्फ जल्ला फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। वह सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली का रहने वाला है।

पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में जल्ला फिरोज ने स्वीकार किया कि इस वारदात को उसने अपने दो साथियों शारिक शाह और अफजाल अंसारी के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

इस मामले में अफजाल अंसारी को ओडिशा की रायरंगपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अफजाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि गिरोह से जुड़ी और जानकारी सामने आ सके।

तीसरा आरोपी शारिक शाह अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जल्ला फिरोज पर झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लूटपाट से जुड़े कुल आठ मामले दर्ज हैं। वह सरायकेला और जमशेदपुर के अलावा कई राज्यों में सक्रिय रहकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि इससे अंतर राज्यीय गिरोह के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।

जमशेदपुर से रॉकी कुमार की रिपोर्ट

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand NewsToday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand NewsToday:

Share