Rajeev singh

Rajeev singh रचनाकार , ब्लॉग राइटर ।

11/05/2024

खाद्य अखाद्य वस्तुओं में भेद करना , पशुओं में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है , जबकि मनुष्यों में यह गुण पाया ही नहीं जाता ।

20/04/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

22/01/2024

Ritu Prabha Production presents the full video of Priyanshu's Song out Soon***************************Ritu Prabha ProductionsAlbum name ...

19/01/2024
07/10/2023

भाग ८ **प्रजातंत्र के बाई प्रोडक्ट**
जातिवाद और संप्रदायवाद आज प्रजातंत्र पर इतने हावी हो गए हैं कि तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा समाज के विकास की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा ।

जनता फ्री खा कर मस्त तो नेताजी लूटने में व्यस्त ।

यही हकीकत है ।
स्थिति बिल्ली के गले में घंटी बांधने जैसी हो गई है , नहीं तो जिन राजनीतिज्ञों ने अपने नकामिल , अक्षम औलादों को सत्ता सौंप, कुछ हद तक कामयाबी दिलवा दिया , वैसा तो शायद नहीं ही हो पाता किसी दूसरे तंत्र में ।

जिस वंशवाद , परिवारवाद के चलते राजतंत्र को नकारा गया , वो आज प्रजातंत्र में फिर से कैसे हावी हो गया ?

पहले राजा में कम से कम नेतृत्व क्षमता तो होता ही था साथ ही उनके योग्यततायों को जांचा परखा जाता था फिर जो योग्य होता था उसे राजा बनाया जाता था लेकिन आज प्रजातंत्र में योग्यता का कोई जरूरत नहीं है ।
वंशवाद और परिवारवाद में अनपढ़/ अयोग्य / अक्षम है तो भी चलेगा । वंश अगर गुंडा , मवाली है तब तो और बढ़िया और अगर दबंग , बाहुबली है तब तो सोने पे सुहागा , बशर्ते वो जाति/धर्म के नाम पर जहर फैलाने में साथ ही लोगों के भावनाओं से खेलने में माहिर हो ।

आज जात - धर्म के चश्मे का रंग इतना काला हो चुका है कि इस चश्मे से देखने वाले को इसमें कोई बुराई दिखता ही नहीं , चाहे वो जनता हो या नेता ।

जादूगर के मोहनी बातों में उलझ जनता जैसे हाथ के सफाई को सच समझ बैठती है और तालियां बजाते रहती है , ठीक वैसा ही मति भ्रम आज लोगों को हो चला है इसलिए लोग बेसुध हैं ।

आज प्रजातंत्र के बाई प्रोडक्ट इतने हैं कि खुद प्रजातंत्र को भी समझ नहीं आ रहा कि क्या सच है और क्या झूठ , कौन सत्य है और कौन असत्य ?

आज प्रजातंत्र खुद से पूछ रहा कि क्या लोग ऐसे ही हमारा चीर हरण करते रहेंगे या हमे भी बचाने कोई कृष्ण आएगा ??

🙏राजीव सिंह🙏
**वैशाली ( विहार )**

07/09/2023

#पाठक जी को शिक्षा विभाग में मजबूरी में लाना प़डा है । दरअसल ने शिक्षा की बदहाली और इसपर सरकार की नाकामी का पोल समाज के बीच खोल कर रख दिया है lअब मजबूरी में ही सही सुधार तो हो कर रहेगा ।

Address

Jamshedpur

Telephone

+918102101090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajeev singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajeev singh:

Share