Rj news

Rj news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rj news, Media/News Company, Jamshedpur.

19/10/2022

झारंखड के जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने सब्जी बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।इस घटना में मोहम्मद मुमताज और राजेश सिंह को गोली लगी है।दोनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जमशेदपुर साकची सोमवार को डीसी कार्यालय के बहार भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजयुमो  द्वारा तुष्टीकरण (महिला कॉलेज के बगल अवै...
18/10/2022

जमशेदपुर साकची सोमवार को डीसी कार्यालय के बहार भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजयुमो द्वारा तुष्टीकरण (महिला कॉलेज के बगल अवैध कब्रिस्तान निर्माण)के विरोध में उपायुक्त कार्यालय घेराव मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ग्रेजुएट कॉलेज के छात्र ने बताया कि मदरसा के नाम पर लव दिहाद कोई दिनों से चल रहा है इसे बंद करने की माग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

15/10/2022

Ranchi : कोयला ट्रांसपोर्टर राजेंद्र साहू को टीपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर प्रति टन 120 रुपये लेवी देने की धमकी मिली है. लेवी की राशि नहीं देने पर घर में घुस कर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है. इस संबंध में राजेंद्र साहू ने सुखदेव नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. थाना में रंगदारी मांगने के लिए आईपीसी की धारा 387 और 17 क्रिमिनिल लॉ अमेंडमेंट एक्ट (सीएलए एक्ट) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. (पढ़ें, कांके डैम से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस)

क्या है मामला
दरअसल सात अक्टूबर को राजेंद्र साहू के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह टीपीसी उग्रवादी संगठन का कमांडर अनूप बोल रहा है. पूछा कि आप राजेंद्र साहू जी बोल रहे हैं? साहू ने कहा कि हां बोल रहा हूं. फिर कॉल करने वाले ने कहा कि आप अशोका का काम क्यों स्टार्ट किये. जबकि आपको काम बंद करने के लिए बोला गया था. राजेंद्र साहू ने कहा कि प्लांट का कोयला है, हम काम बंद नहीं कर सकते हैं. तो फोन करने वाले ने कहा कि कोयले की ट्रांसपोर्टिंग का काम करना है तो प्रति टन 120 रुपये लेवी देनी होगी. नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा.

15/10/2022

झारंखड के चाईबासा में गरीबों को दी जाने वाली नमक को खुले में फेंक दिया गया है।झींकपानी प्रखंड के खाद्य आपूर्ति गोदाम के बाहर पड़ा है।जानकारी के अनुसार इसी नमक को जन वितरण प्रणाली दुकानदार उठा कर एक रुपये किलो के हिसाब से लाभुकों को देते हैं।

15/10/2022

बिहार पुलिस,किसी की जिंदगी से ऐसे ही खिलवाड़ कर चेकिंग करती है।? अगर जान चलती जाति तो जीमिवार कोन होता

15/10/2022

"आम आदमी पार्टी का एक नेता , 100 वर्षीय महिला का अपमान इसलिए करता है क्योंकि उस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया जिसने देश का आशीर्वाद पाकर प्रधानसेवक के दायित्व का निर्वहन किया। गुजरात में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हार आगामी चुनाव में होनेवाले हैं।"

: स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

"पाकिस्तान में हम हिंदुओं के साथ जानवर से भी खराब बर्ताव करते हैं मुसलमान।"पाकिस्तानी हिन्दू लड़की के व्हाट्सएप्प चैट से...
15/10/2022

"पाकिस्तान में हम हिंदुओं के साथ जानवर से भी खराब बर्ताव करते हैं मुसलमान।"

पाकिस्तानी हिन्दू लड़की के व्हाट्सएप्प चैट से हुआ खुलासा।

15/10/2022

मदीना मस्जिद में मदरसे के मौलवी ने 11 साल के लड़के से किया कुकर्म।

मदरसे से मुश्किल से भाग कर घर पहुंचा बच्चा , मां को बताई आपबीती।

मामला दिल्ली के करावल नगर की।

14/10/2022

रांची के ग्रामीण इलाके में जंगली हाथियों ने घर को तोड़ दिया।हाथी खेतों में लगे धान के फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं।जंगली हाथियों के गांव में आ जाने के बाद ग्रामीणो में दहशत का माहौल है।

14/10/2022

जॉब दिलाने का झांसा देकर लाया दिल्ली।

फिर जबरन निकाह कर दोस्तों के साथ मिलकर नदीम खान ने किया सामूहिक दुष्कर्म।

आरोपी नदीम खान ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

फिर देर रात काजी को बुलाकर युवती से निकाह कर लिया।

13/10/2022

#रांची पुलिस ने महिला सहित पांच नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार। 36 ग्राम ब्राउन शुगर और 2 लाख 90 हजार पुलिस बरामद किया है।गिरफ्तार महिला मॉडल इससे पूर्व भी ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल रही थी,जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा
Rj news

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rj news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rj news:

Share