Bharat Samvad Media

Bharat Samvad Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bharat Samvad Media, Media/News Company, Jamshedpur.
(3)

न्यूज़ चैनल आर एन आई RNI हिंदी अखबार से जुड़ा हुआ हे।

BHARAT SAMVAD MEDIA IS A NEWS PUBLISHER, LIKE DIGITAL MEDIA, SOCIAL MEDIA, WEBSITE (NEWS PORTAL)&CABLE TV BROADCASTER.

एक बेटी को खोजने में मदद करें: जमशेदपुर  बागबेड़ा नया बस्ती की रहने वाली दोनों बहन संध्या 4:00 बजे से लापता हो गई है, *न...
21/07/2025

एक बेटी को खोजने में मदद करें: जमशेदपुर
बागबेड़ा नया बस्ती की रहने वाली दोनों बहन संध्या 4:00 बजे से लापता हो गई है,
*निशा कुमारी लगभग 15 वर्ष, रिया कुमारी लगभग 11 वर्ष*
पिता राजा कुमार सिंह है,
काफी खोजबीन करने के बाद दोनों पुत्री का कोई अता-पता नहीं मिलने पर नया बस्ती के बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्य रुपेश सिंह के साथ रात्रि 11:15 बजे हमारे निवास स्थान परआए हैं,
दोनों बच्ची का फोटो आधार कार्ड और उसके पिता का मोबाइल नंबर भेज रहा हूं, और थाना को भी सूचना देने के लिए बोल दिया हूं, हमारे पास से यह लोग थाना पर जा रहे हैं,
पिता का मोबाइल नंबर 797 999 52 60 राजा कुमार सिंह नया बस्ती निवासी बागबेड़ा थाना के सामने
धन्यवाद
निवेदक,
सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी जमशेदपुर
संपर्क,8210 637317

 #वरीय_पुलिस_अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु  #पटना_पुलिस द्वारा   क...
20/07/2025

#वरीय_पुलिस_अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु #पटना_पुलिस द्वारा के क्रम में सभी थानाक्षेत्रों में बैरीकेडिंग लगाकर सघन वाहन जांच की जा रही है।

District Administration Patna
Bihar Police
SP Central,Patna
SP Rural Patna

वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु रात्रि गश्ती को प्रभावशाली बनाने...
20/07/2025

वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु रात्रि गश्ती को प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को रात्रि गश्त एवं चेकिंग हेतु विशेष जिम्मेवारी सौपीं गई है।

इसी क्रम में दिनांक 20/21.07.2025 की रात्रि में #श्री_साकेत_कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02 सचिवालय, पटना द्वारा रात्रिकालीन गश्ती का औचक निरीक्षण किया गया‌ साथ ही नियमित एवं प्रभावकारी गश्ती हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

District Administration Patna
Bihar Police
SP Central,Patna
Patna Traffic police

आज मांडू विधानसभा के चुम्बा में सदस्यता अभियान में भाग लिया. ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिला. कई राजनीतिक दलों से इस्तीफ़ा...
20/07/2025

आज मांडू विधानसभा के चुम्बा में सदस्यता अभियान में भाग लिया. ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिला.
कई राजनीतिक दलों से इस्तीफ़ा देकर लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. युवा नेता समाजसेवी पवन साहू, सुरेन्द्र महतो के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने JLKM की सदस्यता ग्रहण की. परिवार का कारवा बढ़ते देख अंतरात्मा उद्वेलित हो उठता है. ये एक स्पष्ट संकेत है की अब झारखंडी बदलाव की तैयारी में जूट गए है.
मांडू वासियों का प्यार, उत्साह और आशीर्वाद का मैं आभारी हूँ: जयराम महतो विधायक।

संघर्ष जारी रहेगा.

एक हाथ में कांवर, एक पैर में सेवा…आज मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग पैदल चला।"बोल बम" के नारों के बीच जब जनता ने...
20/07/2025

एक हाथ में कांवर, एक पैर में सेवा…
आज मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग पैदल चला।
"बोल बम" के नारों के बीच जब जनता ने कहा "ऐसा नेता आज तक नहीं देखा, बाबा ने ही भेजा है" — दिल भर आया।

जिस श्रद्धा से मक्का के हाजियों को रवाना किया जाता है, उसी भावना से आज बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को कांवर यात्रा पर विदा किया।

मैं किसी एक धर्म का नहीं, झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का सेवक हूँ।
यही है असली सेक्युलर भारत की तस्वीर!
🚩🙏

*डॉ. इरफान अंसारी*
*मंत्री, झारखंड सरकार*
(स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग)
Rahul Gandhi Indian National Congress - Jharkhand Hemant Soren K.C. Venugopal Indian National Congress Kalpana Murmu Soren Prasad Sirivella Keshav Mahto Kaushal K Vidyarthee Rajesh Kachhap Babulal Marandi BJP Jharkhand Dipika Pandey Singh CP Singh Bhanu Pratap Shahi News11 Bharat JMM Jharkhand Followup Jharkhand Jmm Jamtara Jharkhand Samvad

वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार के निर्देशानुसार आज जिले में एंटी क्राइम अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सिटी एसपी  ...
20/07/2025

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार आज जिले में एंटी क्राइम अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सिटी एसपी श्री ऋतविक श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज शाम पुलिस केंद्र से पुलिस बल का काफिला शहर के विभिन्न इलाकों के भ्रमण पर निकला।

गशत के दौरान 50 की संख्या मे City Hawks बाइक पेट्रोलिंग, पीसीआर वैन, विभिन्न थाना की टीम के साथ ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द कुमार सिंह, साइबर डीएसपी श्री संजीव कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री लव कुमार के साथ कई थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से आज बड़ी संख्या में पुलिस की टीम सड़कों पर गशत के लिए निकली। टीम ने रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार, नया बाजार, वासेपुर, आजाद नगर, भूली, विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, सरायढेला, स्टील गेट, हीरापुर का भ्रमण किया।

अभियान का उद्देश्य विधि व्यवस्था संधारण व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना था। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में  भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) पर एक आधारित कार्यशाला का आयोजन।नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय...
20/07/2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) पर एक आधारित कार्यशाला का आयोजन।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। भौतिकी विभाग और भूगोल विभाग द्वारा अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ और आईक्यूएसी के सहयोग से आयोजित किये गये इस कार्यशाला का केंद्रीय विषय "राजनीति से राग तक: आधुनिक शिक्षा के लिए प्राचीन भारतीय ज्ञान का सामंजस्य" निर्धारित किया गया था।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ताओं के रूप में डॉ. पारोमिता रॉय और डॉ. अशोक कुमार मंडल ने भारतीय ज्ञानकोष की विभिन्न जटिलताओं से संबंधित विभिन्न पक्षों से कार्यशाला में आए सहभागियों को अवगत करवाया।

*"एक स्वास्थ्य एक राष्ट्र" भारत में एक नीतिगत पहल है- डॉ. पारोमिता रॉय*

सर्वप्रथम कार्यशाला में अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए डॉ. पारोमिता रॉय, सहायक प्रोफेसर, आरकेएमवीईआरआई, कोलकाता ने "कौटिल्य के अर्थशास्त्र में एक स्वास्थ्य की अवधारणा" के बारे में बताया। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से खूबसूरती से समझाया कि कैसे एक स्वास्थ्य में मृदा स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्वास्थ्य जैसे सभी मानदंड शामिल हैं और ये सभी मानव स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे से भी जुड़े हुए हैं। प्राचीन कौटिल्य के अर्थशास्त्र में अच्छी तरह से समझाई गई यह अवधारणा आधुनिक युग में भी प्रासंगिक है।
"एक स्वास्थ्य एक राष्ट्र" भारत में एक नीतिगत पहल है, जिसका उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य क्षेत्रों को एकीकृत करना है, विशेष रूप से एसडीजी 3, जो सभी आयु वर्गों के लोगों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने और कल्याण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

*भारतीय वाद्ययंत्र भारतीय अस्मिता की पहचान- डॉ. अशोक कुमार मंडल*

इसके पश्चात कार्यशाला के दूसरे सत्र में डॉ. अशोक कुमार मंडल, सहायक प्रोफेसर, एनआईटी जमशेदपुर ने भारतीय तार वाद्य यंत्रों के विज्ञान पर एक व्याख्यान दिया।
यह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला सत्र था जिसमें उन्होंने वाद्ययंत्रों को व्यवहारिक रूप से चित्रित करते हुए समझाया कि तार वाद्य यंत्रों में संगीत की विभिन्न आवृत्तियाँ कैसे उत्पन्न होती हैं। इस कार्यशाला में बी.ए. अंग्रेजी की छात्रा श्रबोना और बी.ए. भूगोल की छात्रा कामिनी द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक और क्षेत्रीय नृत्यों ने इसके आकर्षक को और भी अधिक बढ़ा दिया।
कार्यशाला में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, आईक्यूएसी निदेशक, विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, शोधार्थी और विभिन्न संस्थानों व विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों की उपस्थिति ने इसे और भी रोचक और सार्थक बना दिया। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और आभार स्वरूप अतिथि वक्ताओं को सुंदर डोगरा कलाओं से सम्मानित किया गया।

20/07/2025

नारायण लेडीज़ फिटनेस जिम के द्वारा सावन प्रोग्राम का भव्य आयोजन, महिलाओं ने उठाया मस्ती और फिटनेस का भरपूर आनंद

युवराज कुमार की रिपोर्ट,,बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिमना शाखा  की ओर से उलीडीह थाना में केंट आरो लगाया गाया , उलीडीह थाना प्रभारी ...
20/07/2025

युवराज कुमार की रिपोर्ट,,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिमना शाखा की ओर से उलीडीह थाना में केंट आरो लगाया गाया , उलीडीह थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे

लोकेशन... जमशेदपुर झारखंड संवाददाता.... राहुल राज टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन ने अपना वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति ...
20/07/2025

लोकेशन... जमशेदपुर झारखंड
संवाददाता.... राहुल राज

टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइफस एसोसिएशन ने अपना वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन शनिवार टेल्को क्लब प्रेक्षागृह में किया. इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स प्लांट के प्रमुख श्री सुनील तिवारी जी मुख्य अतिथि थे, कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र एवं गैर सरकारी संगठनों ने हिस्सा लिया.

मानसी प्रबंधन समिति की तरफ से अध्यक्षा श्रीमती नीतू तिवारी, सचिव श्रीमती रीना पदन, संयुक्त सचिव श्रीमती दीपा फर्नांडो, कोषाध्यक्ष श्रीमती मौसमी दास और संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीमती जया वर्धन जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं.
इस कार्यक्रम में मानसी क्लब की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई.
स्वास्थय, स्वच्छता, पर्यावरण एवं आजीविका का समर्थन करने की गतिविधियों में संलग्न होने के साथ साथ मानसी क्लब विशेष रूप से बालिकाओं के लिए शिक्षा को बढावा देने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है.
इस वर्ष मानसी क्लब ने शहर के 11 स्कूलो में पढ़ने वाली 101 छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की है. मानसी क्लब ने जरूरतमंद वृद्धों को व्हीलचेयर एवं जरूरी सामान दिया है. आसपास के गांवों में रक्तदान बेड लगाए हैं. नेत्रहीनों को ब्रेल किट एवं डेजी ऑडियो प्लेयर दिये गए. स्कूल के छात्रों को छह कंप्युटर दिये गये. बच्चों को वजन मशीन एवं खिलौने दिये गये. नेत्र जांच शिविर करवा के चश्मे दिये गये. कैंसर अस्पताल को ECG मशीन दी गई. सोपोडेरा स्कूल में पीने के पानी का बेसिन लगवाया गया. ये सारा कुछ मानसी क्लब की तरफ से पिछले वित्तीय वर्ष की गतिविधियां रही ।

लोकेशन... जमशेदपुर झारखंड संवाददाता...   राहुल राजबिरसानगर थाना कांड संख्या 49/25, दिनांक -07.07.25, धारा  331(4)/334(1)...
20/07/2025

लोकेशन... जमशेदपुर झारखंड

संवाददाता... राहुल राज
बिरसानगर थाना कांड संख्या 49/25, दिनांक -07.07.25, धारा 331(4)/334(1)/305 BNS 2023 के अप्रा0अभि0 1. रोहित करूआ, 20 वर्ष, पिता सुभाष करूआ, पता जोन संख्या 1, होल्डिंग संख्या 155, नियर बेदी टेंट हाउस, थाना - बिरसानगर एवं 2. पंकज हरपाल उर्फ हेनरी, उम्र 22 वर्ष, पिता शिवा हरपाल, पता प्रकाश नगर, नियर हरि मंदिर, मिश्रा जी के मकान में किरायेदार, थाना - बिरसानगर को चोरी हुए कार, मोबाइल एवं एक जोड़ा कान का बाली के साथ बरामद कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

रांची की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़-चापू टोली एलिवेटेड फ...
19/07/2025

रांची की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़-चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर, करमटोली-मोराबादी-साइंस सिटी फ्लाईओवर एवं रिंग रोड तक फोर लेन तथा रांची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक वैकल्पिक फोर लेन सड़क परियोजना को मंजूरी दी।


Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Samvad Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Samvad Media:

Share