JSR VOICE

JSR VOICE सच दिखाने का जुनून

जमशेदपुर के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई इत...
18/06/2025

जमशेदपुर के तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई इतिहास के तौर पर स्कूल बंद रखे गए

  चांडिल फाटक में एक माल वाहक ट्रक ब्रेकडाउन कर गया जो फाटक बंद करने की जगह बीचो-बीच खराब हो गया जिसके वजह से फाटक बंद न...
20/05/2025


चांडिल फाटक में एक माल वाहक ट्रक ब्रेकडाउन कर गया जो फाटक बंद करने की जगह बीचो-बीच खराब हो गया जिसके वजह से फाटक बंद नहीं हो पा रहा था जिसकी वजह से वहां पर कार्य कर रहे हैं रेलवे फाटक कर्मचारियों को खुद ही गाड़ियों को पास करना पड़ा

कोल्हान के जमशेदपुर के सबसे बड़े अस्पताल MGM की बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली है, इस हादसे से कई मरीज जो उस वक्त बिल्डिंग ...
03/05/2025

कोल्हान के जमशेदपुर के सबसे बड़े अस्पताल MGM की बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली है, इस हादसे से कई मरीज जो उस वक्त बिल्डिंग में मौजूद थे मलबे में फंसे हुए हैं, पर अब तक उनको बाहर नही निकाला जा सका हैं।
बचाव कार्य जारी है उम्मीद है उन्हें जल्द निकाल लिया जाएगा उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है

 #जुगसलाई थाना में आर्मी जवान को पी'टने और जे'ल भेजने के मामले में थाना प्रभारी समेत 8 सस्पेंड, जोनल IG की रिपोर्ट पर SS...
05/04/2025

#जुगसलाई थाना में आर्मी जवान को पी'टने और जे'ल भेजने के मामले में थाना प्रभारी समेत 8 सस्पेंड, जोनल IG की रिपोर्ट पर SSP ने की कार्रवाई
पूर्व सैनिकों ने किया था जोरदार विरोध प्रदर्शन इसके बाद कार्रवाई की गई

04/04/2025

जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन में हाई टेंशन कर की चपेट में आने से मौत आनन फानन में उसे उठाकर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया या घटना रात्रि लगभग 8:00 बजे की है लोगों का कहना है या किसी का पर्स चुराकर भाग रहा था तभी भीड़ ने दौड़ाया तो वह गाड़ी के ऊपर चढ़ गया और हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई लेकिन वीडियो को देखने से अभी कुछ और प्रतीत हो रहा है फिलहाल पुलिस अपनी जांच कर रही है जांच की बात ही पूरी तरह से मामला क्लियर हो पाएगा

झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट स्टेशन के पास में मंगलवार सुबह एक भीषण ट्रेन हा दसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियां आपस में ...
01/04/2025

झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट स्टेशन के पास में मंगलवार सुबह एक भीषण ट्रेन हा दसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंजनों में आग लग गई और वे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में 2 लोको पायलट की दर्द नाक मौ त हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया गया

घटना एनटीपीसी फाटक के पास हुई, जहां लमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही एक मालगाड़ी ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से इंजन में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया और रेल पटरियों पर अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में सीआईएसएफ के चार जवान भी घायल हो गए। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इंजन पटरी से उतरकर बुरी तरह क्षतिग्र स्त हो गया और कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। इसके चलते इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। रेल कर्मियों का कहना है कि जल्द से जल्द को फिर से पहले तरह चालू कर दिया जाएगा

19/01/2023
PFI पर हुए एक्शन के बाद बोले लालू यादव, RSS पर भी बैन लगे.दिल्ली: बुधवार को लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के नए राष...
28/09/2022

PFI पर हुए एक्शन के बाद बोले लालू यादव, RSS पर भी बैन लगे.

दिल्ली: बुधवार को लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए बैन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. PFI के साथ साथ आरएसएस पर बैन लगना चाहिए. मुस्लिमो के साथ गलत नहीं होना चाहिए. मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. देश में हालात खराब हो गए हैं.

Jublee park tata  zoological park का नया गेट का काम बहुत तेजी से चल रहा है हो सकता है आने वाले दिनों में इसी इंटरव्यू डो...
28/09/2022

Jublee park tata zoological park का नया गेट का काम बहुत तेजी से चल रहा है हो सकता है आने वाले दिनों में इसी इंटरव्यू डोर को लोगों के लिए खोल दिया जाए और जिस पहले वाला जो गेट है हो सकता है आने वाले दिनों में उसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा क्योंकि आप देखते हैं वहां पर अक्सर जाम लगते रहती है और आए दिन हाथ साथ होते रहते हैं इसको देखते हुए जूस को प्रबंधन ने उसने दरवाजे का निर्माण कर रहा है जहां आपको पार्किंग की व्यवस्था भी बहुत बड़ी जगह मिलेगी अब देखना है कि लोगों को इससे सुविधा मिलेगी क्या सुविधा होगी या तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा

दूरदर्शन के एंटीने का ये चपटा तार और उस शटर वाले टीवी के पीछे लगने वाला उसका वो प्लग (सोकेट)याद है.....!!☺️☺️कभी कभी तो ...
24/09/2022

दूरदर्शन के एंटीने का ये चपटा तार और उस शटर वाले टीवी के पीछे लगने वाला उसका वो प्लग (सोकेट)याद है.....!!☺️☺️
कभी कभी तो टी वी चलते समय ही सोकेट में से करंट किस किस को मिला है.....!!😂😂

  सऊदी अरब के मदीना में मिला खजाना! इस खोज के बाद देश में हज़ारों नई नौकरियों के मौके मिल सकते हैं
23/09/2022

सऊदी अरब के मदीना में मिला खजाना! इस खोज के बाद देश में हज़ारों नई नौकरियों के मौके मिल सकते हैं

PM CARES फंड के ट्रस्टी बनाए गए कारोबारी रतन टाटा
21/09/2022

PM CARES फंड के ट्रस्टी बनाए गए कारोबारी रतन टाटा

Address

Jamshedpur
831006

Telephone

+919000000000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JSR VOICE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share