NEWS_ HUB

NEWS_ HUB Social Media Agency

21/10/2025

2.5% वोट वाले नेता मुकेश सहनी साहब कह रहे हैं कि वे 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और डिप्टी सीएम बनेंगे — मगर 18% वोट वाले बार-बार सिर्फ़ यही कहते रहे कि “मिलकर बीजेपी को रोकना है, गठबंधन कर लेते हैं।”

जब बात आती है AIMIM की, तो असदुद्दीन ओवैसी साहब को “इलेक्शन मत लड़िए” जैसी नसीहतें दी जाती हैं।

सवाल ये है कि M-Y समीकरण में Y तो हमेशा दिखाई देता है, मगर M कहाँ ग़ायब हो जाता है?

असदुद्दीन ओवैसी साहब ने साफ कहा —

“मैं मुसलमानों को बराबरी की हिस्सेदारी और इंसाफ़ दिलाने आया हूँ।
तुम अपनी पार्टी को मज़बूत करो, अपनी क़ियादत को मज़बूत करो — मैं तुम्हारे हक़ की लड़ाई लड़ता रहूंगा।”

19/10/2025

ऐसे घटिया और संप्रदाय बयान हमेशा देते हैं इन पर ना कोई कार्रवाई होती है ये केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हैं - खुलेआम राजनीतिक मंच से एक पूरे समुदाय को निशाना बना रहे हैं। लेकिन न इसे ‘हेट स्पीच’ माना जाएगा, न कोई कार्रवाई होगी। जब शीर्ष नेता ही नफ़रत की भाषा बोलें, तो नीचे वालों से क्या उम्मीद की जाए! यही है बीजेपी की असली राजनीति - फूट और नफ़रत की राजनीति।

19/10/2025

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन से उतरा और उसने वेंडर से समोसे लिए, तभी उसकी UPI फेल हो गई तो

उसने समोसे लेने को मना किया, वेंडर ने उसे पकड़ लिया तब तक उसकी ट्रेन छूटने लगी, फिर

यात्री ने अपनी घड़ी वेंडर को दी तब ट्रेन में बैठ

18/10/2025

ऐसे घटिया मानसिकता वाले लोग पर बीजेपी ने खोली छूट दे रखी है लगता है मधुबनी सांसद अशोक यादव ने मुसलमानो के खिलाफ़ विवादित बयान दे कर मुसलमानो को भड़काने की कोशिस कर रहा है। अब रही बात सिलेंडर या राशन की तो कोई खैरात नहीं है। मुसलमान टैक्स देते हैं, उसी से यह सब मिलता है।
जब जब चुनाव होना होता है तब तब बीजेपी की तरफ़ से किसी न किसी को हिंदू मुस्लिम करने के लिए लगा दिया जाता है।

18/10/2025

पंजाब शाही इमाम का बड़ा ऐलान…

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य करते हुए जिन दो मुस्लिम नौजवानों ने शहादत पाई, उनके नाम पर मस्जिद कि तामीर कि जाएगी.

मरहूम शमशाद भगवानपुरी, मरहूम ज़करिया मेवाती इन दोनों भाईयो का रोड एक्सीडेंट में इंतकाल हो गया था, इन दोनों भाईयो के नाम से पंजाब शाही ईमाम हज़रत M Usman Ludhianvi साहब की सरपरस्ती और कोशिशो से पंजाब मे मस्जिदें तामीर करवाई जा रही है।

मस्जिदें अल्हमदुलिल्लाह हज़रत बनवा रहे हैं, अल्लाह हज़रत उस्मान साहब की उम्र मे खूब बरकते दे और इस कार ए खैर की बेहतर जज़ा अता फरमाये: आमीन

18/10/2025

उत्तर प्रदेश: बरेली मामले के बाद प्रॉपर्टी तोड़ने, इंटरनेट बंद करने और एनकाउंटर में लोगों को पकड़ने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा…

आयोग ने बरेली जोन के ADG को जांच करके कारवाई का आदेश दिया। HC अधिवक्ता गजेंद्र यादव ने पुलिस की शिकायत आयोग में की थी…

18/10/2025

यह महाराष्ट्र के दादर में दो मुस्लिम व्यक्ति मछली बेच रहे थे, BJP कि नेता अक्षता तेंदुलकर उन्हें रोकती हैं, उनसे उनका ID पूछती हैं, उन्हें लाइसेंस दिखाने कहती हैं, फिर उन्हें दोबारा नहीं आने का कहती है, झारखंड इन मज़दूरों कि वीडियो बनाती हैं। क्या ये करना सही है?

18/10/2025

सुप्रिया श्रीनाथ ने निशिकांत दुबे की पत्नी पे बड़ा आरोप लगाते हुए क्या बोला
निशिकांत दुबे जी से जुड़ी दो बहुत ही संदिग्ध बाते हैं

⦁ निशिकांत दुबे जी की पत्नी की संपत्ति में आय से ज़्यादा जबरदस्त इजाफा होना
⦁ उनकी पत्नी को कर्ज देने वाले का कहना- मैंने कोई कर्ज ही नहीं दिया

निशिकांत जी, एक जनप्रतिनिधि हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए

इस पूरे मामले पर निशिकांत दुबे जी की सदस्यता जा सकती है, लोकपाल इनके खिलाफ एक्शन ले सकता है,

18/10/2025

यह वीडियो गुजरात का है। इसी साल मई के माह में गुजरात सरकार ने ग़रीबों के आशियानों को अवैध बताकर बुलडोज़र चला दिया था। जिन बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए थी, उनके हाथों में घर का सामान है। कोई सरकार अपने नागरिकों के प्रति इतना क्रूर कैसे हो सकती है?

18/10/2025

इंजन ऑयल से जंक फूड , नकली पनीर से छेना , नकली खोया से गुलाब जामुन के बाद पेश है एक्सपायर नमक से छाछ।

लगता है कि एक दिन सब मर जाएंगे सिर्फ FSSAI के भ्रष्ट अधिकारी ही बचेंगे !!

14/10/2025

भाई वसीम अकरम त्यागी जी का पोस्ट से लिया है देखिए! नफ़रत के सौदागर इस देश की एकता को कैसे तोड़ रहे हैं। यह रिपोर्ट मथुरा की है। मथुरा के मुसलमानों को अपमानित करने के लिए, उन्हें यहां से पलायन करने पर मजबूर करने के लिए धार्मिक कट्टरपंथी किस हद तक गिर रहे हैं। पुलिस कार्रावाई करेगी?

14/10/2025

प्रेस वार्ता में जी ने सच को इतनी बेबाक़ी से कह डाला !

RSS की शाखाओं में यौन शोषण उतना ही पुराना है कितनी RSS खुद !

पवन जी ने बताया कि “जब मैं छोटा था, तो मेरी दादी कहती थी कि उस मोहल्ले के पार्क में मत जाना- वहां RSS की शाखा लगती है…वहां बच्चों को ‘खराब’ कर देते हैं..यह बात आनंदु अजी की आत्महत्या के बाद समझ आयी की शाखाओं में होता क्या है !”

इसलिए अगर आनंदु अजी और ऐसे लाखों बच्चों को न्याय दिलाना है,
उनको और उनके भविष्य को बचाना है तो हम सबको मिल कर RSS को expose करना होगा।

Address

Head Office Jamshedpur, Twitter : @news_hub8223
Jamshedpur
831001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NEWS_ HUB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NEWS_ HUB:

Share