21/10/2025
2.5% वोट वाले नेता मुकेश सहनी साहब कह रहे हैं कि वे 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और डिप्टी सीएम बनेंगे — मगर 18% वोट वाले बार-बार सिर्फ़ यही कहते रहे कि “मिलकर बीजेपी को रोकना है, गठबंधन कर लेते हैं।”
जब बात आती है AIMIM की, तो असदुद्दीन ओवैसी साहब को “इलेक्शन मत लड़िए” जैसी नसीहतें दी जाती हैं।
सवाल ये है कि M-Y समीकरण में Y तो हमेशा दिखाई देता है, मगर M कहाँ ग़ायब हो जाता है?
असदुद्दीन ओवैसी साहब ने साफ कहा —
“मैं मुसलमानों को बराबरी की हिस्सेदारी और इंसाफ़ दिलाने आया हूँ।
तुम अपनी पार्टी को मज़बूत करो, अपनी क़ियादत को मज़बूत करो — मैं तुम्हारे हक़ की लड़ाई लड़ता रहूंगा।”