24/09/2022
मित्रों , मैं बॉलीवुड की 4 फिल्मे सजेस्ट करना चाहता हूं , जो सही मायने में अंडररेटेड थ्रिलर फिल्में है , ऐसी फिल्में जिन में कोई बड़ी स्टारकास्ट नही थी...और शायद इसी वजह से सिनेमाहॉल में ज्यादा देखी नही गई पर ये फिल्में वाकई में जबरदस्त थ्रिलर है...
हो सकता है कोई फ़िल्म हॉलीवुड की किसी फिल्म से भी प्रेरित हो...तब भी मैं दिल से चाहूँगा की आप ये फिल्में इसी वर्जन में देखें......
ये चारों फिल्में यु ट्यूब पर उपलब्ध है , तीन फिल्में एकदम मुफ्त है , एक फ़िल्म किराए पर मिलेगी । इन के लिंक कमेंट बॉक्स में डाल रहा हूँ। 😊
1) ------ विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 2009 में रिलीज हुई थी.... तमिल और हिन्दी में बनी इस फ़िल्म में मुख्य किरदारों में आर. माधवन , नीतू चंद्रा , मुरली , आदि आदि थे........ये एक हॉरर , सस्पेन्स , थ्रिलर फिल्म है....जिस की कहानी एक बिल्डिंग के फ्लैट नम्बर 13 - B से जुड़ी है.....एक नया परिवार इस फ्लेट में रहने आता है....शिफ्ट होते ही कुछ अजीब सी घटनाएं होने लगती है.....हालांकि परिवार के सदस्य शुरू में इस पर ज्यादा ध्यान नही देते....पर फिर एक दिन उन के TV पर एक नया पारिवारिक सीरियल शुरू होता है...और उस दिन से इस परिवार की जिंदगी बदलनी शुरू हो जाती है....अब उस TV सीरियल का इस परिवार से क्या संबंध है , घर मे हो रही घटनाएँ किसी पारलौकिक शक्ति की वजह है या और कोई कारण है....ये राज़ धीरे धीरे खुलने लगते है....आखरी सस्पेन्स बढ़िया है फ़िल्म का....एक बेहतरीन सस्पेन्स थ्रिलर है ।।।।। ये फ़िल्म यु ट्यूब पर किराए पे उपलब्ध है लिंक कमेंट बॉक्स में
2 ) #टेबल_नम्बर_21 ---- ये फ़िल्म मैने बरसों पहले सिनेमा हाल में देखी थी , हालाँकि इस कि सिर्फ एक वजह से की उस दिन फ़िल्म देखने का मन था और इस फ़िल्म के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नही था हमारे पास...सो देखने चले गए , और ये फ़िल्म इतनी जबरदस्त निकली की.....यकीन मानिए....इस फ़िल्म के बाद ही मैंने अंडरेटेड फिल्मे देखना शुरू किया......परेश रावल , राजवी खंडेलवाल जैसे सक्षम अभिनेताओं से सजी इस फ़िल्म में.....राजीव खण्डेलवाल और टीना देसाई एक नवविवाहित जोड़ा है....जिसे एक लकी ड्रा में फ्री फॉरेन ट्रिप मिलती है....ये लोग भी राज़ी राज़ी उस ट्रिप पर जाते है.....मस्त 5 स्टार होटल , गहरा नीला समंदर...सुकून देने वाले नज़ारे...ये दोनों खुद को बहुत लकी मानते है.....यहाँ उन की मुलाकात परेश रावल जी से होती है...और परेश भाई इन को एक लाइव गेम खेलने के लिए बुलाते है....अब इन दोनों को ये पता नही था कि बुलाती है मगर जाने का नई........... ये लोग रेडी हो जाते है.....और फिर इन की जिंदगी झंड हो जाती है.....बाकी की कहानी जबरदस्त थ्रिलिंग है......एक से एक खतरनाक टास्क.....फिर अंत मे क्या होता है...वो आप फ़िल्म में देखिए ।।।।। ये फ़िल्म यु ट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है , लिंक कमेंट बॉक्स में ।
3 ) ॉट_फाउंड - ये एक क्लासिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है...जिस में नसीरुद्दीन शाह के सुपुत्र इमाद शाह ने गज्जब का काम किया है....स्टोरी भी एकदम बढ़िया है.....एक नया स्टूडेंट अभिमन्यु कॉलेज में आता है.......कॉलेज में आते ही बन्दे की अच्छी खासी रैगिंग हो जाती है...पर ये एक मजबूत बन्दा है....सो इन सब से घबराता नही है....पर एक दिन कुछ सीनियर स्टूडेंट इस के कमरे में ढेर सारा खून और कटे फटे अंग डाल देते है...जिस वजह से अब अभिमन्यु को कमरा बदलना है ...और तब वो वार्डन से कहता है कि उसे कमरा नम्बर 404 में sift कर दिया जाए...ये सुन कर वार्डन की फट कर हाथ मे आ जाती है...क्योंकि वो कमरा एक हॉन्टेड कमरा है...जहाँ पहले ही गौरव नाम का एक लड़का आत्महत्या कर चुका है...पर फाइनली उसे वो कमरा मिल जाता है.....और कहानी में ढेर सारे टर्न्स आते है...एक प्रोफेसर , और उस की पत्नी की एंट्री भी होती है.....और...फाइनली इस फ़िल्म का अंत आप के जहन में ढेर सारे सवाल छोड़ जाता है....इस फ़िल्म के हर सीन को आप को बहुत ध्यान से देखना होगा...।।। ये फ़िल्म यु ट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है , लिंक कमेंट बॉक्स में
4 ) #कार्तिक_कालिंग_कार्तिक -- 2010 में आयी फरहान अख्तर की इस फ़िल्म में.....आप को एक ढीला ढाला फरहान अख्तर देखने को मिलेगा.....जो हर तरफ से हारा हुआ इंसान है....पर फिर एकदिन उसे एक कॉल आती है....और उस के बाद उस की लाइफ में बदलाव आने शुरू हो जाते है....एक ढीला आदमी...तेज़ तर्रार इंसान में बदलने लगता है......पर ये कॉलर कौन है...और आगे जा कर फरहान को क्या क्या सहना है...ये आप को फ़िल्म में पता चलेगा.......
ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म आप को बिल्कुल निराश नही करेगी ,
इस फ़िल्म को IMBD की तरफ से 7 की रेटिंग मिली है...
ये फ़िल्म भी यु ट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है , लिंक कमेंट बॉक्स में
With love - NewsKosmos