25/10/2025
रामकंडेय मिश्रा ( वरिष्ठ पत्रकार)
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : गालूडीह में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के साथ साथ उनके पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान में शामिल समर्थकों ने चंपई सोरेन और बाबूलाल सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए और उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों से मिलकर बताया। इस दौरान चंपई सोरेन ने लोगों से कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई मैया सम्मान योजना और गुरुजी शिक्षा कार्ड आज शिक्षा प्राप्त करने वाले युवकों और घरेलू महिलाओं के लिए एक मजबूत आधार बना है । आने वाले समय में वह जनहित के कार्यों को बखूबी अंजाम देंगे। उल्लेखनीय है की चंपई सोरेन आज भी आदिवासी समाज में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में माने जाते हैं। आज भी पीड़ित असहाय और निर्बल लोगों की भीड़ उनके दरवाजे पर लगी रहती है जिसकी हर संभव मदद वे करते हैं। उनकी समस्या का हर संभव निदान वे करते हैं।