गतिमान

गतिमान Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गतिमान, Media/News Company, Bagbera housing Colony, Jamshedpur.

This page will cater to the taste of people from all age groups and those interested in knowing about what's happening in and around this vast place known as EARTH.

25/10/2025

रामकंडेय मिश्रा ( वरिष्ठ पत्रकार)

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : गालूडीह में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के साथ साथ उनके पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान में शामिल समर्थकों ने चंपई सोरेन और बाबूलाल सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए और उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों से मिलकर बताया। इस दौरान चंपई सोरेन ने लोगों से कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई मैया सम्मान योजना और गुरुजी शिक्षा कार्ड आज शिक्षा प्राप्त करने वाले युवकों और घरेलू महिलाओं के लिए एक मजबूत आधार बना है । आने वाले समय में वह जनहित के कार्यों को बखूबी अंजाम देंगे। उल्लेखनीय है की चंपई सोरेन आज भी आदिवासी समाज में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में माने जाते हैं। आज भी पीड़ित असहाय और निर्बल लोगों की भीड़ उनके दरवाजे पर लगी रहती है जिसकी हर संभव मदद वे करते हैं। उनकी समस्या का हर संभव निदान वे करते हैं।

06/10/2025

रन फॉर गजराज: हाथियों के संरक्षण का संदेश पूरे देश तक पहुंचाना : दिनेश चंद्रा

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर :
रविवार को आयोजित “रन फॉर गजराज” का उद्देश्य दलमा एवं इसके आसपास—सरायकेला-खरसावां और चांडिल क्षेत्रों—में हाथियों से जुड़ी बढ़ती समस्याओं के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। इस पहल के माध्यम से आम जनता को यह संदेश दिया गया कि मानव और वन्यजीवों के सह-अस्तित्व के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उपरोक्त बातें दलमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के रेंजर फॉरेस्ट ऑफिसर दिनेश चंद्रा ने कही। उन्होंने कहा कि
इस बार की दौड़ का थीम दलमा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में हाथियों से जुड़ी चुनौतियों को लेकर है। हम जागरूकता के माध्यम से यह संदेश पूरे भारत में फैलाना में चाहते हैं कि हाथियों के संरक्षण और उनके विकास के प्रति हम सब कितने सजग हैं।

Address

Bagbera Housing Colony
Jamshedpur
831002

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गतिमान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share