
28/07/2025
उदित वाणी, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित कुर्मी टोला आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल परिसर में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को सबसे पहले सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने देखा, जो लावारिस हालत में पड़ा था. सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए और क्षेत्र में लंबे समय से जारी अड्डेबाजी व नशाखोरी पर नाराजगी जताई....
Today Jamshedpur hindi news, udit vani jamshedpur today news, dainik jamshedpur today, news @ 11am, jamshedpur, जमशेदपुर न्यूज़, हिंदी खबर जमशेदपुर, हिंदी न्यूज़ पेपर