News Flash Jharkhand

  • Home
  • News Flash Jharkhand

News Flash Jharkhand News Flash Jharkhand
(1)

सिविल डिफेंस मास्टर ट्रेनर तैयार करने के लिए 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जमशेदपुर से 6 प्रतिभागी चयनितभारत सरकार के गृह म...
14/08/2025

सिविल डिफेंस मास्टर ट्रेनर तैयार करने के लिए 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जमशेदपुर से 6 प्रतिभागी चयनित

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के लिए बिहार के 10 और झारखंड के 12, कुल 22 मास्टर ट्रेनरों को तैयार करने हेतु 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 18 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक सिविल डिफेंस प्रशिक्षण संस्थान (CDTI), बिहटा (बिहार) में होगा।

नागरिक सुरक्षा निदेशालय, पटना और गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत चयनित प्रशिक्षकों को यह विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए झारखंड, जमशेदपुर से करीब 10 लोगों के नाम अनुशंसा किए गए थे, जिनमें से केवल 6 प्रतिभागियों को राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई।

चयनित प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से श्री अरुण कुमार (चीफ वार्डन), श्री दयाशंकर मिश्रा (डिप्टी चीफ वार्डन), श्री कमलकांत सिन्हा (डिवीजनल वार्डन), श्री मजहरूल बारी (स्वयंसेवक), श्री जितेंद्र (स्वयंसेवक) और श्री एन.बी. चटर्जी (स्वयंसेवक) शामिल हैं।

विशेष प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद ये सभी मास्टर ट्रेनर के रूप में झारखंड के सभी जिलों में सिविल डिफेंस की स्थापना, प्रशिक्षण और कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह पहल राज्य में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

गोलमुरी में भाजपा का स्वच्छता अभियान, दिनेश कुमार ने महापुरुषों और शहीदों को दी श्रद्धांजलिभाजपा झारखंड प्रदेश के निर्दे...
14/08/2025

गोलमुरी में भाजपा का स्वच्छता अभियान, दिनेश कुमार ने महापुरुषों और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भाजपा झारखंड प्रदेश के निर्देश पर गोलमुरी मंडल द्वारा आज महापुरुषों, युद्धवीरों और शहीदों के प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा राष्ट्रीय धरोहर और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों का सम्मान करती आई है।

उन्होंने कहा, “देश को आज़ादी दिलाने और सीमाओं की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले युद्धवीरों और सैनिकों की वीर गाथाओं से प्रेरणा लेना हर कार्यकर्ता के लिए जरूरी है। उनके क्रियाकलाप और त्याग की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुँचना चाहिए।”

कार्यक्रम के तहत डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की प्रतिमाओं और पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

स्वच्छता अभियान में मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय के नेतृत्व के साथ-साथ प्रोबीर चटर्जी राणा, सुशांतो पंडा, अशोक सामंता, बंटी अग्रवाल, बी. श्रीनिवास राव, उमेश गिरी, राकेश गिरी, मनी मोहंती, मोहम्मद नौशाद, नौशाद खान, शैलेन्द्र कुमार, संदीप अईच, रहमान, कपिल कुमार, दिलीप प्रमाणिक, अनिल सिंह, जय सिंह, बंटी बंजारे, राजेश कुमार, उमेश प्रसाद, शंकर राव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्वी सिंहभूम के सरकारी विद्यालयों की 28 छात्राएं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रेरणा से आयोजित तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्र...
14/08/2025

पूर्वी सिंहभूम के सरकारी विद्यालयों की 28 छात्राएं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रेरणा से आयोजित तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण से लौटकर अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का आभार जताया।

भ्रमण में उन्होंने श्रीहरिकोटा स्थित इसरो केंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज, महाबलीपुरम के ऐतिहासिक स्थल, चेन्नई के मॉडल स्कूल, एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम और रेलवे म्यूजियम का दौरा किया। विज्ञान, संस्कृति और शिक्षा से जुड़ी इस यात्रा ने छात्राओं के आत्मविश्वास और सपनों को नई दिशा दी। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के दृष्टिकोण और सीखने की ललक को बढ़ाते हैं।

टाटा स्टील ने IIT भुवनेश्वर और इंडिया एक्सेलेरेटर के साथ टुमारोलैब एक्सेलेरेटर प्रोग्राम लॉन्च कियाटाटा स्टील ने IIT भुव...
14/08/2025

टाटा स्टील ने IIT भुवनेश्वर और इंडिया एक्सेलेरेटर के साथ टुमारोलैब एक्सेलेरेटर प्रोग्राम लॉन्च किया

टाटा स्टील ने IIT भुवनेश्वर रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप पार्क और इंडिया एक्सेलेरेटर के साथ 6 महीने के टुमारोलैब एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के लिए समझौता किया। सितंबर 2025 से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम पानी, वेस्ट हीट रिकवरी और रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन से जुड़ी चुनौतियों के समाधान पर केंद्रित होगा।

कार्यक्रम में एमवीपी और शुरुआती मार्केट प्रेज़ेंस वाले स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, तकनीकी व वित्तीय सहायता, बिज़नेस एडवाइजरी और बाज़ार तक पहुंच के अवसर मिलेंगे। चयनित स्टार्टअप्स के साथ टाटा स्टील पायलट प्रोजेक्ट भी करेगी। इसका उद्देश्य अकादमिक और उद्योग जगत के सहयोग से पूर्वी भारत में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।

14/08/2025

जमशेदपुर के परसुडीह में 34 वर्षीय साहब मुखर्जी ने पत्नी शिल्पी की चाकू व हथौड़े से हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट और व्हाट्सएप स्टेटस में पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग का ज़िक्र किया गया है। चार साल की शादी में पहले कभी तनाव नहीं देखा गया था। पुलिस अब यह जांच रही है कि यह वारदात सच में प्यार में धोखे का नतीजा थी या महज़ शक का खतरनाक अंजाम।

सरायकेला-खरसावां के कपाली ओ पी क्षेत्र में 4 अगस्त की रात अजहर आलम पर 4–5 युवकों ने हमला कर घायल कर दिया था । कपाली ओपी ...
14/08/2025

सरायकेला-खरसावां के कपाली ओ पी क्षेत्र में 4 अगस्त की रात अजहर आलम पर 4–5 युवकों ने हमला कर घायल कर दिया था । कपाली ओपी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण शर्मा काली ने 14 अगस्त क...
14/08/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण शर्मा काली ने 14 अगस्त को अपने आवास पर राष्ट्रध्वज फहराया। पत्नी संग ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और बलिदान की भावना को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम है।

जमशेदपुर के परसुडीह में साहब मुखर्जी ने पत्नी शिल्पी मुखर्जी की प्रेम प्रसंग के शक में गला दबाकर और चाकू से हत्या कर दी,...
14/08/2025

जमशेदपुर के परसुडीह में साहब मुखर्जी ने पत्नी शिल्पी मुखर्जी की प्रेम प्रसंग के शक में गला दबाकर और चाकू से हत्या कर दी, फिर सुंदरनगर में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर जांच शुरू की है, सुसाइड नोट और मोबाइल स्टेटस से घटना की पुष्टि हुई।

पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने डीसी के साथ की समीक्षा बैठकजमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के स...
14/08/2025

पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने डीसी के साथ की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के साथ पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में चारों मुख्य पेंशन योजनाओं की लंबित राशि के भुगतान, मंईया सम्मान राशि के वितरण की स्थिति, कई पंचायतों में ख़राब पड़ी पेयजल योजनाओं की मरम्मत कार्य की प्रगति, गिट्टी सप्लायरों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति, भूमि संबंधी मामलों के निष्पादन में हो रही देरी और “गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना” के सुचारु क्रियान्वयन के लिए बैंकों के साथ बेहतर समन्वय जैसे विषय प्रमुख रहे।

पूर्व विधायक ने कहा कि इन मुद्दों के समाधान के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच निरंतर संवाद आवश्यक है, ताकि जनता को शीघ्र और प्रभावी राहत मिल सके।

Kunal Sarangi

13/08/2025

सरायकेला के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित अमलगम स्टील कंपनी के पार्किंग में बुधवार देर शाम खड़े टेलर (RJ47GA-3704) में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने लपटों पर काबू पाया, लेकिन तब तक केबिन पूरी तरह जल चुका था। हादसे की जांच जारी है।

13/08/2025

कांड्रा में टेलर के केबिन में आग का कहर, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप!

प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलिमशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देश...
13/08/2025

प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक गांव नेमरा में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर दोनों के बीच आपसी संवाद और सौहार्दपूर्ण मुलाकात का भी दौर चला।

Hemant Soren

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Flash Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share