CROW HUB

CROW HUB We should think global and act local as the emerging 'new media' industry. Our all time messenger cr

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा वन क्षेत्र के मनोहरपुर से कोलबोंगा की ओर जानेवाली मुख्य सड़क के बिच नक्सलियों द्वारा दो बड़े- ...
16/10/2025

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा वन क्षेत्र के मनोहरपुर से कोलबोंगा की ओर जानेवाली मुख्य सड़क के बिच नक्सलियों द्वारा दो बड़े- बड़े पेड़ो को काटकर गिरा दिए गये हैं जिस कारण वहां वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। गिराए गए पेड़ों पर बैनर भी लगे हैं। ऑपरेशन कगार के विरुद्ध भाकपा माओवादी नक्सली प्रतिशोध पखवाड़ा मना रहे हैं। फिलहाल सुरक्षाबल इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 🚨💥🚔🌳

15/10/2025

जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत कल रात एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क के बीच बनी डिवाइडर पर चढ़ गई। इस घटना में डिवाइडर के ग्रिल और रोड लाइट क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर को निकलने का कार्य जारी है।

14/10/2025

साकची बाज़ार स्थित राजू बर्मन के सोने की दूकान बीणापानी ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर एक शख्स ने हाथ की सफाई दिखलाते हुए डेढ़ लाख रुपए के सोने की चैन लेकर बड़ी आसानी से फरार हो गया। पहले उसने रुपये दिखाकर दुकानदार को भरोसा दिलवाया की वह सचमुच चैन खरीदने आया है और मौका मिलते ही चैन सामने रखे डब्बे से निकलकर हाथ में मोबाइल के पीछे छुपकर फरार हो गया। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन अपने समिति के सदस्यों के साथ साकची थाने में जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज़ करवाया।



CROW HUB

13/10/2025



12/10/2025

आज डोबो पुल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू के स्वागत कार्यक्रम के दौरान धनबाद पुलिस ने सिविल ड्रेस में कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर कदमा निवासी आशीष सिंह को हिरासत में ले लिया। प्राप्त सुचना अनुसार आशीष पर कुछ दिनों पूर्व धनबाद में किसी घटना में शामिल होने का आरोप है। आशीष की गिरफ्तारी के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। आशीष के समर्थकों ने भाजपा नेता हरजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गाली देते हुए हमला कर दिया जिसके बाद दोनों ओर के लोगों ने जमकर बवाल काटा जिसकारण वहां की स्तिथि तनावपूर्ण हो गयी।धनबाद की घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।



CROW HUB

11/10/2025



06/10/2025

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा की गई। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया।
अधिसूचना जारी करने की तिथि- 13.10.2025 (सोमवार)
नामांकन की अंतिम तिथि- 21.10.2025 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि- 22.10.2025 (बुधवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 24.10.2025 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि- 11.11.2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि- 14.11.2025 (शुक्रवार)
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की अंतिम तिथि- 16.11.2025 (रविवार)

30/09/2025

झारखंड के सारंडा जंगल को लेकर जदयू विधायक सरयू राय ने आज रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड की हेमंत सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया।
सरयू राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हेमंत सरकार सारंडा क्षेत्र में वाइल्डलाइफ सेंचुरी (वन्यजीव अभयारण्य) बनाने को लेकर गंभीर नहीं है। वन विभाग ने तीन साल की मेहनत से एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन नहीं किया जाएगा।इसके बावजूद राज्य सरकार ने मंत्री परिषद की एक टीम वहां भेजी है, जो सारंडा में वाइल्डलाइफ सेंचुरी बनाने की प्रक्रिया में अड़चन डालने का कार्य कर सकती है।

प्रेस वार्ता में सरयू राय ने टाटा स्टील की सराहना करते हुए कहा कि टाटा स्टील, एक निजी संस्था होते हुए भी, नियमों का पालन करते हुए लौह अयस्क का खनन करती है। इसके विपरीत, सेल (SAIL) किसी भी नियम का पालन न करते हुए पर्यावरण की अनदेखी कर लोगों के जीवन को संकट में डाल रही है।

सरयू राय ने आगे कहा कि सरकार विकास के नाम पर सारंडा को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। सारंडा एशिया का सबसे महत्वपूर्ण साल (शोरिया रोबस्टा) वन है। यहां की कारो और कोएना नदियां तथा छोटे-छोटे नाले पहले ही समाप्ति की कगार पर हैं, साथ ही खेती को भी भारी नुकसान हो रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने की सलाह दी।



28/09/2025

मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 C स्थित तैयबा मस्जिद के पास रविवार शाम एक युवक पर फायरिंग की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बुलेट सवार लोगों ने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में अबू स्नान उर्फ़ बब्बो नामक युवक को कमर में एक गोली लगी है। इलाज के लिए तत्काल उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मानगो पुलिस टीम ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर घायल बब्बो से पूछताछ किया। उसने बताया कि गोली चलाने वालों में वसीम एवं रौनक शामिल हैं ये दोनों डिमना बस्ती स्थित हयात नगर के रहने वाले हैं।



27/09/2025

शुक्रवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह में मुस्लिम युवाओं ने हाथों में I Love Muhammad का बैनर पोस्टर लेकर जुलूस निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया। मुस्लिम युवाओं ने बताया कि यदि पैग़म्बर साहब को "आई लव यू" कहना गुनाह है तो हम सौ नहीं हजार बार यह गुनाह करने को तैयार हैं। जुलूस पूरे धतकीडीह में भ्रमण करने के बाद समाप्त हुई। मुस्लिम युवाओं ने कहा कि यदि हमारे हुजूर के शान में कोई गुस्ताखी करेगा तो हम उसे हरगिज माफ नहीं करेंगे यह जुलूस सांकेतिक है, जरूरत होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।



26/09/2025

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खाओ गली में शुक्रवार को प्रशासन का डंडा चला। यहां लगने वाले करीब दो दर्जन ठेला को हटाया गया। अचानक से चले इस अभियान से ठेले वालों के बीच हड़कंप मच गया। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) और जुस्को की टीम द्वारा यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इन ठेलों की वजह से सड़क हमेशा जाम रहता था और क्षेत्र में अड्डेबाज़ी भी बढ़ गयी थी। दुर्गा पूजा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्रवाई की गई। जमशेदपुर में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ इस तरह की खाओ गली बन गयी है और इन ठेला वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सवाल है की कब जिला प्रशाशन के द्वारा साकची, बिस्टुपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी सड़क पर लगने वाले ठेलों को हटाया जायेगा ?



CROW HUB

गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी उग्रवादी, सब जोनल...
24/09/2025

गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी उग्रवादी, सब जोनल कमांडर लालू लोहरा सहित 3 उग्रवादी मारे गए हैं। मरे गए उग्रवादियों के पास से AK- 47 हथियार बरामद की गयी ये सभी जेजेएमपी संगठन से जुड़े हुए थे।

Address

07-Back Side, Jublee Road, Northern Town, Bistupur, Jamshedpur/
Jamshedpur
831001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CROW HUB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CROW HUB:

Share