Instakhabar

Instakhabar Instakhabar.info पर पढ़ें ताज़ा हिंदी समाचार, राजनीति, खेल, मनोरंजन और तकनीक की सटीक और तेज़ अपडेट्स – हर खबर सबसे पहले।

InstaKhabar एक भरोसेमंद और तेज़ न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-विदेश की ताज़ा खबरें, राजनीति, अपराध, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और वायरल कंटेंट को तुरंत और प्रभावशाली अंदाज़ में प्रस्तुत करता है। यह प्लेटफॉर्म युवाओं और जागरूक पाठकों के लिए बना है जो "तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबर" की मांग रखते हैं।

यहाँ खबरें सिर्फ सूचना नहीं, बल्कि विश्लेषण, ज़िम्मेदारी और गहराई के साथ पेश की जाती हैं। InstaKhabar

खासकर ग्रामीण और क्षेत्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उजागर करता है, जिसे मुख्यधारा की मीडिया अक्सर नज़रअंदाज़ कर देती है

बेंगलुरु की अदालत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत को खारिज कर दिया है। यह शिकायत उनके...
19/09/2025

बेंगलुरु की अदालत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत को खारिज कर दिया है। यह शिकायत उनके उस बयान पर हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि RSS और बजरंग दल अपराध करते हैं। अधिवक्ता किरण एन ने शिकायत​​​​​​​ में सिद्धारमैया के खिलाफ मानहानि और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए थे। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केएन शिवकुमार ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा, RSS कोई धार्मिक संगठन नहीं है और उसकी वेबसाइट पर भी इसे धर्म से नहीं जोड़ा गया है। यह बयान किसी धर्म या धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला नहीं माना जा सकता। सिद्धारमैया ने यह बयान 17 मार्च को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए दिया था। मामले की शिकायत उसी दिन बेंगलुरु के विधानसभा थाने में की गई थी। कोर्ट बोला- बयान विधानसभा की बहस का हिस्सा कोर्ट ने कहा कि ऐसे बयान विधायक विशेषाधिकार (अनुच्छेद 194(2), भारतीय संविधान) के तहत संरक्षित हैं। यह बयान विधानसभा की बहस का हिस्सा था और संवैधानिक विशेषाधिकार के दायरे में आता है। वहीं, शिकायतकर्ता ने RSS की ओर से अधिकृत व्यक्ति होने का प्रमाण भी नहीं दिया। 17 मार्च- सिद्धारमैया ने RSS को अपराधियों का संगठन बताया राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 17 मार्च को कहा था कि RSS "अपराधी बनाता है"। उन्होंने आरोप लगाया, “अपराध नहीं होना चाहिए, लेकिन कई अपराध आरएसएस और बजरंग दल ही करते हैं।” ----------------------------------------

बेंगलुरु की अदालत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत को खारिज कर दिया है। यह शिक.....

चंडीगढ़ के सेक्टर-19 स्थित गुरु दरबार में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक रिटायर्ड कर्मचारी ने तीसरी मंजिल से छ...
19/09/2025

चंडीगढ़ के सेक्टर-19 स्थित गुरु दरबार में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक रिटायर्ड कर्मचारी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सूरज प्रकाश (निवासी सेक्टर-38सी, चंडीगढ़) के रूप में हुई है, जो फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े रहे थे। घटना के बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना-19 प्रभारी इंस्पेक्टर सरिता राय और डीएसपी की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। 'आई लव माय फैमिली'.....

चंडीगढ़ के सेक्टर-19 स्थित गुरु दरबार में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक रिटायर्ड कर्मचारी ने तीसरी मंजि.....

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी बैक्ड अखिल भ...
19/09/2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी बैक्ड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस बैक्ड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। इस बार यूनिवर्सिटी के लगभग 1.55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने वोट दिया था। मान बचपन से ही फुटबॉल खेलते थे। उन्होंने पहले स्कूल और फिर आगे चलकर कॉलेज के लिए फुटबॉल मैच खेला। 10वीं में उनका सिलेक्शन नेशनल टीम में हो गया था। फिर वो 10वीं और 11वीं में दिल्ली की टीम से दो बार टूर्नामेंट में खेले। ऐसे में उन्हें फुटबॉल में दो नेशनल सर्टिफिकेट मिले हैं। पिता और भाई मशहूर शराब व्यवसायी हैं आर्यन मान बिजनेस परिवार से आते हैं। उनके पिता, सिकंदर मान बहादुरगढ़ स्थित ADS ग्रुप (ADS स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। ये कंपनी मशहूर रॉयल ग्रीन शराब बनाती है। आर्यन के बड़े भाई विराट मान ADS स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड के CEO हैं। साथ ही, वो रोकोब्रांड के फाउंडर भी हैं। स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन हुआ 2 नेशनल सर्टिफिकेट के आधार पर मान का एडमिशन स्पोर्ट्स कोटे से दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में हुआ। उस समय कोविड चल रहा था। ऐसे में पहले साल ऑनलाइन मोड क्लासेस अटेंड की और ओपन बुक एग्जाम में शामिल हुए। हंसराज में रहते हुए जॉइन किया ABVP हंसराज कॉलेज जॉइन करने के 1 सप्ताह के भीतर ही उन्हें स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स की कमी महसूस हुई। इक्विपमेंट नहीं मिलने के चलते उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। फिर अपने जूनियर्स और सीनियर्स के साथ मिलकर एप्लिकेशन लिखे और प्रिंसिपल को सौंपने गए। जब वो प्रिंसिपल ऑफिस की तरफ जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में ABVP के सपोर्टर्स और ऑफिस बियरर्स से मुलाकात हुई। उनके हाथों में पोस्टर और बैनर थे, जिस पर तीसरे लाइन में स्पोर्ट्स इक्विपमेंट प्रोवाइड करने की डिमांड लिखी थी। ये देखकर मान को लगा कि जो स्टूडेंट विंग हमारे मांग या जरूरत को अपना मुद्दा बनाता है, उससे जुड़ना बेहतर रहेगा। उसी दौरान वो ABVP से जुड़े। रिकॉर्ड 16,196 वोटों से जीत के साथ DUSU प्रेसिडेंट बने आर्यन ने पिछले साल यानी साल 2024 में भी DUSU प्रेसिडेंट कैंडिडेट्स सीट के लिए मांग की थी। लेकिन तब उन्हें टिकट नहीं मिला था और ABVP ने ऋषभ चौधरी को अपना प्रेसिडेंट कैंडिडेट बनाया था। हालांकि ऋषभ, NSUI कैंडिडेट रौनक खत्री से हार गए थे। फिर ABVP ने आर्यन मान को साल 2025 के लिए DUSU में प्रेसिडेंट के पद पर उतारा और उन्हें रिकॉर्ड 16,196 वोटों से जीत हासिल हुई। सोशल मीडिया पर आर्यन मान के कई वीडियोज वायरल हैं। इनमें वो महंगी और लग्जरी गाड़ियों में प्रचार करते नजर आए हैं। एक्टर संजय दत्त ने सपोर्ट किया 14 सितंबर को आर्यन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो मैसेज शेयर करते हैं। इसमें दत्त अपना भतीजा बताते हुए DUSU इलेक्शन में आर्यन मान को वोट करने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं। इसमें वो आर्यन का बैलट पेपर का नंबर और ABVP के पैनल का नंबर भी बताते हैं। इसके बाद ये सिलसिला यहीं नहीं रुका। मशहूर एक्टर रणदीप हुडा, भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन, बिंदू दारा सिंह, पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अनिल चौधरी ने विडियो जारी कर मान को वोट करने की अपील की। _______________________ ये खबर भी पढ़ें......

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी बैक्ड अखिल...

ब्रिटेन अपने नए इमिग्रेशन कानून और फ्रांस के साथ हुए समझौते के तहत पहली बार एक अवैध भारतीय अप्रवासी को वापस भारत भेजेगा।...
19/09/2025

ब्रिटेन अपने नए इमिग्रेशन कानून और फ्रांस के साथ हुए समझौते के तहत पहली बार एक अवैध भारतीय अप्रवासी को वापस भारत भेजेगा। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि यह इंसान अगस्त में छोटी बोट से इंग्लिश चैनल पार करके गैरकानूनी तरीके से ब्रिटेन आया था। ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी शबाना महमूद ने इसे अवैध अप्रवासियों को रोकने का बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा- यह हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने की शुरुआत है। जो लोग गैरकानूनी तरीके से आएंगे, उन्हें वापस भेजा जाएगा। ब्रिटिश सरकार इस इंसान को भारत वापस जाने के लिए पैसे देगी। अगर वह मर्जी से नहीं गया, तो उसे जबरन वापस भेजा जा सकता है। वह ब्रिटेन में शरण नहीं मांग सकता है। यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दो दिन पहले ही कहा था कि ब्रिटिश सरकार सेना लगाकर अवैध अप्रवासियों को रोके। UK-फ्रांस ने वन-इन, वन-आउट समझौता किया ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर एक नया समझौता किया है, जिसे "वन-इन, वन-आउट" कहते हैं। यह नियम 6 अगस्त 2025 से शुरू हुआ और जून 2026 तक चलेगा। इसका मकसद है कि लोग गैरकानूनी तरीके से छोटी नावों में इंग्लिश चैनल पार करके ब्रिटेन न आएं। दो दिन पहले ट्रम्प बोले- ब्रिटेन सेना लगाकर अवैध प्रवासियों को रोके अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दो दिन पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से कहा था कि अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सेना का इस्तेमाल करना पड़े तो करो। लंदन में गुरुवार को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा था कि अवैध लोग देश को अंदर से बर्बाद करते हैं। ट्रम्प ने अपनी पॉलिसी का उदाहरण देते हुए कहा था कि अमेरिका में पहले लाखों लोग अवैध रूप से घुस रहे थे, लेकिन उनकी नीतियों ने इसे रोक दिया। ट्रम्प ने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में एक भी इंसान अवैध तौर पर अमेरिका में नहीं घुसा, जबकि पहले लाखों लोग आ रहे थे। ट्रम्प ने स्टार्मर से कहा- आपका हाल भी ऐसा ही है। लोग आपके देश में घुस रहे हैं। मैंने पीएम से कहा कि इसे रोका जा सकता है। चाहे सेना बुलानी पड़े या कोई और तरीका अपनाना पड़े, यह करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अमेरिका में आए कई लोगों को वापस भेजना शुरू कर दिया है। ट्रम्प ने सुझाव दिया कि स्टार्मर को सख्त कदम उठाने चाहिए। लंदन में अवैध-अप्रवासी मुद्दे पर 1 लाख लोगों ने प्रदर्शन किया था ब्रिटेन में अवैध अप्रवासियों की बढ़ती आबादी के खिलाफ शनिवार को लंदन में प्रदर्शन हुआ था। इसमें 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इस प्रोटेस्ट को 'यूनाइट द किंगडम' नाम दिया गया, जिसे एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन ने लीड किया था। इस प्रदर्शन में टेस्ला मालिक इलॉन मस्क वीडियो के जरिए शामिल हुए थे। मीडिया चैनल 'द इंडिपेंडेंट' के मुताबिक उन्होंने टॉमी रॉबिन्सन से बात की थी। मस्क ने कहा था, 'हिंसा तुम्हारे पास आ रही है। या तो लड़ो या मरो।' मस्क ने ब्रिटेन में संसद भंग करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार बदलनी होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

ब्रिटेन अपने नए इमिग्रेशन कानून और फ्रांस के साथ हुए समझौते के तहत पहली बार एक अवैध भारतीय अप्रवासी को वापस भारत भ.....

इंडिगो की मुंबई से फुकेट जाने वाली फ्लाइट 6E 1089 को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। ये धमकी फ्लाइट के टॉयलेट में एक चिट्ठी...
19/09/2025

इंडिगो की मुंबई से फुकेट जाने वाली फ्लाइट 6E 1089 को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। ये धमकी फ्लाइट के टॉयलेट में एक चिट्ठी पर लिखी थी। धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो का यह एयरबस A320 गुरुवार दोपहर 3:33 बजे मुंबई से रवाना हुआ था। जब फ्लाइट बंगाल की खाड़ी के था, तभी धमकी की चिट्ठी मिली। पायलट ने तुरंत फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट किया। शाम 7:16 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हुई। फ्लाइट की चेन्नई में जांच की गई। फुकेट एयरपोर्ट में नाइट कर्फ्यू है, इस कारण यह फ्लाइट अब देर रात या शनिवार सुबह जा सकती है। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया- कंपनी ग्राहकों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । यात्रियों को रिफ्रेशमेंट दिया जा रहा है। साथ ही रेगुलर अपडेट भी दिए जा रहे हैं । फुकेट से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जून में भी धमकी मिली थी इसी साल जून में थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट AI-379 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। यहां प्लेन में बम होने की सूचना मिली थी। विमान में 156 लोग सवार थे। फ्लाइट फुकेट से दिल्ली आ रही थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने फ्लाइट ट्रैकर 'फ्लाइट्रेडर24' के हवाले से बताया था कि एअर इंडिया की फ्लाइट ने फुकेट एयरपोर्ट से भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे) टेकऑफ किया था। विमान अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा चक्कर लगाते हुए पलटा और करीब 20 मिनट बाद फुकेट में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी। पढ़ें पूरी खबर......

इंडिगो की मुंबई से फुकेट जाने वाली फ्लाइट 6E 1089 को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। ये धमकी फ्लाइट के टॉयलेट में एक चिट्ठी...

हजारीबाग ज़िले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत कोनहरा खुर्द रोड कटिंग के पास गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हाद...
19/09/2025

हजारीबाग ज़िले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत कोनहरा खुर्द रोड कटिंग के पास गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गिट्टी से लदा एक हाईवा और ट्रेलर (नंबर एमएल 01 एए 3712) आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और कुछ ही मिनटों में चारों ओर लपटें उठने लगीं।...

हजारीबाग ज़िले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत कोनहरा खुर्द रोड कटिंग के पास गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड...

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को कहा कि फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां किसी भी तरह का भाई-भतीजावा...
18/09/2025

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को कहा कि फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां किसी भी तरह का भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) नहीं है। यहां किसी तरह का पक्षपात या सिफारिश भी नहीं होती। चौहान ने रांची में छात्रों से बातचीत के दौरान बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे सेना में आने का सपना देखें, क्योंकि यही देश की सेवा करने और दुनिया को देखने का सबसे अच्छा मौका है। CDS ने बताया- हमने ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान पर पहला हमला 7 मई की रात 1 बजे किया था, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। जनरल चौहान बोले- भारत शांति चाहता है, लेकिन इसे कमजोरी न समझा जाए जनरल चौहान ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन इसे कमजोरी न समझा जाए। CDS चौहान ने ये भी कहा- शांति बिना ताकत के केवल एक सपना है। अगर शांति चाहिए तो युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। सेना ने आपदाओं में भी आगे बढ़कर काम किया...

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को कहा कि फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां किसी भी तरह का भाई-भतीजावा...

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक फैसले में कहा कि अगर पत्नी लगातार पति पर परिवार से रिश्ता तोड़ने का दबाव डालती है तो य...
18/09/2025

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक फैसले में कहा कि अगर पत्नी लगातार पति पर परिवार से रिश्ता तोड़ने का दबाव डालती है तो यह मानसिक क्रूरता मानी जाएगी और तलाक का आधार बन सकता है। अदालत ने टिप्पणी की, पति को बार-बार सार्वजनिक रूप से अपमानित करना, कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों के सामने बुरा-भला कहना और पुलिस में झूठी शिकायतें देना भी मानसिक क्रूरता दायरे में आता है। जस्टिस अनिल खेतरपाल और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने फैमिली कोर्ट का आदेश बरकरार रखते हुए पत्नी की अपील खारिज कर दी। अदालत ने माना कि पति ने गवाही और सबूतों के जरिए यह साबित कर दिया कि पत्नी का व्यवहार लगातार दबाव, धमकी और अपमान से भरा हुआ था। पत्नी पति पर परिवार से अलग रहने का दबाव डाल रही थी यह मामला एक तलाक विवाद से जुड़ा था। पति ने अदालत में बताया कि पत्नी उसे लगातार परिवार से अलग होकर रहने और संपत्ति बांटने के लिए दबाव डालती थी। वह उसकी विधवा मां और तलाकशुदा बहन से अलग रहने की जिद करती थी। पति ने बताया- पत्नी ने कई बार पुलिस में शिकायतें कीं और एक मौके पर पति को उसके कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों के सामने डांटा और बदनाम किया। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें.......

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक फैसले में कहा कि अगर पत्नी लगातार पति पर परिवार से रिश्ता तोड़ने का दबाव डालती ह.....

करनाल जिले की एक विवाहिता पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने पर प्रताड़ित महिला कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के पास जाकर अपनी प...
18/09/2025

करनाल जिले की एक विवाहिता पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने पर प्रताड़ित महिला कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के पास जाकर अपनी पीड़ा बतायी थी, जिस पर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य ने कहा कि समाज में शराबखोरी का बढ़ावा बॉलीवुड से मिल रहा है। उनके इस बयान पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भी अपनी प्रक्रिया दी है। फरीदाबाद पहुंची हरियाणा महिला आयोग के चेयरपर्सन कहा कि हर व्यक्ति की अपनी सोच और भाषा होती है। बॉलीवुड में शराब पीना एक कल्चर जरूर बन गया है, लेकिन कुछ कलाकार जैसे अक्षय कुमार नशे को हाथ तक नहीं लगाते। असली समस्या तब है जब शराब पीने के बाद पति अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट करते हैं। ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रेनू भाटिया ने 40 मामलों में की सुनवाई रेनू भाटिया गुरुवार को फरीदाबाद सेक्टर-12 लघु सचिवालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां उन्होंने फरीदाबाद, पलवल, मेवात और अन्य जिलों से आए कुल 40 मामलों की सुनवाई की। इनमें से दो मामलों को कोर्ट में भेजा गया, जबकि बाकी मामलों पर आयोग ने सुनवाई की। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान तीन बहुओं ने अपने ससुर पर शराब पीकर मारपीट करने के भी आरोप लगाए। ज्यादातर मामलों में घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवाद शामिल थे। रेनू भाटिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जल्दी करियर और शादी तो कर लेती है, लेकिन परिवार को संभालने की कला और सहनशीलता की कमी है। यही वजह है कि छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और अलग रहने की नौबत आ जाती है। अफेयर और लिव-इन दे घरेलू हिंसा को बढ़ावा- भाटिया उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल फोन पर एक्स्ट्रा मैरिटल चैट, अफेयर और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे कारण भी पारिवारिक झगड़ों और घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। भाटिया ने स्पष्ट किया कि इन समस्याओं की असल जड़ नादानी और बर्दाश्त का खत्म हो जाना है।

करनाल जिले की एक विवाहिता पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने पर प्रताड़ित महिला कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के पास जाक.....

कानपुर में हाल ही में एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं ने "I Love Mohammad" लिखा हुआ बोर्ड ...
18/09/2025

कानपुर में हाल ही में एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं ने "I Love Mohammad" लिखा हुआ बोर्ड लगवाया, जिसके बाद पुलिस ने 25 मुस्लिम लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह घटना न सिर्फ कानूनी सवाल खड़े करती है बल्कि देश के सामाजिक ताने-बाने और धार्मिक सौहार्द पर भी गहरा आघात पहुँचाती है।...

कानपुर में हाल ही में एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं ने "I Love Mohammad" लिखा हुआ बोर्ड लगवाया, .....

Koderma Crime News: झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई। इस सनसनीखेज...
18/09/2025

Koderma Crime News: झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने इस मामले में पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। खेल मैदान में मिला था शव घटना तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के …...

Koderma Crime News: झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई। इस सनसनीखेज मामले ....

Address

Barhi
Jamshedpur
825405

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Instakhabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Instakhabar:

Share