Daily Nation

Daily Nation राष्ट्र की बात आपके साथ

कोडरमा में दर्दनाक घटना, चालक ने सल्फ़ास खाकर दी जा*नथाना प्रभारियों पर लगाया गंभीर आरोप, सु*-साइड से पहले वीडियो किया ज...
01/10/2025

कोडरमा में दर्दनाक घटना, चालक ने सल्फ़ास खाकर दी जा*न

थाना प्रभारियों पर लगाया गंभीर आरोप, सु*-साइड से पहले वीडियो किया जारी

कोडरमा : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में कार्यरत चालक मंसूर अहमद ने सल्फ़ास की गोली खाकर आ*-त्महत्-या कर ली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मृतक चालक ने आत्*-मह*त्या से पहले एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह, अरविंद हांसदा, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव और साहनी रमेश मरांडी पर गंभीर आरोप लगाए। मंसूर अहमद ने कहा कि इन अधिकारियों ने मिलकर उन पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें सस्पेंड करा दिया।

वीडियो में मंसूर अहमद ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था, इसके बावजूद उन्हें फंसाया गया। उन्होंने भावुक लहजे में कहा कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर अब वे अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौ*-त के बाद उनके परिवार को इन अधिकारियों से जवाब मिलना चाहिए।

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और वीडियो को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।

01/10/2025

क्या आपने किया है यहां से खरीदारी??

01/10/2025

3 अक्टूबर को भारत नहीं रहेगा बंद - ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Special OfferBook Now
01/10/2025

Special Offer
Book Now

01/10/2025

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर तैयारी हुई पूरी

01/10/2025

लापता

9153002386

नाम : हेना कौसर
उम्र : 22 वर्ष
पहनावा : काला नकाब
कद : 4 फिट 5 इंच लगभग
रंग : गेहूंआ

बेटी का वेशभूषा

नाम : ईसाल
उम्र : 9 वर्ष
पहनावा : ब्लैक एंड वाइट फ्रॉक
पता : कपाली ओ पी गौस नगर फुट बॉल मैदान ज़िला सरायकेला खरसावां थाना चांडिल

दोनों माँ बेटी 24/09/25 से लापता है, अगर किसी प्रकार की जानकारी मिले तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

01/10/2025

क्या आपके खाता में आई मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की किश्त??

बिष्टूपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा की भीड़ में चोरी करने वाली महिलाओं के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 26 महिल...
01/10/2025

बिष्टूपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा की भीड़ में चोरी करने वाली महिलाओं के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 26 महिलाओं को हिरासत में लिया है, जो सभी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं।

ये महिलाएं सोमवार को ही ट्रेन से जमशेदपुर पहुंची थीं और जुगसलाई के एक होटल में ठहरी थीं। वहां से रोज़ाना अलग-अलग इलाकों में निकलकर भीड़ में लोगों के पर्स, मोबाइल और चेन की चोरी करती थीं। पुलिस को इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। मामला तब सामने आया जब मंगलवार सुबह बिष्टूपुर कालीबाड़ी में एक महिला की चेन चोरी हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और सुराग जुटाकर जुगसलाई स्थित होटल से पूरे गिरोह को दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के अलग-अलग शहरों में सक्रिय रहता है और खासकर दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करता है। हर साल विजयदशमी के बाद ये वापस लौट जाते हैं। फिलहाल पुलिस सभी महिलाओं से पूछताछ कर रही है और गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

झारखंड से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नुर्धा जंगल में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा बटा...
01/10/2025

झारखंड से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नुर्धा जंगल में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा बटालियन के जवान संदीप कुमार की सांप के डंसने से मौ*-त हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को संदीप कुमार अपने साथियों के साथ नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल में उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया। तत्काल साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौ*-त हो गई।

संदीप कुमार 209 कोबरा बटालियन के जवान थे। ड्यूटी पर रहते हुए उनकी ये शहादत सुरक्षा बलों के संघर्ष और जोखिम को साफ दिखाती है।

खबर 30/09/25 कीखूंटी  की अड़की थाने की पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुयुगुटू के टोला गुगरीपीढ़ी गांव...
30/09/2025

खबर 30/09/25 की

खूंटी की अड़की थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुयुगुटू के टोला गुगरीपीढ़ी गांव में छापामारी कर 50 बोरा डोडा बरामद किया, जिसका कुल वजन 938.33 किलो है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Address

Mango
Jamshedpur
832110

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Nation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily Nation:

Share