Daily Nation

Daily Nation राष्ट्र की बात आपके साथ

आदित्यपुर : ह*-त्या कांड का खुलासा, छह आरोपित गिरफ्तारआदित्यपुर थाना पुलिस ने हत्*-या की गुत्थी सुलझाते हुए छह आरोपितों ...
05/09/2025

आदित्यपुर : ह*-त्या कांड का खुलासा, छह आरोपित गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना पुलिस ने हत्*-या की गुत्थी सुलझाते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला आदित्यपुर हिल्स निवासी 35 वर्षीय बिजेंद्र महतो की हत्या से जुड़ा है।

पुलिस के अनुसार, बीते दिनों बिजेंद्र महतो का श*-व बरामद होने के बाद जांच शुरू की गई। शुरुआती पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि घटना हत्*-या की है। गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह युवकों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में लवकुश गंझू उर्फ टिंकू गंझू (19), अजीत कुमार (23), एकल यादव (22), विकास सिंह (25), नवीन कुमार सिंह (27) और अभिषेक कुमार (22) शामिल हैं। सभी आदित्यपुर और आसपास के क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं।

आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि हत्*-या आपसी रंजिश का नतीजा थी। आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधि*-यों के मनोबल को बड़ा झटका लगा है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।

आज साकची गोलचक्कर के सामने हर साल की तरह इस साल भी जशन-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मोके पर मेरे एवं मंगला हाट के सभी दुकानदारो ...
05/09/2025

आज साकची गोलचक्कर के सामने हर साल की तरह इस साल भी जशन-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मोके पर मेरे एवं मंगला हाट के सभी दुकानदारो और उनके परिवार की ओर से भव्य लंगर वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया था
इस मोके पर अध्यक्ष शाही आदिल के साथ लाड़ला , पप्पू,,एमडी रफ़ी,एमडी आज़ाद,एमडी चाँद,सोनू,,शेख अख़्तर कनाई पुस्ती,विनोद कुमार,भोलू,इन के साथ साथ मंगला हाट के सारे दुकानदार की उपस्थिति रही सभी ने समस्त देश वासियो को जशन-ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बहुत बहुत मुबारकबाद भी दिया।

अवैध हथ्*यार के साथ पकड़ाए अभिषेक सिंह और गणेश रजक को पुलिस ने भेजा जेल।4 सितंबर को जुगसलाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ...
05/09/2025

अवैध हथ्*यार के साथ पकड़ाए अभिषेक सिंह और गणेश रजक को पुलिस ने भेजा जेल।

4 सितंबर को जुगसलाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खरकाई नदी के पास दो युवक संदिग्ध हालत में खड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, जिसमें दो पि*स्तौल, दो जिंदा कार*तूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अप*राधियों में बागबेड़ा निवासी अभिषेक सिंह और जुगसलाई निवासी गणेश रजक शामिल हैं। अभिषेक सिंह का पहले से भी आप*राधिक इतिहास रहा है। पुलिस के अनुसार यह बड़ी कामयाबी है, क्योंकि अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिए गए। वहीं, डीएसपी विधि व्यवस्था तौकीर आलम ने बताया कि मामले में परसुडीह निवासी विवेक जी की तलाश जारी है, जिसने अभिषेक सिंह को हथि*यार उपलब्ध कराया था। विवेक जी का नाम पहले भी परसुडीह थाना क्षेत्र में हुए एक जा*नलेवा हमले में सामने आ चुका है।

बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले जुगसलाई क्षेत्र में हुई फा-*यरिंग की घटना में भी अभिषेक सिंह शामिल था और वह जेल जा चुका है।

05/09/2025

बागान शाही ब्रांच स्टार किडज़ स्कूल में ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर एक खास प्रोग्राम का हुआ आयोजन।

05/09/2025

कदमा थाना अंतर्गत रंकिनी मंदिर पास सड़क दुर्घ*-टना में एक व्यक्ति की मौ*-त।

05/09/2025

उलीडीह ओ पी में पत्रकारों साथ ASI ने किया मारपीट, एस एस पी ने कहा होंगी कार्यवाई।

गुरुवार 4 सितम्बर को एमएसआईटीआई, मानगो जमशेदपुर में अखिल भारतीय आदर्श शिक्षक संघ और एमएसआईटीआई के सहयोग से शिक्षक सम्मान...
05/09/2025

गुरुवार 4 सितम्बर को एमएसआईटीआई, मानगो जमशेदपुर में अखिल भारतीय आदर्श शिक्षक संघ और एमएसआईटीआई के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद किया गया। उन्होंने कहा था – “अल्लाह ने मुझे शिक्षक बनाकर भेजा है।” इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे आने वाली पीढ़ी को ज्ञान और संस्कारों से समृद्ध बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

कार्यक्रम के दौरान आमिर फिरदौसी, नदीम अख्तर, परसंता पॉल, अब्दुल रहीम, मुहम्मद सलाहुद्दीन, प्रमानंद पांडे और विशेष पुरस्कार श्री शाकिर अजीमाबादी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान अखिल भारतीय आदर्श शिक्षक संघ झारखंड के अध्यक्ष डॉ. सरफराज आलम, आईएटीए झारखंड सचिव स्केल अंजुम, सदस्य मोईज अख्तर और नकीब अहमद के हाथों प्रदान किए गए।

अपने संबोधन में डॉ. सरफराज आलम ने शिक्षकों से अपील की कि वे शैक्षणिक, बौद्धिक, तकनीकी और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देकर समाज के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएँ।

कार्यक्रम में प्रो. जावेद अख्तर अंसारी, खुर्शीद अहमद, रजिया शाहीन, नौशाद आलम और मुहम्मद याह्या भी उपस्थित रहे।

Address

Mango
Jamshedpur
832110

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Nation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily Nation:

Share