Daily Nation

Daily Nation राष्ट्र की बात आपके साथ

बिग ब्रेकिंग::-जवाहरनगर रोड नंबर 9 प्लतीफ बाबा फ्लैट के सामने पुलिस को हवाई फायरिंग की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर ...
15/07/2025

बिग ब्रेकिंग::-जवाहरनगर रोड नंबर 9 प्लतीफ बाबा फ्लैट के सामने पुलिस को हवाई फायरिंग की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है

15/07/2025

कपाली नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नम्बर 4 की समस्याओ से अवगत हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यपालक पदाधिकारी।

15/07/2025

आखिर क्यों? कस्टमर सौरभ केसरी पहुंचें टाटा सफारी में आ*ग लगाने।

15/07/2025

फौज़िया हुसैन अपने पति विनोद कुमार शाह पर क्यूँ लगा रही आरोप??

14/07/2025

15 जुलाई को पूर्वी सिंघभूम ज़िला में 12th तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद।

14/07/2025

सीतारामडेरा थाना को बाइक चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता, मोहम्मद तौफीक और सुप्रीयों घोस को भेजा गया जेल, चोरी की 5 मोटरसाइकिल भी हुई बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद

हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, रजि० न०-- JH05AY2416
2. हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल, चेसिस न0- MBLJA06AMGGL20301, चेसिस न0- JH06EJGGL24427,
3. हीरो स्पलेंडर i smart मोटरसाइकिल, रजि0 - JH05BJ4012
4. हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, चेसिस न0- MDLHA10BAAHC89020, इंजन न०-
HA10ERFHCA9689
5. हीरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल, रजि0 न०- OR22D8399
6. दो एंड्राइड मोबाइल

14/07/2025

आशीष कुमार भगत ह*त्याकांड मामले में 5 अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल यादव उर्फ छोटु, रंजन कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह उर्फ बाबु टेपर, सुरज कुमार दास उर्फ बुढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कल्लु शामिल है।

14/07/2025

आशीष कुमार भगत पर फाय*-रिंग मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को भेजा जेल, आपसी विवाद से जुडा था मामला।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

राहुल यादव उर्फ छोटु, रंजन कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह उर्फ बाबु टेपर, सुरज कुमार दास उर्फ बुढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कल्लु शामिल है। ज्ञात हो कि घायल आशीष कुमार भगत कोलकाता के अस्पताल में देर रात अपनी ज़िन्दगी की जंग हार गए।

सीतारामडेरा थाना को बाइक चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता, मोहम्मद तौफीक और सुप्रीयों घोस को भेजा गया जेल, चोरी की 5 मोटरसा...
14/07/2025

सीतारामडेरा थाना को बाइक चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता, मोहम्मद तौफीक और सुप्रीयों घोस को भेजा गया जेल, चोरी की 5 मोटरसाइकिल भी हुई बरामद।


13 जुलाई 2025 को रात लगभग 8:30 बजे पूर्वी सिंघभूम SSP को गुप्त सूचना मिली कि सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के पास एक मोटरसाईकिल से दो संदिग्ध युवक घूम रहे है, जो चोरी करने के फिराक में है। सूचना प्राप्त होने के बाद सिटी SP पूर्वी सिंघभूम एवं DSP हेडक्वार्टर वन की निगरानी में थाना प्रभारी सीतारामडेरा को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। और दोनों संदिग्ध युवको ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 24 वर्षीय मो तौफीक उर्फ़ बाबू और गोकुल नगर डिमना रोड निवासी सुप्रियो घोष उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के क्रम में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करने के अपराध को स्वीकार किया और उसके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों कुल पाँच मोटरसाईकिल बरामद किया गया, जिसे सीतारामडेरा, जुबली पार्क, बिष्टुपुर, कपाली एवं नेशनल हाईवे काली मंदिर के पास से चोरी किया गया था। तौफिक उर्फ बाबू मोटरसाईकिल चोरी के मामले में ही इसके पूर्व विभिन्न थानो से 07 बार जेल जा चुका है और तीन माह पहले ही मानगो थाना से मोटरसाईकिल चोरी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। जबकि सुप्रियो घोष, डिमना बस्ती हत्*या, पोक्सो, बला*-त्कार, चोरी एवं गृहभेदन मामले में जेल जा चूका है और हत्*या मामले में पाँच साल का सजा काट कर दो माह पहले ही जेल से छुट कर बाहर आया था।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद

हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, रजि० न०-- JH05AY2416
2. हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल, चेसिस न0- MBLJA06AMGGL20301, चेसिस न0- JH06EJGGL24427,
3. हीरो स्पलेंडर i smart मोटरसाइकिल, रजि0 - JH05BJ4012
4. हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, चेसिस न0- MDLHA10BAAHC89020, इंजन न०-
HA10ERFHCA9689
5. हीरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल, रजि0 न०- OR22D8399
6. दो एंड्राइड मोबाइल

आसमानी बिजली की चपेट में आने से शिव शंकर की गई जा*न।जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीह में वज्रपात की चपेट में ...
14/07/2025

आसमानी बिजली की चपेट में आने से शिव शंकर की गई जा*न।

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीह में वज्रपात की चपेट में आने से 25 वर्षीय शिव शंकर महतो की मौ*-त हो गई, मृ*तक के भाई जीतन महतो ने बताया कि मृ*तक जमशेदपुर में मजदूरी का काम करता था, घटना शाम 4.30 बजे की है. शिव शंकर मजदूरी कर घर लौट रहा था, तभी पेड़ के नीचे बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौ*-त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही बस्तीवासी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस श*व को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां सोमवार सुबह शिव शंकर का पोस्ट*मार्टम किया गया. . मृ*तक शादीशुदा है और उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है।

सरायकेला ज़िला पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के हिमांशु मोदी उर्फ़ रचित को भेजा जेल।सरायकेला जिला पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के...
14/07/2025

सरायकेला ज़िला पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के हिमांशु मोदी उर्फ़ रचित को भेजा जेल।

सरायकेला जिला पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के हिमांशु मोदी उर्फ रचित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, आरोपी आमदा ओपी क्षेत्र के बड़ा आमदा गांव के मोदी मोहल्ला का निवासी है। आरोपी के पास से चोरी की 62 मोबाइल, 1 टैब और 2 लैपटॉप बरामद किया गया है। बरामद सामानों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये के करीब है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को 13 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ा आमदा गांव में एक युवक चोरी के मोबाइल का कारोबार करता है।सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल ने बड़ा आमदा गांव के मोदी टोला में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त दूसरे राज्यों और ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता था और फिर उन्हें बेचता था। छापेमारी दल में इंस्पेक्ट नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, अवर निरीक्षक योगेश रजक और आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

14/07/2025

झारखण्ड ह्यूमनिटी फाउंडेशन द्वारा 13 जुलाई 2025 को राजवाड़ा पैलेस में Award For Academic Excellence & Community Leadership Felicitation Program का किया गया आयोजन। नीट क्वालीफाईड, जैक CBSE और ICSE बोर्ड के बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर उनके जज़्बे को किया गया सलाम।

Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Nation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily Nation:

Share