01/10/2025
कोडरमा में दर्दनाक घटना, चालक ने सल्फ़ास खाकर दी जा*न
थाना प्रभारियों पर लगाया गंभीर आरोप, सु*-साइड से पहले वीडियो किया जारी
कोडरमा : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में कार्यरत चालक मंसूर अहमद ने सल्फ़ास की गोली खाकर आ*-त्महत्-या कर ली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मृतक चालक ने आत्*-मह*त्या से पहले एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह, अरविंद हांसदा, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव और साहनी रमेश मरांडी पर गंभीर आरोप लगाए। मंसूर अहमद ने कहा कि इन अधिकारियों ने मिलकर उन पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें सस्पेंड करा दिया।
वीडियो में मंसूर अहमद ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था, इसके बावजूद उन्हें फंसाया गया। उन्होंने भावुक लहजे में कहा कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर अब वे अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौ*-त के बाद उनके परिवार को इन अधिकारियों से जवाब मिलना चाहिए।
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और वीडियो को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।