14/07/2025
सीतारामडेरा थाना को बाइक चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता, मोहम्मद तौफीक और सुप्रीयों घोस को भेजा गया जेल, चोरी की 5 मोटरसाइकिल भी हुई बरामद।
13 जुलाई 2025 को रात लगभग 8:30 बजे पूर्वी सिंघभूम SSP को गुप्त सूचना मिली कि सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के पास एक मोटरसाईकिल से दो संदिग्ध युवक घूम रहे है, जो चोरी करने के फिराक में है। सूचना प्राप्त होने के बाद सिटी SP पूर्वी सिंघभूम एवं DSP हेडक्वार्टर वन की निगरानी में थाना प्रभारी सीतारामडेरा को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। और दोनों संदिग्ध युवको ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 24 वर्षीय मो तौफीक उर्फ़ बाबू और गोकुल नगर डिमना रोड निवासी सुप्रियो घोष उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के क्रम में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करने के अपराध को स्वीकार किया और उसके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों कुल पाँच मोटरसाईकिल बरामद किया गया, जिसे सीतारामडेरा, जुबली पार्क, बिष्टुपुर, कपाली एवं नेशनल हाईवे काली मंदिर के पास से चोरी किया गया था। तौफिक उर्फ बाबू मोटरसाईकिल चोरी के मामले में ही इसके पूर्व विभिन्न थानो से 07 बार जेल जा चुका है और तीन माह पहले ही मानगो थाना से मोटरसाईकिल चोरी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। जबकि सुप्रियो घोष, डिमना बस्ती हत्*या, पोक्सो, बला*-त्कार, चोरी एवं गृहभेदन मामले में जेल जा चूका है और हत्*या मामले में पाँच साल का सजा काट कर दो माह पहले ही जेल से छुट कर बाहर आया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद
हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल, रजि० न०-- JH05AY2416
2. हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल, चेसिस न0- MBLJA06AMGGL20301, चेसिस न0- JH06EJGGL24427,
3. हीरो स्पलेंडर i smart मोटरसाइकिल, रजि0 - JH05BJ4012
4. हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, चेसिस न0- MDLHA10BAAHC89020, इंजन न०-
HA10ERFHCA9689
5. हीरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल, रजि0 न०- OR22D8399
6. दो एंड्राइड मोबाइल