Nafrat Mukt Bharat

Nafrat Mukt Bharat हम नफरत मुक्त भारत चाहते हैं, और इसी संबंधी सामग्री बनाते हैं

02/10/2025

जो लोग कहते हैं कि गांधी के दम पर देश आजाद नहीं हुआ, वे देख लें कि उनकी जयंती आज दुनिया मना रही है, उनको भी मनानी पड़ रही है जो उनके हत्यारे हैं

इनमें से किसने झूठ फैलाया था कि 2000 के नोट में चिप है
26/09/2025

इनमें से किसने झूठ फैलाया था कि 2000 के नोट में चिप है

पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग पर लेह में जारी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आज हिंसक हो गया, जिसमें 4 की मौत ह...
24/09/2025

पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग पर लेह में जारी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आज हिंसक हो गया, जिसमें 4 की मौत हो गई और 60 घायल हो गए. इस दौरान बीजेपी के ऑफिस से पार्टी के झंडे उतारे गए और पार्टी ऑफिस में आग लगा दिया गया. हिंसा से दो दिन पहले अनशन कर रहे प्रदर्शनकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि उनके प्रतिनिधि की 6 अक्टूबर को केंद्र से बातचीत प्रस्तावित हुई है. सोनम वांगचुक ने इस सूचना को अच्छी और बुरी खबर दोनों कहा था. अच्छी इसलिए कि बातचीत होगी और बुरी इसलिए कि अनशन कर रहे लोगों को 6 अक्टूबर तक बातचीत का इंतजार करना पड़ेगा.

झूठ बोलने कोई बीजेपी नेताओं से सीखे.
24/09/2025

झूठ बोलने कोई बीजेपी नेताओं से सीखे.

8 साल पहले मोदी सरकार ने गलत GST लागू करके जनता से भारी टैक्स वसूले और अब इससे पल्ला झाड़ रही है.
24/09/2025

8 साल पहले मोदी सरकार ने गलत GST लागू करके जनता से भारी टैक्स वसूले और अब इससे पल्ला झाड़ रही है.

इनमें से कौन सा पत्रकार आपका पसंदीदा है
24/09/2025

इनमें से कौन सा पत्रकार आपका पसंदीदा है

21/09/2025

8 साल GST चपत उत्सव रहा और अब बचत उत्सव होगा

सच अब पता लगने लगा है. जिसकी रगों में सिंदूर बहता था उसने पैसे के लिए कैसे पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना स्वीकार कर लिय...
15/09/2025

सच अब पता लगने लगा है. जिसकी रगों में सिंदूर बहता था उसने पैसे के लिए कैसे पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना स्वीकार कर लिया.

22/07/2025

पनौती काल में भूकंप भी सुबह-सुबह आ जा रही है

जिनको जगह-जगह लाइब्रेरी और स्कूल खुलवाने चाहिए उन्होंने जगह-जगह ठेके खुलवा दिए
21/07/2025

जिनको जगह-जगह लाइब्रेरी और स्कूल खुलवाने चाहिए उन्होंने जगह-जगह ठेके खुलवा दिए

कैश कांड में जिनका नाम आया था, वो वाले जस्टिस वर्मा ने कहा है कि मेरे घर में कैश का मिलना ये साबित नहीं करता कि वो मेरे ...
20/07/2025

कैश कांड में जिनका नाम आया था, वो वाले जस्टिस वर्मा ने कहा है कि मेरे घर में कैश का मिलना ये साबित नहीं करता कि वो मेरे हैं. भाई वाह! 😆

सड़क इस लिए बदतर हालत में नहीं है क्योंकि बरसात है, बल्कि इसलिए है क्योंकि सत्ता और नेता भ्रष्ट है
09/07/2025

सड़क इस लिए बदतर हालत में नहीं है क्योंकि बरसात है, बल्कि इसलिए है क्योंकि सत्ता और नेता भ्रष्ट है

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nafrat Mukt Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share