Suryoday Samvaad

Suryoday Samvaad A vibrant voice of truth,by the Infinite Group of Companies.We bring you timely news,sharp insights, and inspiring stories that matter.

From local updates to national headlines, we keep you informed, aware, and connected—because every sunrise has a story.

We've just reached 3K followers! Thank you for continuing support. We could never have made it without each and every on...
28/10/2025

We've just reached 3K followers! Thank you for continuing support. We could never have made it without each and every one of you. 🙏🤗🎉

26/10/2025

#एनएच-33 बनी अवैध कारोबारियों की सुरक्षित पनाहगाह!
#बिष्णु पद महापात्र...✍️
📲 9471102055 (wa)
#चांडिल : एनएच-33 इन दिनों अवैध कारोबारियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन चुकी है। सड़क किनारे होटल, ढाबे और बंद कारखानों में कोयला, लोहा, पत्थर, स्पॉन्ज आयरन, सरिया और डीज़ल की खुलेआम अवैध खरीद-बिक्री हो रही है।
दिन हो या रात कारोबार बेखौफ जारी है, जबकि प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं राहगीर तथा स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन गंभीरता से जांच करे तो यह साफ हो जाएगा कि इन गैरकानूनी गतिविधियों को किसका संरक्षण प्राप्त है। जनहित में आवश्यक है कि उच्च अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें और क्षेत्र में कानून का भय पुनः स्थापित करें।

24/10/2025

#चांडिल : अचंभित कर देने वाला दिव्य प्रतिमा, स्वर्णरेखा नदी में प्राचीन शिवलिंग की खोज
#बिष्णु पद महापात्र....✍️
📲 9471102055 (wa)

#चाण्डिल : आज सुबह, शुक्रवार को, चांडिल थाना क्षेत्र की स्वर्णरेखा नदी में एक अद्भुत घटना घटी है जो पूरे इलाके में श्रद्धा और उत्साह का तूफ़ान लेकर आई है। मछुआरे और नदी में स्नान कर रहे कुछ बालकों ने जलधारा में अचानक एक प्राचीन भगवान शिव की पूजा योग्य प्रतिमा देखी, और तुरंत ही उन्होंने यह खबर आसपास फैला दी। सूचना मिलते ही स्थानीय जनता और धर्मप्रेमियों में हलचल मच गई। चांडिल अनुमंडल स्थित शिव‑हनुमान मंदिर, चांडिल के पुजारी पंडित राजेन्द्र पांडा और भाजपा नेता आकाश चंद्र महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए। आकाश महतो ने एक जेसीबी मशीन की व्यवस्था कराते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रतिमा को नदी से बाहर निकालने का अभियान चलाया और उसे सुरक्षित रूप से मंदिर परिसर में स्थापित कराया गया। इस समाचार के सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही आसपास के गांवों व शहरों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नदी किनारे से लेकर मंदिर तक ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। यह दृश्य देख कर ऐसा प्रतीत हुआ जैसे स्वयं भोलेनाथ ने छठ महापर्व के अवसर पर व्रतियों को दर्शन देने हेतु यहाँ पधारे हों — यही विश्वास स्थानीय लोगों ने व्यक्त किया है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि हाल ही में हुई लगातार भारी बारिश के कारण डैम का जलस्तर बहुत बढ़ गया था, और तेज बहाव में यह प्राचीन प्रतिमा संभवतः कोयलागढ़ शिव मंदिर या राजा विक्रमादित्य द्वारा स्थापित कही-कही के क्षेत्र से बहकर स्वर्णरेखा नदी में आई हो सकती है। पंडित राजेन्द्र पांडा का कहना है, “यह भगवान भोलेनाथ का अद्भुत संयोग है कि छठ महापर्व के समय यह दिव्य प्रतिमा प्रकट हुई है।” भाजपा नेता आकाश चंद्र महतो ने इसे ईश्वरीय चमत्कार मानते हुए कहा है, “यह भोलेनाथ का दिव्य स्वरूप है। प्रतिमा को मंदिर में सुरक्षित रखा गया है और जल्द ही इसका विधिवत श्रृंगार तथा प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।” इस घटना के बाद से चांडिल डैम और मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया है। दूर-दराज़ क्षेत्रों से लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं, उनकी भक्ति और आस्था का पवित्र संगम यहीं दिखाई दे रहा है।

🙏 भगवान शिव की इस अनोखी महिमा को नमन। आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी मिलकर आत्म-शुद्धि व भक्ति की ओर अग्रसर हों। 🙌

#चांडिल #स्वर्णरेखा #भगवानशिव #छठ #भक्ति #ईश्वरीयचमत्कार

22/10/2025

चौका में सोलर जलमीनार बने शोपीस ! लाखों की सरकारी योजना अव्यवस्था की भेंट!!...
#बिष्णु पद महापात्र..✍️
📲 9471102055 (wa)
#चांडिल : #चौका थाना क्षेत्र की चौका–पातकुम मुख्य मार्ग पर स्थित रुगड़ी गाँव में शिव मंदिर के पास बनी सोलर जलमीनार अब पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि लाखों रुपये की सरकारी लागत से बनी यह योजना महज़ पाँच महीने ही चली, अब टंकी सूनी और नल बंद पड़े हैं।
#भाजपा नेता आकाश महतो ने मौके पर निरीक्षण कर कहा — 👉 “यह जनता की संपत्ति है, जिसे विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी ने मज़ाक बना दिया है। सरकार को तत्काल जाँच कर कार्रवाई करनी चाहिए।”
ग्रामीणों का आरोप है कि अधूरा कार्य कर ठेकेदार ने फर्जी बिल पास कराया, जबकि स्थल पर न #साइनबोर्ड है न योजना विवरण। पहले यह जलमीनार राहगीरों और मजदूरों के लिए राहत का साधन थी, अब बदहाली का प्रतीक बन गई है।
💧 जनता की माँग: जाँच कर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि जनहित योजनाओं की साख बरकरार रहे।

#जनहित

21/10/2025

#अंधेरे ने ली रफ्तार पर भारी, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल....
#बिष्णु पद महापात्र✍️
📲 9471102055(wa)
#चांडिल: चौका–पातकुम मुख्य सड़क पर स्थित सिद्धि विनायक स्पंज फैक्ट्री के समीप सोमवार शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ईचागढ़ के सितु डुमरा निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
भाजपा नेता #आकाश महतो ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजवाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर घोर अंधेरा रहने के कारण यहाँ आए दिन हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएँ न हों।

🔖

18/10/2025

🌸 #त्योहारों से पहले प्रशासन की सख्ती — 30 मसाला पैकेट नष्ट 🌸

#बिष्णु_पद_महापात्र...✍️
📲 9471102055 (wa)

#सरायकेला : आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र की मिठाई दुकानों पर औचक छापेमारी की।

जाँच के दौरान बिना लेबल वाले 30 मसाला पैकेट मौके पर ही नष्ट कराए गए तथा दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि #अखबार में खाद्य सामग्री बेचना पूर्णतः #प्रतिबंधित है।

दो दुकानों से खाद्य नमूने लेकर लैब जांच हेतु भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने बताया कि त्योहारों के दौरान जिलेभर में छापेमारी अभियान जारी रहेगा, ताकि लोगों को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके।

🛑 #प्रशासन की अपील — मिलावट या अस्वच्छता दिखे तो तुरंत सूचना दें!

#सरायकेला #खाद्यसुरक्षा #प्रशासनिकसख्ती #त्योहार #मिलावटखोरी

18/10/2025

🔴 🌿✨ “ #आदि कर्मयोगी अभियान” में सरायकेला-खरसावाँ की ऐतिहासिक उपलब्धि 🇮🇳

#बिष्णु_पद_महापात्र...✍️
📲 9471102055 (wa)

#सरायकेला-खरसावाँ जिले को “आदि कर्मयोगी अभियान” एवं “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” में देश के श्रेष्ठ जिलों में स्थान मिला है।
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने #उपायुक्त नितिश कुमार सिंह को राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया।

यह उपलब्धि जनजातीय सशक्तिकरण, नवाचार आधारित प्रशासन और जनभागीदारी से प्रेरित विकास मॉडल की शानदार मिसाल है।
यह सम्मान जिले के प्रत्येक नागरिक के गर्व का प्रतीक और प्रेरणा का स्रोत है। 🌾

13/10/2025

Please share to all...
: #खूँटी गाँव में श्मशान शेड निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने की #उच्चस्तरीय जांच की मांग
✍️
#बिष्णु_पद_महापात्र 📲 9471102055( wa)

#सरायकेला : चाण्डिल प्रखण्ड अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के खूँटी पंचायत में निर्मित श्मशान शेड को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में व्यापक गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब सात-आठ महीने पहले शेड का निर्माण पूरा किया गया, लेकिन स्थल पर न तो योजना का कोई सूचना बोर्ड लगाया गया और न ही निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा गया। पिलर के लिए कांक्रीट की जगह लोहे की पाइपों का प्रयोग कर निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया, जिससे शीघ्र ही इसके जर्जर होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि इस निर्माण पर मात्र 60 से 70 हजार रुपये खर्च हुए हैं, जबकि योजना के लिए लगभग चार लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। इस भारी अंतर ने राशि के दुरुपयोग की ओर संकेत किया है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रखंड अधिकारियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई है।
ग्रामीणों की मांग है कि इस निर्माण की निष्पक्ष जांच हो तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में सार्वजनिक योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित हो और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।





















06/10/2025

#चौका ओवरब्रिज पर बड़ी दुर्घटना टली, बाल-बाल बचे राहगीर

📍 स्थान: चौका थाना क्षेत्र, एनएच-33, चौका ओवरब्रिज 🕔 समय: 5 अक्टूबर, रविवार, सायं लगभग 5 बजे
www.suryodaysamvaad.com
#बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa)

#सरायकेला : राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित चौका ओवरब्रिज गत रविवार को एक बड़ी दुर्घटना का गवाह बनते-बनते रह गया। शाम करीब पांच बजे एक भारी वाहन से चलते-चलते अचानक एक पत्थर नीचे गिर पड़ा। पत्थर इतनी तेजी से नीचे आया कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जहां यह पत्थर गिरा, वहां से महज कुछ कदम की दूरी पर एक चाय की दुकान पर कई लोग बैठे हुए थे। यदि यह पत्थर कुछ ही फीट इधर-उधर गिरता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
स्थानीय निवासी नवीन कुमार सेन ने बताया कि यह घटना साफ तौर पर ओवरलोडेड ट्रकों की लापरवाही को उजागर करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ट्रकों में भरी सामग्री — विशेषकर कोयला, पत्थर या अन्य भारी सामान — को उचित रूप से ढका और सुरक्षित किया जाए।
उन्होंने आगे कहा, “जिस रफ्तार से वह पत्थर गिरा, अगर वह लोगों पर गिरता, तो निश्चित रूप से जानमाल की भारी क्षति होती। यह एक चेतावनी है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।”
ओवरब्रिज के नीचे दिनभर में सैकड़ों राहगीर, दुकानदार और स्थानीय नागरिक गुजरते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि:
ओवरलोड ट्रकों पर सख्ती बरती जाए।
ओवरब्रिज के नीचे सुरक्षा उपाय, जैसे स्टील नेटिंग या बैरिकेडिंग लगाई जाए।
नियमित निरीक्षण और निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय नवीन कुमार सेन सहित अन्य लोगों ने इस घटना को चेतावनी स्वरूप मानते हुए प्रशासन से शीघ्र ठोस कदम उठाने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई अनहोनी न हो।


















28/09/2025

एनएच-33 बना राहगीरों की मुसीबत, जर्जर सड़कों व यातायात जाम से बढ़ी दुश्वारियाँ

राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। चांडिल गोलचक्कर से पाटा टोल प्लाजा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर के दायरे में सड़क की बदहाली और भीषण जाम ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। बीते तीन महीनों से यह समस्या बनी हुई है, परंतु अब तक किसी भी स्तर पर समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर अनेक स्थानों पर सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि जगह-जगह गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया है। इन गड्ढों के कारण न केवल बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि दोपहिया वाहन चालक भी जाम के दौरान आगे बढ़ने में असमर्थ हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पाटा टोल प्लाजा के निर्माण के बाद से जाम की स्थिति और विकराल हो गई है। टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा कई लेन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे जाम की समस्या और अधिक गंभीर हो गई है। वहीं, जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो प्रबंधन ने इसे मात्र "सामान्य ट्रैफिक समस्या" कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
यात्रियों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सड़क मरम्मत कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है और फिलहाल इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
यह मार्ग न केवल हजारीबाग को बहरागोड़ा से जोड़ता है, बल्कि यह झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों को जोड़ने वाला एक प्रमुख अंतरराज्यीय मार्ग है। इस व्यस्त मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहन चलते हैं, जिनमें आम नागरिकों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और व्यवसायी भी शामिल होते हैं। बावजूद इसके, सड़क की मरम्मत और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रही आरकेएस कंपनी के परियोजना प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि टू लेन सड़क की मरम्मत की अवधि केवल एक वर्ष के लिए थी, लेकिन बीते चार वर्षों से कार्य अधूरा पड़ा है। वर्तमान में बारिश के चलते सड़क की कालीकरण प्रक्रिया भी ठप पड़ी हुई है।
स्थिति की गंभीरता इस बात से भी समझी जा सकती है कि सड़क जाम के कारण न केवल आम जन परेशान हैं, बल्कि अंतरराज्यीय व्यापार, आपातकालीन सेवाएं, स्कूली छात्र और मरीजों को भी भारी संकट झेलना पड़ रहा है।
सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जहां एक ओर इस क्षेत्र के सांसद केंद्र सरकार में मंत्री पद पर आसीन हैं और स्थानीय विधायक सत्तारूढ़ दल से हैं, वहीं दूसरी ओर दोनों ही इस समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं। क्षेत्र की जनता इस उदासीनता से आहत और नाराज है।
अब जरूरत इस बात की है कि प्रशासन, एनएचएआई और जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाएं और अविलंब सड़क मरम्मत एवं जाम से निजात के लिए ठोस कार्रवाई करें।



















बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) SERAIKELLA : : चाण्डिल डेम परियोजना से प्रभावित 116 गाँवों के विस्थापित परिवारों की...
09/09/2025

बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) SERAIKELLA : : चाण्डिल डेम परियोजना से प्रभावित 116 गाँवों के विस्थापित परिवारों की समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर विस्थापित अधिकार मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सविता महतो को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विस्थापितों ने कहा कि दशकों बीत जाने के बावजूद उन्हें आज तक वैधानिक अधिकार और पुनर्वास संबंधी लाभ नहीं मिल पाए हैं। अधूरे पुनर्वास स्थल, विकास पुस्तिकाओं में विसंगतियां, रोजगार एवं प्रशिक्षण के वादे पूरे न होना और भ्रष्टाचार- दलाली जैसी समस्याओं के कारण वास्तविक हकदार वंचित रह गए हैं।...

बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) SERAIKELLA : : चाण्डिल डेम परियोजना से प्रभावित 116...

बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) SERAIKELLA : चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र की चौका थाना अंतर्गत खूँटी ग्राम पंचायत भवन म...
09/09/2025

बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) SERAIKELLA : चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र की चौका थाना अंतर्गत खूँटी ग्राम पंचायत भवन में गत सोमबार को महिला समिति की ओर से वार्षिक ग्राम सभा बैठक आयोजित की गई। जहाँ आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुखिया सुखराम माँझी ने कहा कि गाँव की समस्याओं का समाधान और विकास ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या में ग्रामीणों को बाहरी नेताओं का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि बाहरी स्वार्थी नेता महिलाओं की एकजुटता तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें करारा जवाब दिया जाए।...

बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) SERAIKELLA : चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र की चौका थाना अंतर्गत...

Address

Diagonal Road
Jamshedpur
831001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suryoday Samvaad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share