Sabki Pol Yahi Khulegi

Sabki Pol Yahi Khulegi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sabki Pol Yahi Khulegi, Media/News Company, Jamshedpur.

www.sabkipolyahikhulegi.in

DIGITAL MEDIA
सबपे नजर सबकी ख़बर
UDYAM-JH-06-0057708 This Channel is registered under MSME and legally runing under the Ministry of Information and Broadcasting.

👉 रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल की उम्मीद जग गई है!झारखंड सरकार ने केंद्र से नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान...
23/09/2025

👉 रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल की उम्मीद जग गई है!
झारखंड सरकार ने केंद्र से नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP) तैयार करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। 🚆
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग को इसे बनाने का निर्देश दे दिया है और विभाग ने Request for Proposal (RFP) भी जारी कर दी है।

📌 क्या होगा इसमें शामिल:

पुराने CMP का विश्लेषण → पता चला कि वह अब वर्तमान ज़रूरतों के अनुसार नहीं है।

नया CMP तैयार होने में समय लगेगा लगभग डेढ़ से दो महीने।

मेट्रो रेल की संभावनाएँ, ट्रैफिक व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण और शहरों की आने वाली यातायात ज़रूरतें — सब कुछ CMP में आएगा।

📰 1932 की मांग अब सिर्फ़ मुद्दा, आंदोलन नहीं – समाजसेवीजमशेदपुर।झारखंड में 1932 की मूलवासी-स्थानीयता की मांग अब धीरे-धीर...
22/09/2025

📰 1932 की मांग अब सिर्फ़ मुद्दा, आंदोलन नहीं – समाजसेवी

जमशेदपुर।
झारखंड में 1932 की मूलवासी-स्थानीयता की मांग अब धीरे-धीरे हाशिए पर जाती दिख रही है। समाजसेवी रामू सरदार, सनत सिंह सरदार और राजू मुखी ने कहा कि इस मुद्दे पर अब न आंदोलन होगा, न समाज आवाज़ उठाएगा और न ही नेता सड़क पर उतरेंगे।

उन्होंने बताया कि यह विषय केवल भाषणों और घोषणाओं तक सिमट गया है। राजनीतिक दल इसे चुनावी हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद कोई ठोस पहल नहीं करते।

समाजसेवियों ने कहा कि अब न रेल टेका होगा और न कोई बड़ा आंदोलन। अगर यही हाल रहा तो आने वाली पीढ़ी 1932 की मांग को केवल एक भूला-बिसरा अध्याय मानकर देखेगी।

जुगसलाई में यूवक पर गोली चली
21/09/2025

जुगसलाई में यूवक पर गोली चली

टाटानगर सेकेंड एंट्री पर पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दीपूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री गे...
20/09/2025

टाटानगर सेकेंड एंट्री पर पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी

पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री गेट पार्किंग एक बार फिर विवादों के कारण सुर्खियों में आ गई है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे पार्किंग कर्मियों ने पटना जाने वाले यात्री को हॉकी स्टिक से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घायल यात्री की पहचान बिहार निवासी मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो काम की तलाश में जमशेदपुर आए थे। जानकारी के अनुसार, मनीष स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे। इसी दौरान पार्किंग शुल्क को लेकर उनकी बहस पार्किंग कर्मियों से हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि कर्मियों ने उन पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया।

गंभीर चोटिल मनीष किसी तरह जीआरपी थाना पहुंचे, लेकिन मामला वहीं खत्म नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद पार्किंग से जुड़े 8 से 10 युवक थाने पहुंच गए और पुलिस के सामने ही मनीष को जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कि हाथापाई करने की कोशिश भी की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रियों से विवाद, धमकी और वसूली जैसी घटनाएं आए दिन घटती रहती हैं। उन्होंने रेलवे और जिला प्रशासन से तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

18/09/2025

कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज ने दिवंगत कृष्णा पात्रों को दी श्रद्धांजलि
कोल्हान_प्रमंडल
#पान_तांती_समाज
#श्रद्धांजलि
#कृष्णा_पात्रों
#बागबेड़ा
#जमशेदपुर
#झारखंड
#सामाजिक_कार्यक्रम
#समाज_की_आवाज़
#स्मृति_सभा

11/09/2025
31/08/2025

🚨 गोविंदपुर में नकली नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ 🚨

👉 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ₹25,000 तक की वसूली की जा रही थी।
👉 नौकरी देने के बजाय युवाओं को जबरन मार्केटिंग का काम करने पर मजबूर किया जाता था।
👉 विरोध करने वाले युवाओं को डराया-धमकाया जाता और कई बार पीटा भी जाता था।

✍️ पीड़ित श्रमिकों द्वारा गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया गया, लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा था।

📍 इस बीच सूचना मिलते ही जुगसलाई के पूर्व प्रत्याशी विनोद स्वाँसी मौके पर पहुँचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस से तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ की महत्वपूर्ण बैठक आज सराइकेला में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में मजदूर साथियों ने ह...
23/08/2025

भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ की महत्वपूर्ण बैठक आज सराइकेला में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में मजदूर साथियों ने हिस्सा लिया।

23/08/2025

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होते ही MPL, Dream11, Zupee का बड़ा फैसला

कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी खबर

22/08/2025

मृतक के परिजनों ने मुवाजे की के लिए किया हंगामा

Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabki Pol Yahi Khulegi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sabki Pol Yahi Khulegi:

Share