Karandih

Karandih A beautiful place located in Tata-Hata Main Road.

🚨 करनडीह चौक पर जाम की स्थिति 🚨सूचना के अनुसार, सड़क हादसे के बाद जाम लगाया गया है। हादसा एक बाइक और JCB के बीच हुआ, जिस...
03/06/2025

🚨 करनडीह चौक पर जाम की स्थिति 🚨
सूचना के अनुसार, सड़क हादसे के बाद जाम लगाया गया है। हादसा एक बाइक और JCB के बीच हुआ, जिसमें बाइक सवार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाया गया है।कृपया इस रास्ते से यात्रा करने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और सावधानी बरतें। स्थिति सामान्य होने तक धैर्य बनाए रखें। 🙏 #करनडीह #सड़क_हादसा #जाम #सावधानी

जमशेदपुर को गुरुवार को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. जमशेदपुर के एनएच 33 के चांडिल आसनबनी से पारडीह डिमना के ऊपर से बालीगुमा...
22/03/2023

जमशेदपुर को गुरुवार को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. जमशेदपुर के एनएच 33 के चांडिल आसनबनी से पारडीह डिमना के ऊपर से बालीगुमा देवघर तक, देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर बनाने का शिलान्यास रखा जायेगा. इसका शिलान्यास देश के पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है.
यह डबल डेकर फ्लाइओवर 10.04 किलोमीटर लंबी होगी. इतनी लंबी डबल डेकर सड़क देश के किसी भी हिस्से में नहीं बनाया गया है. योजना के मुताबिक, एनएच 33 फोरलेन रोड यानी सबसे नीचे वाला सर्विस लेन हो जायेगा. वही, दूसरा लेन यानी सड़क के ऊपर का हिस्सा डबल डेकर के पहले लेन में रांची रुट से जमशेदपुर शहर आने और दूसरी ओर से ओड़िया या कोलकाता से जमशेदपुर आने जाने वाले इस्तेमाल कर सकेंगे.
डबल डेकर के दूसरे लेन यानी सबसे ऊपर राची से ओड़िशा, कोलकाता आने जाने के लिए सीधे निकल जायेगा. डिमना चौक और पारडीह चौक के बीच शहर से डबल डेकर पर चढ़ने या उतरने के लिए दोनों ओर से रास्ता यानी रैंप बनाया जायेगा. इसके अलावा वे एनएच 33 में शहरबेड़ा से माहुलिया तक कुल 44 किलोमीटर की एनएच को भी समर्पित करेंगे. करीब 1876 करोड़ रुपये की लागत से इसको बनाया जायेगा, जिसको तीन साल में पूरा कर लेने का लक्ष्य है.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karandih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share