22/03/2023
जमशेदपुर को गुरुवार को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. जमशेदपुर के एनएच 33 के चांडिल आसनबनी से पारडीह डिमना के ऊपर से बालीगुमा देवघर तक, देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाइओवर बनाने का शिलान्यास रखा जायेगा. इसका शिलान्यास देश के पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है.
यह डबल डेकर फ्लाइओवर 10.04 किलोमीटर लंबी होगी. इतनी लंबी डबल डेकर सड़क देश के किसी भी हिस्से में नहीं बनाया गया है. योजना के मुताबिक, एनएच 33 फोरलेन रोड यानी सबसे नीचे वाला सर्विस लेन हो जायेगा. वही, दूसरा लेन यानी सड़क के ऊपर का हिस्सा डबल डेकर के पहले लेन में रांची रुट से जमशेदपुर शहर आने और दूसरी ओर से ओड़िया या कोलकाता से जमशेदपुर आने जाने वाले इस्तेमाल कर सकेंगे.
डबल डेकर के दूसरे लेन यानी सबसे ऊपर राची से ओड़िशा, कोलकाता आने जाने के लिए सीधे निकल जायेगा. डिमना चौक और पारडीह चौक के बीच शहर से डबल डेकर पर चढ़ने या उतरने के लिए दोनों ओर से रास्ता यानी रैंप बनाया जायेगा. इसके अलावा वे एनएच 33 में शहरबेड़ा से माहुलिया तक कुल 44 किलोमीटर की एनएच को भी समर्पित करेंगे. करीब 1876 करोड़ रुपये की लागत से इसको बनाया जायेगा, जिसको तीन साल में पूरा कर लेने का लक्ष्य है.