24 Jharkhand news

24 Jharkhand news SON OF JHARKHAND

24jharkhand news_update for you 24 hour breaking news for you any news contact me 9199190136
(1)

आप सभी को सूर्य उपासना व लोक-आस्था के महापर्व छठ पूजा  की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं                       ा_2025🙏
27/10/2025

आप सभी को सूर्य उपासना व लोक-आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
ा_2025🙏

Jagta Jharkhand
27/10/2025

Jagta Jharkhand

इंदौर के नंदलालपुरा में 22 किन्नरों ने एक साथ फिना*इल पीकर पी लिया। घ*टना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी किन्नरों...
18/10/2025

इंदौर के नंदलालपुरा में 22 किन्नरों ने एक साथ फिना*इल पीकर पी लिया। घ*टना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी किन्नरों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।इंदौर के थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के नंदलालपुरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब लगभग 22 किन्नरों ने एक बंद कमरे में फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर जारी किया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और सभी किन्नरों को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।दरअसल, किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीने का कदम उठाया। नंदलालपुरा में किन्नर के 2 गुटों में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। यहां सपना गुरु का एक गुट है और दूसरा गुट सीमा व पायल गुरु का है। दोनों के बीच अक्सर विवाद होते हैं। मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं और विवाद को लेकर अफसरों से मुलाकात भी की थी। कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में पहले भी SIT गठित हो चुकी है लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई।

14/10/2025

कासियाटांड़ रेलवे स्टेशन के पास गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

27/09/2025

पंडित ईश्वर चन्द्र विद्यासागर के 206 वीं जन्म दिवस मनाया गया

जागता झारखंड दैनिक अखबार
24/08/2025

जागता झारखंड दैनिक अखबार

जागता झारखंड दैनिक अखबार वह 24 झारखंड न्यूज़ चैनल की ओर से तमाम देशवासियों कोस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं ब...
15/08/2025

जागता झारखंड दैनिक अखबार वह 24 झारखंड न्यूज़ चैनल की ओर से तमाम देशवासियों को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 2025

11/08/2025

स्व.रबींद्रनाथ ठाकुर की 84वीं पुण्य तिथि माल्यार्पण कर श्रद्धासुमनअर्पित किए गए

विद्यासागर की 134वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजनकर्माटांड़ जागता झारखंड संवाददाता अशोक कुमार मंडलकर्माटांड़ प्रख...
30/07/2025

विद्यासागर की 134वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

कर्माटांड़ जागता झारखंड संवाददाता अशोक कुमार मंडल

कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नंदनकानन स्थित पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर मंगलवार को उनकी 134वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नंदनकानन परिसर समिति कर्मतर एवं बंगाली समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियो ने विद्यासागर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक योगदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण से हुई, जहां उपस्थित अतिथियों और समिति के सदस्यों ने पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए समाज सुधार कार्यों, खासकर विधवा पुनर्विवाह कानून लागू कराने और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की।
पुण्यतिथि के मौके पर परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें जामताड़ा जिला अस्पताल की चिकित्सा टीम ने अहम भूमिका निभाई।
टीम में प्रमुख रूप से डॉ. निलेश कुमार, स्टाफ नर्स मल्टी मुर्मू, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार पंडित, सफाईकर्मी तरुण कुमार और बोधनाथ मरांडी शामिल थे।
रक्तदान शिविर की शुरुआत हर्ष गुड़गुटिया और राहुल दत्ता ने की, जिन्होंने सबसे पहले रक्तदान कर कार्यक्रम की प्रेरणादायक शुरुआत की।
इनके साथ-साथ 10 रक्त वीरों ने रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उदय शंकर सिंह थे, जिन्होंने विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा, “ईश्वर चंद्र विद्यासागर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। यदि नंदनकानन परिसर के विकास के लिए किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, तो मैं हरसंभव सहयोग करूंगा।” बंगाली समिति के सदस्यों ने विधायक को पुष्पगुच्छ सफेद टोपी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता महेंद्र मंडल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि यह कर्माटांड़ वासियों के लिए गर्व की बात है
कि हम सभी उस धरती पर जन्मे हैं, जहां विद्यासागर जी ने समाज को दिशा देने का काम किया।
उन्होंने कहा, “विद्यासागर हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। उनके कार्यों से आज भी हम दिशा पाते हैं।
उनके आशीर्वाद से क्षेत्र के कई युवाओं ने सफलता प्राप्त की है।”
जामताड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित शरण सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उज्जवल दुबे, सच्चिदानंद सिन्हा, देवाशीष मिश्रा, राजेश मंडल, चंदन मुखर्जी, मनीष मुखर्जी, अंजन सेन, मनीष बनर्जी, विद्रोह कुमार मित्र, तपन कुमार शर्मा, डीडी भंडारी कंचन गोपाल मंडल, नितेश सेन, काजल दत्ता विकाश मंडल भूदेव मंडल जयदेव मंडल समेत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि विद्यासागर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष इस पुण्यतिथि को इसी तरह श्रद्धा, सेवा और समर्पण के साथ मनाया जाएगा।

30/07/2025

विद्यासागर की 134वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
#न्यूज #न्यूज24

28/07/2025

क्या सरकार किसी बड़े हादसे के इंतजार में है तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए इस पुल की मरम्मत करने का काम करें

21/07/2025

Address

Village Heat Karmatar PS PO Karmatar Dist Jamtara
Jamtara
815352

Telephone

+919199190136

Website

https://www.youtube.com/@24Jharkhandnews2, http

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24 Jharkhand news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24 Jharkhand news:

Share