Chakai LIVE News

Chakai LIVE News खबर जो सच हो !

19/10/2025
19/10/2025
19/10/2025
चकाई विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक सावित्री देवी को फिर से बनाया प्रत्याशी।तेजस्वी यादव ने दिया ...
19/10/2025

चकाई विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक सावित्री देवी को फिर से बनाया प्रत्याशी।तेजस्वी यादव ने दिया सिंबल।

15/10/2025

मंत्री सुमित सिंह को चकाई विधानसभा से JDU से मिला टिकट। पटना से जमुई के लिए निकले।

14/10/2025

पटना से चकाई पहुंचने पर काफ़ी गुस्से में क्यों नजर आए पूर्व MLC संजय प्रसाद। 17 अक्टूबर को करेंगे अपना नामांकन।

Sanjay Prasad
#जमुई

जमुई से एक बार फिर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को टिकट मिला है !
14/10/2025

जमुई से एक बार फिर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को टिकट मिला है !

  :- झाझा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज ने डॉ एन डी मिश्रा को बनाया उम्मीदवार, खुद प्रशांत किशोर दिए सिंबल
14/10/2025

:- झाझा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज ने डॉ एन डी मिश्रा को बनाया उम्मीदवार, खुद प्रशांत किशोर दिए सिंबल

स्वास्थ्य प्रबंधक एवं एएनएम विवाद के बाद जमुई डीएम ने चकाई से चार एएनएम का किया तबादला  #जमुई :-चकाई रेफरल अस्पताल में प...
12/10/2025

स्वास्थ्य प्रबंधक एवं एएनएम विवाद के बाद जमुई डीएम ने चकाई से चार एएनएम का किया तबादला

#जमुई :-चकाई रेफरल अस्पताल में पिछले कई महीनो से रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक और एएनएम के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप मामले का आखिरकार पटापेक्ष कर दिया गया है।

जिला स्वास्थ्य समिति ने इस मामले में पूर्व में ही स्वास्थ्य प्रबंधक कंचन मिश्रा का तबादला खैरा प्रखंड कर दिया था जबकि अब स्वास्थ्य प्रबंधक पर आरोप लगाने वाली 4 एएनएम का भी तबादला कर दिया गया है.इसको लेकर सिविल सर्जन डा अमृत किशोर ने पत्र जारी कर दिया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि चकाई रेफरल अस्पताल अंतर्गत निम्नलिखित एएनएम को जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनके वर्तमान में पदस्थापित स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर कार्य करने के लिए आदेश जारी किया जाता है। जारी आदेश के मुताबिक

एएनएम सोनम कुमारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र मोहबदीया चकाई से पर्यवेक्षण गृह जमुई किया गया

एएनएम छोटी कुमारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाड़ी ड़ढ़वा चकाई से यूएचडब्लूसी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जमुई किया गया

एएनएम खुशबू गुप्ता को स्वास्थ्य केंद्र ठाड़ी डढ़वा से वृहद आश्रय गृह चकाई किया गया

एएनएम अनुपमा कुमारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र बाघापत्थर चकाई एचएससी से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई तबादला कर दिया गया है।

सभी एएनएम का मानदेय वेतन का भुगतान उनके मूल पदस्थापन संस्थान से ही नवकार्य स्थल से प्राप्त अनुपस्थित विवरण के आधार पर किया जाएगा।

उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है।पत्र की प्रतिलिपि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को भेजी गई है।

मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व चकाई प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर चकाई प्रखंड के आधा दर्जन एएनएम का तबादला करने की मांग की थी। इधर प्रखंड प्रमुख ने एएनएम का तबादला किए जाने पर जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

#जमुई

10/10/2025

चकाई से सावित्री देवी एवं जमुई से विजय प्रकाश का राजद से टिकट कन्फर्म

जेडीयू को लग सकता है,जबरदस्त झटका !बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश RJD में शामिल हो सकते हैं। व...
10/10/2025

जेडीयू को लग सकता है,जबरदस्त झटका !

बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश RJD में शामिल हो सकते हैं। वही पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी RJD में शामिल हो सकते है

 :- चकाई के नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष आनंद ने सोमवार को चकाई प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। मन...
06/10/2025

:- चकाई के नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष आनंद ने सोमवार को चकाई प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

मनीष आनंद इससे पहले सीतामढ़ी जिले के परिहार में ग्रामीण विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर यह उनकी पहली पोस्टिंग है।

#जमुई

Address

Jamui
811303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chakai LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chakai LIVE News:

Share