Chakai LIVE News

  • Home
  • Chakai LIVE News

Chakai LIVE News खबर जो सच हो !

17/07/2025

चकाई चौक पर जलजमाव के बाद एक्शन में जमुई जिला प्रशासन ! एनएच 333 एवं चकाई चौक की गैरमजरुआ जमीन होगा अतिक्रमण मुक्त

15/07/2025

चकाई चौक का नज़ारा 😥
सिस्टम और व्यवस्था की नाकामी

#जमुई के चकाई मोड पर भारी जल जमाव के बीच जब स्कूल भेन बंद हो गया तो छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने पानी से वाहन को धकेलते हुए बाहर निकाला!

चकाई चौक पर भारी जलजमाव देख मन कुंठित हो जायेगा !

बिहार सरकार का बड़ा एक्शनजमुई सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी शिशु रोग में पदस्थापित डॉ निमिषा रानी को 15/09/2020 से ल...
15/07/2025

बिहार सरकार का बड़ा एक्शन

जमुई सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी शिशु रोग में पदस्थापित डॉ निमिषा रानी को 15/09/2020 से लगातार डियूटी से अनुपस्थित रहने पर बिहार सरकार ने सेवा से आज बर्खास्त कर दिया !

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्यमार्ग पर पेट्रोल पंप चेकपोस्ट के समीप शनिवार रात आठ बजे के करीब बाइक दुर्घटना म...
28/06/2025

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्यमार्ग पर पेट्रोल पंप चेकपोस्ट के समीप शनिवार रात आठ बजे के करीब बाइक दुर्घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के सोहजाना गांव निवासी उपेंद्र यादव,पिता जगदीश यादव के रूप में हुई.घटना के बाद सूचना पाकर चकाई थाना की 112 डायल टीम ने घायल को अस्पताल लाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और घायल के घर पर सूचना दे दी है

28/06/2025

ढलाई के दौरान सामुदायिक भवन का छत गिरा,खुली गुणवत्ता की पोल

जमुई जिला के चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडी पंचायत के धावाटाड़ गांव स्थित महादलित टोला में बन रहा सामुदायिक भवन का छत शुक्रवार को ढलाई के दौरान ही भरभरा कर गिर गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया और कई लोगों की जान बच गई।

घटना के बाद संवेदक,मजदूर और मिस्त्री लेकर जेसीबी मशीन सहित फरार हो गया। निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है। किस योजना से यह बनाया जा रहा है इसकी जानकारी भी ग्रामीण को नहीं है।

बताया जाता है कि इस दौरान कुछ मजदूरों को हल्की चोट भी लगी है। जिसे घायल अवस्था में ही लेकर संवेदक भाग गया। घटना के बाद जुटे ग्रामीण प्रेम तुरी, सहदेव तुरी,मतलू तुरी,विनोद तुरी,घूटर तुरी,प्रकाश तुरी,भागीरथ तुरी,फुलवा देवी,भुवनेश्वरी देवी,संगीता देवी ने सामुदायिक भवन निर्माण में घटिया कार्य का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने बताया कि शुरू से ही घटिया निर्माण किया जा रहा था। कहने के बावजूद संवेदक सुनने को तैयार नहीं था। ईट भी घटिया क्वालिटी का लगाया जा रहा था।साथ ही सीमेंट की मात्रा भी कम दी जा रही थी। सेंटरिंग भी कमजोर किया गया था। साथ ही रड काफी दूर-दूर पर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि कटपीस रड लगाया गया था।जिससे यह घटना घटी है। ग्रामीणों ने कहा कि जब सेंटरिंग ही कमजोर था तो छत कितना कमजोर ढलाई हो रहा था यह समझा जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि एक भी दिन विभाग के अभियंता जांच के लिए नहीं आते हैं। ठेकेदार मनमानी तरीके से निर्माण कर रहा है । जिससे कार्य की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। ग्रामीणों ने जांच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह जी की 15वीं पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचें गिद्धौर के नयागांव...
24/06/2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह जी की 15वीं पुण्यतिथि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचें गिद्धौर के नयागांव...

चकाई भाग -3 के जिला परिषद सदस्य गोविन्द चौधरी जी का शव यात्रा में अजय नदी के सती घाट पहुँचे चकाई विधायक सह मंत्री सुमित ...
23/06/2025

चकाई भाग -3 के जिला परिषद सदस्य गोविन्द चौधरी जी का शव यात्रा में अजय नदी के सती घाट पहुँचे चकाई विधायक सह मंत्री सुमित सिंह! नम आँखों से दी आखिरी विदाई

चकाई भाग -3 के जिला परिषद सदस्य गोविन्द चौधरी के निधन पर शव यात्रा में बिलख-बिलख रोने लगे पूर्व MLC संजय प्रसाद जी | 😥  ...
23/06/2025

चकाई भाग -3 के जिला परिषद सदस्य गोविन्द चौधरी के निधन पर शव यात्रा में बिलख-बिलख रोने लगे पूर्व MLC संजय प्रसाद जी | 😥

#

चकाई भाग -3 के जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी जी का शव अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव दलनिडीह से शती घाट के लिए निक...
23/06/2025

चकाई भाग -3 के जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी जी का शव अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव दलनिडीह से शती घाट के लिए निकलते हुए !

22/06/2025

चकाई - देवघर मार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर| दोनों गंभीर रूप से हुए घायल|

दुःखद खबरचकाई भाग संख्या 3 के जिला परिषद सदस्य गोविन्द चौधरी जी का निधन।
22/06/2025

दुःखद खबर

चकाई भाग संख्या 3 के जिला परिषद सदस्य गोविन्द चौधरी जी का निधन।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chakai LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chakai LIVE News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share