28/06/2025
ढलाई के दौरान सामुदायिक भवन का छत गिरा,खुली गुणवत्ता की पोल
जमुई जिला के चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडी पंचायत के धावाटाड़ गांव स्थित महादलित टोला में बन रहा सामुदायिक भवन का छत शुक्रवार को ढलाई के दौरान ही भरभरा कर गिर गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया और कई लोगों की जान बच गई।
घटना के बाद संवेदक,मजदूर और मिस्त्री लेकर जेसीबी मशीन सहित फरार हो गया। निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है। किस योजना से यह बनाया जा रहा है इसकी जानकारी भी ग्रामीण को नहीं है।
बताया जाता है कि इस दौरान कुछ मजदूरों को हल्की चोट भी लगी है। जिसे घायल अवस्था में ही लेकर संवेदक भाग गया। घटना के बाद जुटे ग्रामीण प्रेम तुरी, सहदेव तुरी,मतलू तुरी,विनोद तुरी,घूटर तुरी,प्रकाश तुरी,भागीरथ तुरी,फुलवा देवी,भुवनेश्वरी देवी,संगीता देवी ने सामुदायिक भवन निर्माण में घटिया कार्य का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने बताया कि शुरू से ही घटिया निर्माण किया जा रहा था। कहने के बावजूद संवेदक सुनने को तैयार नहीं था। ईट भी घटिया क्वालिटी का लगाया जा रहा था।साथ ही सीमेंट की मात्रा भी कम दी जा रही थी। सेंटरिंग भी कमजोर किया गया था। साथ ही रड काफी दूर-दूर पर दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि कटपीस रड लगाया गया था।जिससे यह घटना घटी है। ग्रामीणों ने कहा कि जब सेंटरिंग ही कमजोर था तो छत कितना कमजोर ढलाई हो रहा था यह समझा जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि एक भी दिन विभाग के अभियंता जांच के लिए नहीं आते हैं। ठेकेदार मनमानी तरीके से निर्माण कर रहा है । जिससे कार्य की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। ग्रामीणों ने जांच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।