
12/10/2025
स्वास्थ्य प्रबंधक एवं एएनएम विवाद के बाद जमुई डीएम ने चकाई से चार एएनएम का किया तबादला
#जमुई :-चकाई रेफरल अस्पताल में पिछले कई महीनो से रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक और एएनएम के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप मामले का आखिरकार पटापेक्ष कर दिया गया है।
जिला स्वास्थ्य समिति ने इस मामले में पूर्व में ही स्वास्थ्य प्रबंधक कंचन मिश्रा का तबादला खैरा प्रखंड कर दिया था जबकि अब स्वास्थ्य प्रबंधक पर आरोप लगाने वाली 4 एएनएम का भी तबादला कर दिया गया है.इसको लेकर सिविल सर्जन डा अमृत किशोर ने पत्र जारी कर दिया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि चकाई रेफरल अस्पताल अंतर्गत निम्नलिखित एएनएम को जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनके वर्तमान में पदस्थापित स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर कार्य करने के लिए आदेश जारी किया जाता है। जारी आदेश के मुताबिक
एएनएम सोनम कुमारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र मोहबदीया चकाई से पर्यवेक्षण गृह जमुई किया गया
एएनएम छोटी कुमारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाड़ी ड़ढ़वा चकाई से यूएचडब्लूसी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जमुई किया गया
एएनएम खुशबू गुप्ता को स्वास्थ्य केंद्र ठाड़ी डढ़वा से वृहद आश्रय गृह चकाई किया गया
एएनएम अनुपमा कुमारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र बाघापत्थर चकाई एचएससी से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई तबादला कर दिया गया है।
सभी एएनएम का मानदेय वेतन का भुगतान उनके मूल पदस्थापन संस्थान से ही नवकार्य स्थल से प्राप्त अनुपस्थित विवरण के आधार पर किया जाएगा।
उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है।पत्र की प्रतिलिपि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को भेजी गई है।
मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व चकाई प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर चकाई प्रखंड के आधा दर्जन एएनएम का तबादला करने की मांग की थी। इधर प्रखंड प्रमुख ने एएनएम का तबादला किए जाने पर जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
#जमुई