अपना बिहार BR.46

अपना बिहार BR.46 पेज से जुड़ने के लिए फॉलो करें.

जमुई अपना सपनो के नगरी ❤️

सलाम है ! INDIAN ARMY🇮🇳🙏पंजाब में बाढ़ से घिरी इमारत पर सेना ने हेलीकॉप्टर उतारकर लोगों को सुरक्षित निकाला, और जैसे ही स...
29/08/2025

सलाम है ! INDIAN ARMY🇮🇳🙏

पंजाब में बाढ़ से घिरी इमारत पर सेना ने हेलीकॉप्टर उतारकर लोगों को सुरक्षित निकाला, और जैसे ही सब बाहर आए, इमारत भरभराकर गिर गई, अगर एक सेकंड भी देर हो जाती, तो सब मलबे में दब जाते🇮🇳🙏

माधोपुर हेडवर्क्स, पंजाब – जहाँ तेज़ी से बढ़ते बाढ़ के पानी ने हर ओर तबाही मचा रखी थी। इमारतें डगमगा रही थीं, और दर्जनों लोग अपनी जान बचाने के लिए छतों पर फंसे हुए थे। ऐसे हालात में भारतीय सेना एविएशन टीम ने एक हाई रिस्क हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। CRPF के जवानों और आम नागरिकों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया। चारों ओर सिर्फ़ बहता हुआ पानी, लगातार बरसता आसमान और गिरती इमारतों का खतरा था-लेकिन हमारे वीर जवानों ने बिना एक पल गंवाए हर जान को सुरक्षित बाहर निकाला।

राहत अभियान ख़त्म होते ही, जिस इमारत पर हेलीकॉप्टर उतरा था, वो भरभराकर गिर गई। सोचिए, अगर सेना ने ये ऑपरेशन देर से किया होता तो न जाने कितनी जानें इस मलबे में दब जातीं।

ये सिर्फ़ एक बचाव अभियान नहीं था, बल्कि ये दिखाता है कि भारतीय सेना किसी भी मुश्किल घड़ी में -

Any Mission, Any Time, Any Where

आज इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब देशवासी मुसीबत में होते हैं, तो हमारी सेना सबसे पहले और सबसे आगे खड़ी होती है।

▲ सलाम है उन जांबाज़ों को, जिनकी वजह से कई घरों के चिराग बचे हैं।

33 साल से केरल की Silent Valley में रहकर जंगलों की रक्षा कर रहे हैं आदिवासी वनरक्षक मागी🙏💕"घने जंगल... गूंजती चिड़ियों क...
29/08/2025

33 साल से केरल की Silent Valley में रहकर जंगलों की रक्षा कर रहे हैं आदिवासी वनरक्षक मागी🙏💕

"घने जंगल... गूंजती चिड़ियों की आवाज़... और चारों तरफ़ पसरी हरियाली। लेकिन इन जंगलों की हिफ़ाज़त कोई साधारण इंसान नहीं करता, बल्कि एक ऐसा प्रहरी करता है... जो पिछले 33 सालों से जानवरों और पेड़ों का मसीहा बनकर खड़ा है।"💕

केरल की Silent Valley - जिसे धरती का 'स्वर्ग' भी कहा जाता है। यहाँ के घने जंगल, नदियाँ और वन्यजीव दुनिया भर के वैज्ञानिकों और पर्यावरण प्रेमियों को आकर्षित करते हैं। लेकिन इन जंगलों को शिकारियों और अवैध लकड़हारों से बचाने का असली श्रेय जाता है एक आदिवासी वनरक्षक मारी को। मारी ने अपने जीवन के 33 साल इन जंगलों को समर्पित कर दिए। जहाँ बाकी लोग बेहतर सुविधाओं के लिए शहरों की ओर जाते हैं,

वहीं मारी ने जंगलों को ही अपना घर और जानवरों को अपना परिवार बना लिया।

रात-दिन गश्त करना, जंगल की हर हलचल पर नज़र रखना, जानवरों को बचाना और पेड़ों को काटने वालों से भिड़ जाना ये सब उनका रोज़ का काम है। मारी का मानना है - "जंगल सिर्फ़ पेड़ों का समूह नहीं, ये जानवरों का घर है, और घर की रक्षा करना हर किसी का कर्तव्य है।"

दिल छू लेने वाला पल! हनी सिंह ने सड़क किनारे गरीब बच्चों को खाना खिलाकर जीता दिल💕नोएडा में रैपर हनी सिंह का इंसानियत से ...
28/08/2025

दिल छू लेने वाला पल! हनी सिंह ने सड़क किनारे गरीब बच्चों को खाना खिलाकर जीता दिल💕

नोएडा में रैपर हनी सिंह का इंसानियत से भरा दृश्य वायरल हो रहा है। वह सेक्टर 63 के इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे गरीब बच्चों को खाना खिलाते नजर आए।सफेद टी-शर्ट और ग्रे पैंट में सादगी से लबरेज हनी सिंह ने हल्दीराम रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया और खुद बच्चों के साथ बैठकर खाना बांटा। यह नजारा देखकर फैंस और लोग भावुक हो गए।

सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इस नेक पहल की जमकर तारीफ की है। असली सितारा वही जिसने शोहरत के बीच भी इंसानियत न छोड़ी!

रोज कुछ नया जानने के लिए Subscribe👆करे..

एशियन शूटिंग चैंपियनशिपः सिफ्ट कौर समरा ने 50 मीटर राइफल में गोल्ड जीता🏆ओलिंपियन सिफ्ट कौर समरा ने कजाकिस्तान के शिमकेंट...
28/08/2025

एशियन शूटिंग चैंपियनशिपः सिफ्ट कौर समरा ने 50 मीटर राइफल में गोल्ड जीता🏆

ओलिंपियन सिफ्ट कौर समरा ने कजाकिस्तान के शिमकेंट में खेले जा रहे 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को विमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में गोल्ड मेडल जीता। सिफ्ट कौर का एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में यह पहला गोल्ड है।

रोज कुछ नया जानने के लिए Subscribe करे..


बिहार के मधेपुरा जिले के एक दूरदराज के गाँव रामनगर महेश में, एक हाउस वाइफ ने पहली बार में ही UGC NET जून 2025 की परीक्षा...
26/08/2025

बिहार के मधेपुरा जिले के एक दूरदराज के गाँव रामनगर महेश में, एक हाउस वाइफ ने पहली बार में ही UGC NET जून 2025 की परीक्षा पास करके एक सफलता की कहानी लिखी है। घर की जिम्मेदारियों, बच्चे की परवरिश और साथ ही अपनी पोस्टग्रेजुएट परीक्षाओं की तैयारी, उन्होंने सभी बाधाओं को पार कर यह मुकाम हासिल किया।😱💕

24 साल की नीतू कुमारी ने हिंदी में 76.91 परसेंटाइल हासिल किया। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और पीएचडी पात्रता के लिए आवेदन किया था।💕😱

नीतू के लिए घर के काम, बच्चे की देखभाल और पढ़ाई को एक साथ संभालना आसान नहीं था। उन्होंने अपने पढ़ाई के समय को हर दिन तीन हिस्सों में बांटा। सुबह के घरेलू काम 7 बजे तक निपटा लेती थीं, और फिर 9 बजे तक पढ़ाई करती थीं। दोपहर के खाने और थोड़े आराम के बाद, वह 1 बजे से शाम 4 बजे तक फिर से पढ़ाई करती थीं। रात में, घर के सारे काम खत्म करने और बच्चे को सुलाने के बाद, वह रात 8 बजे से 10 बजे तक दोबारा तैयारी में लग जाती थीं। टाइम मैनेजमेंट और ऑनलाइन क्लासेज की मदद से हर दिन उन्होंने औसतन 6 से 7 घंटे पढ़ाई की।

नीतू को सबसे बड़ी प्रेरणा अपने पति, सुमित ठाकुर, और अपने नाना जी से मिली, दोनों ने हमेशा उन्हें मोटिवेट किया और उनकी क्षमताओं पर विश्वास किया।

पहली बार UGC NET देने वालों के लिए नीतू कुछ खास टिप्स देती हैं-

खुद पर विश्वास करें।

बहुत सारी किताबों या सोर्स के बीच न कूदें। एक अच्छे टीचर या गाइड को चुनें और उन पर टिके रहें।

पहले थ्योरिटिकल फ्रेमवर्क को समझें, अपने सिलेबस को अपना दोस्त बनाएं, और कम से कम पिछले पांच साल के पेपर सॉल्व करें। लगातार रिवीजन और प्लानिंग पैक्टिस से ही फर्क पड़ता है।

मुंगेर प्रमंडल आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षाजमुई, 25 अगस्त। विशे...
25/08/2025

मुंगेर प्रमंडल आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा

जमुई, 25 अगस्त। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह मुंगेर प्रमंडल आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने जिला का प्रथम भ्रमण कर समीक्षा की। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 1595 मतदान केंद्रों पर कुल 12,48,208 मतदाता हैं, जिनमें 6,55,439 पुरुष, 5,92,743 महिला और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें से 99% मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं।

आयुक्त ने बीएलओ को निर्देश दिया कि नाम, फोटो व दस्तावेज सही-सही दर्ज हों तथा मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम नियमानुसार हटाए जाएं। उन्होंने महिला एवं 18-19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष जोर देते हुए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। राजनीतिक दलों ने भी निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता की सराहना की...

सोचिए, एक तरफ उफनती नदी, चारों ओर पानी का गर्जना, पत्थरों पर फिसलन और ज़रा सी चूक तो जान पर बन सकती है। लेकिन फिर भी... ...
25/08/2025

सोचिए, एक तरफ उफनती नदी, चारों ओर पानी का गर्जना, पत्थरों पर फिसलन और ज़रा सी चूक तो जान पर बन सकती है। लेकिन फिर भी... एक नर्स, उन लहरों से लड़ती हुई आगे बढ़ती है। क्यों? क्योंकि दूसरी ओर उसका इंतज़ार कर रहा था सिर्फ़ 2 महीने का नन्हा बच्चा - जिसकी ज़िंदगी उस एक इंजेक्शन पर टिकी थी।😱💕

ये कहानी है हिमाचल की स्टाफ नर्स कमला की।नदी का पुल टूटा हुआ था, रास्ते बंद थे, लेकिन कमला ने अपने डर से ऊपर उठकर कर्तव्य को चुना। 😱💕

उसने अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती धारा को पार किया, उस बच्चे को दवा दी और फिर वापस लौटकर अपनी ड्यूटी पर जा खड़ी हुई जैसे कुछ हुआ ही न हो। आज के समय में जहाँ कई लोग छोटी-छोटी मुश्किलों से हार मान लेते हैं, वहीं ये नर्स हमें याद दिलाती है कि सच्चा हीरो वही होता है, जो दूसरों की ज़िंदगी बचाने के लिए अपनी जान दाँव पर लगा दे।

सलाम है ऐसी बेटियों को, जिनकी हिम्मत और सेवा

रोज़ की दो रोटी कमाने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता के साथ सब्जी बेचा, गटर के किनारे दुकान लगाकर कपड़े बेचे.. कोरोना का...
25/08/2025

रोज़ की दो रोटी कमाने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता के साथ सब्जी बेचा, गटर के किनारे दुकान लगाकर कपड़े बेचे.. कोरोना काल में जब काम बंद हुआ तो रोज़ कमाकर खाने वाले इस परिवार ने मास्क सिलकर किसी तरह अपना गुज़ारा किया।

आज इसी परिवार की बिटिया बिहार लोक सेवा आयोग की अफ़सर बन चुकी है!

यक़ीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन मधुबनी की पूजा कुमारी ने यह मुमकिन कर दिखाया है। पूजा का परिवार गाँव में एक कमरे में रहता था। माँ एक कोने में खाना बनातीं, दूसरे कोने में सिलाई करके मजदूर पिता का हाथ बंटातीं, और वहीँ एक कोने में पूजा और उनका भाई पढ़ाई किया करते थे। इसी तरह उन्होंने स्कूल ख़त्म किया।

बेटी को आगे की पढ़ाने और सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने के लिए, बेहिसाब कर्ज़ा सिर पर होते हुए भी माता-पिता शहर जाकर सड़क किनारे दुकान लगाने लगे।

रिश्तेदारों ने पिता पर बेटी की पढ़ाई छुड़ाने और शादी कर देने का दबाव बनाया। लोगों ने कहा, "खानदान में कोई इतना पढ़ा नहीं, तो यह क्या कर लेगी!"

सब मुश्किलों को पार करते हुए पूजा कोशिश करती रहीं। एक बार BPSC में असफल होने के बाद अपनी कमियों पर काम किया और आखिरकार BPSC के 67वें एग्जाम में क्वालीफाई कर 986 रैंक के साथ सिलेक्ट हो गईं।

सब-डिविजनल वेलफेयर ऑफिसर के रूप में कार्यरत पूजा के सिलेक्शन की खबर जब उनके पापा को पता चली, तो उन्होंने रोते हुए बस यही कहा था- "मेरी बिटिया अब 'अफ़सर बिटिया' बन गई।"

हिम्मत, संघर्ष और सपनों को साकार करने की, पूजा की इस कहानी से आज हम सब प्रेरणा ले सकते हैं!

🚇 पटना मेट्रो को लेकर बड़ी अपडेट!अब 15 अगस्त की बजाय 23 अगस्त से पटना मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी। शुरुआती चरण में केवल त...
01/08/2025

🚇 पटना मेट्रो को लेकर बड़ी अपडेट!
अब 15 अगस्त की बजाय 23 अगस्त से पटना मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी। शुरुआती चरण में केवल तीन स्टेशन पर ही मेट्रो चलेगी, जिससे सीमित रूट पर ट्रायल रन के बाद यात्रियों के लिए दरवाज़े खुलेंगे।
📍 बैरिया से मेट्रो डिपो तक का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, और अब सुरक्षा जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
👉 आने वाले महीनों में और भी स्टेशन जोड़े जाएंगे, जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक से राहत मिलने की उम्मीद है

*ऊर्जा विभाग तथा वित्त विभाग, बिहार सरकार द्वारा जनहित में जारी.....
01/08/2025

*ऊर्जा विभाग तथा वित्त विभाग, बिहार सरकार द्वारा जनहित में जारी.....

सिकंदरा थाना की ओर से बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है। रोड छाप मजनू अब तुम्हारा खैर नहीं।
27/07/2025

सिकंदरा थाना की ओर से बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है। रोड छाप मजनू अब तुम्हारा खैर नहीं।

25/07/2025

बच्चियों के सामने ज्ञान दे रहे थे चचा, पलटकर पूछ लिया कुछ ऐसा कि हो गई बोलती बंद; देखें वीडियो

इंस्टाग्राम अकाउंट .up से यह वीडियो शेयर कर शख्स ने खुद कैप्शन में लिखा है, ज्यादा ज्ञान भी नहीं देना चाहिए. यह पोस्ट अब तक लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है, और कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी की बाढ़ आई हुई है.

एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसमें दो मासूम बच्चियों को ज्ञान देना एक शख्स को भारी पड़ गया. दरअसल, शख्स की बातों पर बच्चियों ने कुछ ऐसे तीखे और मजेदार सवाल पूछे कि उसकी बोलती ही बंद हो गई. इस वीडियो ने नेटिजन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कभी-कभी बच्चे बड़े-बड़ों को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स दो बच्चियों को स्कूल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. इसी दौरान शख्स उन्हें ज्ञान देना शुरू कर देता है. वह बच्चियों से कहता है, बेटा पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना. फिर क्या था. एक बच्ची ने पलटकर कुछ ऐसा पूछ लिया कि शख्स सोचने पर मजबूर हो गया.

तुम क्यों नहीं बने डॉक्टर?’
वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही शख्स अपनी बात खत्म करता है, एक बच्ची तुरंत पूछती है, तुम क्यों नहीं बने डॉक्टर? यह सुनकर शख्स का दिमाग चकराना शुरू ही हुआ था कि दूसरी बच्ची ने तो कमाल ही कर दिया. उसने पूछा, तुम्हारे समय में स्कूल बंद थे क्या

Address

Jamui

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना बिहार BR.46 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share