
29/08/2025
सलाम है ! INDIAN ARMY🇮🇳🙏
पंजाब में बाढ़ से घिरी इमारत पर सेना ने हेलीकॉप्टर उतारकर लोगों को सुरक्षित निकाला, और जैसे ही सब बाहर आए, इमारत भरभराकर गिर गई, अगर एक सेकंड भी देर हो जाती, तो सब मलबे में दब जाते🇮🇳🙏
माधोपुर हेडवर्क्स, पंजाब – जहाँ तेज़ी से बढ़ते बाढ़ के पानी ने हर ओर तबाही मचा रखी थी। इमारतें डगमगा रही थीं, और दर्जनों लोग अपनी जान बचाने के लिए छतों पर फंसे हुए थे। ऐसे हालात में भारतीय सेना एविएशन टीम ने एक हाई रिस्क हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। CRPF के जवानों और आम नागरिकों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया। चारों ओर सिर्फ़ बहता हुआ पानी, लगातार बरसता आसमान और गिरती इमारतों का खतरा था-लेकिन हमारे वीर जवानों ने बिना एक पल गंवाए हर जान को सुरक्षित बाहर निकाला।
राहत अभियान ख़त्म होते ही, जिस इमारत पर हेलीकॉप्टर उतरा था, वो भरभराकर गिर गई। सोचिए, अगर सेना ने ये ऑपरेशन देर से किया होता तो न जाने कितनी जानें इस मलबे में दब जातीं।
ये सिर्फ़ एक बचाव अभियान नहीं था, बल्कि ये दिखाता है कि भारतीय सेना किसी भी मुश्किल घड़ी में -
Any Mission, Any Time, Any Where
आज इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब देशवासी मुसीबत में होते हैं, तो हमारी सेना सबसे पहले और सबसे आगे खड़ी होती है।
▲ सलाम है उन जांबाज़ों को, जिनकी वजह से कई घरों के चिराग बचे हैं।