
08/09/2024
जमुई की जनता आम लोगो के डी एम के रूप में हमेशा याद रखेगी आपको सर।
आप हमेशा आम आदमी की सुनते थे, कही भी कुछ भी होता आप दौड़ दौड़ कर पहुंच जाया करते थे, कही खटिया पर बैठ जाते कही लोकल भाषा से बात करते, फोन पर भी समस्या सुन कर उसपर तुरंत एक्सन लेते थे, जनता की समस्या को सुनने के लिए आप देर रात मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जंगल झाड़ तक घूम लिए, आम जनता की समस्या को हमेशा आप ऊपर रखते थे और जिम्मेदारो को कर्तव्य का एहसास दिलाते थे, आम आदमी को अहमियत देने वाला भला प्रशासन जमुई जिले की जनता को अफसोस है की काम समय में आपका तबादला हो गया फिर भी लोग आपको हमेशा याद रखेंगे, आप जहा भी रहे इसी तरह आम जानता से जुड़े रहे यही कामना करते है ।
डॉ राकेश कुमार निवर्तमान जिलाधिकारी 😍
#जमुई