26/09/2025
सिकंदरा एनडीए सम्मेलन से हम नेताओं की दूरी बनी चर्चा का विषय
श्रीकृष्ण महाविद्यालय, लोहंडा में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू, भाजपा, लोजपा (आर) और रालोमो समेत हम पार्टी के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. सिकंदरा विधानसभा से हम पार्टी के विधायक होने के बावजूद कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने हिस्सा नहीं लिया. कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि इस सम्मेलन में हम पार्टी के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी या बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन मांझी शिरकत करेंगे. लेकिन दोनों नेताओं समेत पार्टी का कोई वरिष्ठ चेहरा मंच पर नजर नहीं आया. सम्मेलन में प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर जद यू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद कार्यक्रम में उपस्थित तो हुए, लेकिन बीच में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित कर वे सम्मेलन से निकल गए. उनके जाने के बाद पंडाल में लगी आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली हो गई. ऐसे में हम पार्टी के बड़े नेताओं का सम्मेलन से दूरी बनाए रखना सियासी हलके में कई सवाल खड़ा कर गया. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि विधानसभा क्षेत्र के इतने अहम सम्मेलन से हम नेताओं की गैरमौजूदगी कहीं सिकंदरा विधानसभा सीट के किसी अन्य दल के खाते में जाने का इशारा तो नहीं. सम्मलेन में जद यू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो एवं लोजपा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटाकर अपना दमखम दिखाया. वहीं विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी सम्मेलन की सफलता में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन सम्मेलन से हम के बड़े नेताओं का दूरी बनाए रखना कई अटकलों को हवा दे गया.