10/01/2024
ॉ_स्थापना_दिवस_की_हार्दिक_शुभ_कामनाएं
ानी_है_अनवरत_उस_यात्रा_का_जिसका_अनेकरुकावट_आने_के_बाद_भी_कारवां_चलाता_रहा....आज 08 साल पूर्ण किया गया है...
#आभार सभी का जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रहकर कारवां को बनाए रखा
ी_2016 यह वो दिन है, जिस दिन जमुई की धरती पर एक छोटा प्रयास ऐसे वक्त की थी, #जिससे_एक_दिन_पहले_रोखने_का_भरपूर_कोशिश_की_गई, नाम बदलो, यात्रा मेरे नियंत्रण में चलना चाहिए, कार्यक्रम नही चलने देगें, फालतू है, बेरोजगार है, काम नही हो तो यह सब ही बेगारी करेगा, वगैरह वगैरह यह सब के बीच नकरात्मक कॉमेंट, रुकावट को दरकिनार करते हुए, आज एक एक पग बढ़ाते हुए आठ साल तक हर रविवार अथक प्रयास से िवस बिना किसी आर्थिक सहयोग के, बिना प्रशासनिक सहयोग के, हम युवा बिना रुके 9वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।
इस मंच के प्रयास से ना केवल 27000 पौधे लगाएं है जबकि लगभग 09 हजार किलोमीटर यात्रा की है, बल्कि उसके संरक्षण के लिए भी प्रयास किया गया, तभी तो पकरी हो या नीम नवादा, कटौना हो या खैरमा खैरा हो या बाला डीह ऐसे कई दर्जन गाँव है जहाँ पर्यावरण संरक्षण के लिये मंच का जीवंत उदाहरण हैं। जमुई का हरियाली क्षेत्र भी बढ़ा है, जिसकी जाँच के लिए केंद्रीय टीम भी आई, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, भारत सरकार की एजेंसी द्वारा हमारे मंच के कार्यो पर डॉक्यूमेंट्री बनाने जमुई आयी थी, इसके साथ ही हमारा मंच कई ऐसे सामाजिक कार्य किये है, जिसमे खुशियो की दीपावली, गरीब बच्चों के मुस्कान लाने का प्रयास किया गया, शिक्षण सामग्री से वंचित बच्चों को शिक्षण सामग्री दी गयी, स्वछता एवं स्वास्थ्य पर कई कार्यक्रम भी की गई।
अब तक मंच को कुल 25 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड सहित श्रीलंका में यूथ इंटरनेशनल समिट में मंच द्वारा भाग भी लिया गया।
तो आईये इस 09वें वर्ष यानी ी_2024 को अपने मंच के स्थापना दिवस पर बिना किसी ताम झाम के सामाजिक कार्य कर रही....
इस वर्ष का संकल्प 09वें साल नए उर्जा के साथ बड़ा कार्य करेगा जिससे यह मंच की पहचान विस्तृत जानकारी शीघ्र दी जाएगी
धन्यवाद।