Jamui ki Janta 24/7

Jamui ki Janta 24/7 नमस्कार दोस्तों, jamui ki janta 24/7 में आपका स्वागत हैं, हर उपयोगी जानकारी, और काम की खबर से अपडेट

02/06/2025


Manish Kashyap का क्या BJP से हो गया मोह भंग ? PMCH के गेट पर पहुंच हाथ जोड़ मांगने लगे माफी

02/06/2025
बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण हो रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह प्रया...
01/06/2025

बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण हो रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह प्रयागराज के यमुना ब्रिज की तरह इसे थीम लाइटों से सजाया जाएगा. जोकि 995 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल की लंबाई 4.445 किलोमीटर है और इसमें 40 पिलर होंगे.

जमुई के new महिला थाना
31/05/2025

जमुई के new महिला थाना

31/05/2025

Bikramganj Rohtas में Narendra Modi के सामने Nitish Kumar हाथ उठाकर चिल्लाए, UNCUT सुनिए

   के जवाहर हाई स्कूल मैदान में NatureVillage India द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के बड़े संत स्वामी कैलाशानंद गिरी जी...
30/05/2025

के जवाहर हाई स्कूल मैदान में NatureVillage India द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के बड़े संत स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज हुए शामिल। अंचल अधिकारी #निर्भयप्रताप_सिंह ने किया भव्य तरीके से स्वागत, लोगों का था भारी हुजूम।
Swami Kailashanand Giri ji #जमुई.

 #बिहार में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बिहार आगमन पर पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ...
29/05/2025

#बिहार में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बिहार आगमन पर पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।

सभी  बच्चों का बनेगा  आधार कार्ड।जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के सचिव श्री सुशील प्रसाद ने किया saathi unit के साथ ...
29/05/2025

सभी बच्चों का बनेगा आधार कार्ड।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के सचिव श्री सुशील प्रसाद ने किया saathi unit के साथ बैठक। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशन में जिला saathi unit के सदस्यों के साथ ADR भवन में प्राधिकार के सचिव ने बैठक की। बतातें चले कि 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का आधार कार्ड nisksh*t रूप से बने इसको लेकर आज जिला saathi unit के सभी सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें माननीय सचिव श्री सुशील प्रसाद के द्वारा सभी सदस्यों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में एक महीने तक लगातार एक सर्वे kerne का निर्देश दिया गया जिससे कि पता चल सके कि कहीं कोई एक भी बच्चा जो 0- 18वर्ष तक है और उसका आधार कार्ड न बना हो उसके बाद जिले में कई स्थान पर विशेष शिविर का आयोजन कर भी चिन्हित बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा खुद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुशील प्रसाद करेगें।

अमृत भारत योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सांसद अरुण भारती
29/05/2025

अमृत भारत योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सांसद अरुण भारती

 #माननीय प्रधानमंत्री जी के पटना में प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी, पटना; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगरायुक्त,...
28/05/2025

#माननीय प्रधानमंत्री जी के पटना में प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी, पटना; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एवं नगरायुक्त, पटना द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ रात्रि में रूट लाइनिंग, लाइटिंग एवं किये जा रहे सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया गया।

खुशखबरी 😍पटना बिहार से टाटा जमशेदपुर के लिए शुरू हुई बहुत ही शानदार Volvo 9600 स्लीपर बस 🚌 इस बस में आपको Entertainment ...
28/05/2025

खुशखबरी 😍
पटना बिहार से टाटा जमशेदपुर के लिए शुरू हुई बहुत ही शानदार Volvo 9600 स्लीपर बस 🚌
इस बस में आपको Entertainment के लिए पर्सनल TV और Headphones मिलते है, इस बस में आपको स्नैक्स में नमकीन, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक और 1 लीटर पानी की बोतल मिलती है.
इस बस में यात्रियों को गाइड करने के लिए Female स्टाफ रखा हुआ है जो सफर के दौरान यात्रियों का पूरा खयाल रखती हैं.
ये बस बहुत ही सुविधाएं से लेस है.
ये बस पटना के गांधी मैदान BSRTC बस स्टैंड से रात को 8:40PM पर चलती है और रांची होते हुये अगले दिन सुबह 5:50AM पर जमशेदपुर टाटानगर पहुचा देती है.
इस बस का किराया 1200 है
इसकी बुकिंग के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करके बुक कर सकते हैं
+919031631201 और ऑनलाइन RED Bus ya Make my Trip ऐप्लिकेशन से बुक कर सकते हैं.

लखीसराय के बाईपास ओवरब्रिज के लाइट का खंभा गिरा ।बाल बाल बचें लोग ।इसका कौन है जिम्मेदार ।
28/05/2025

लखीसराय के बाईपास ओवरब्रिज के लाइट का खंभा गिरा ।बाल बाल बचें लोग ।इसका कौन है जिम्मेदार ।

Address

Jamui

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamui ki Janta 24/7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share