सिकन्दरा संदेश -Sikandra Sandesh

  • Home
  • India
  • Jamui
  • सिकन्दरा संदेश -Sikandra Sandesh

सिकन्दरा संदेश -Sikandra Sandesh Only Regional News.

बिहार पुलिस ने राज्यभर के 1249 थानों से 1172 ऐसे अपराधियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने अपराध से संपत्ति अर्जित की है।...
16/06/2025

बिहार पुलिस ने राज्यभर के 1249 थानों से 1172 ऐसे अपराधियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने अपराध से संपत्ति अर्जित की है। अब इनकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। इस संबंध में बिहार के DGP विनय कुमार ने जानकारी दी है।

स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से जिला का विकास करना हमारी प्राथमिकता में है. प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुम...
03/06/2025

स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से जिला का विकास करना हमारी प्राथमिकता में है. प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला के विकास को लेकर जो घोषणा की है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. जमुई जिला के सोनों प्रखंड स्थित चिर-परिचित मांग बरनार जलाशय योजना को पूर्ण कराने को लेकर ठोस कार्य किया जायेगा. उक्त बातें नये जिलाधिकारी श्री नवीन ने मंगलवार शाम चार बजे जमुई जिले के नये डीएम के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करते हुए कही.

जमुई जिलाधिकारी श्री नवीन का पदभार ग्रहण पूरा, अब एक्शन की बारी।
03/06/2025

जमुई जिलाधिकारी श्री नवीन का पदभार ग्रहण पूरा, अब एक्शन की बारी।

उच्च जाति के विकास के लिए सीएम नीतीश ने किया उच्च जाति आयोग का गठन, BJP नेता महाचंद्र सिंह होंगे आयोग के अध्यक्ष।
30/05/2025

उच्च जाति के विकास के लिए सीएम नीतीश ने किया उच्च जाति आयोग का गठन, BJP नेता महाचंद्र सिंह होंगे आयोग के अध्यक्ष।

ऑपरेशन सिंदूर तो केवल झांकी है, अभी हल्दी-मेहंदी बाकी है : धीरेंद्र शास्त्री।
21/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर तो केवल झांकी है, अभी हल्दी-मेहंदी बाकी है : धीरेंद्र शास्त्री।

21/05/2025

जनरल आसिम मुनीर चाहे अपना Title बदल ले या ठिकाना बदले, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उसे छुपने के लिये कहीं जगह नहीं मिलेगी. भारतीय सेना की पहुंच अब पाकिस्तान के हर कोने तक है—Indian Army.

सौरभ कुमार को  #जमुई का नया SDM बनाया गया।
21/05/2025

सौरभ कुमार को #जमुई का नया SDM बनाया गया।

16/05/2025

पाकिस्तानी कुत्तों को बता देना।
#पहलगाम घटना में शामिल सभी चार आतंकवादियों को भारतीय सेना ने खोजकर आज मार गिराया।

08/05/2025

भारत-पाक तनाव के बीच बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल।

07/05/2025

तबाह पाक की कहानी
इन 9 ठिकानों पर भारत ने की एयरस्ट्राइक

1. बहावलपुर (जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर), जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

2. मुरीदके (लश्कर ए तैयबा का हेडक्वार्टर) सांबा के सामने सीमा से 30 किलोमीटर दूर।

3. गुलपुर (टेरर लॉन्च पैड) LoC से 35 किलोमीटर दूर। 20 अप्रैल 2023 को पुंछ में हुए हमलों और 24 जून को बस में यात्रा कर रहे निर्दोष तीर्थयात्रियों पर हमले की जड़ें इन्हीं आतंकवादियों द्वारा संचालित की गई थीं।

4. लश्कर कैंप सवाई। PoJK तंगधार सेक्टर के 30 किमी अंदर। 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले से इसकी जड़ी जुड़ी है।

5. बिलाल कैंप, जैश लॉन्चपैड।

6. लश्कर कोटली कैंप (टेरर कैंप) राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी दूर।

7. बरनाला कैंप, राजौरी के सामने एलओसी से 10 किमी दूर।

8. सरजाल कैंप, जैश कैंप, सांबा-कठुआ के सामने आईबी से लगभग 8 किमी दूर।

9. महमूना कैंप, आईबी से 15 किमी दूर, सियालकोट के पास, एचएम प्रशिक्षण शिविर।

06/05/2025

हवाई हमले वाले सायरन

पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिविल डिफेंस को लेकर मॉक ड्रिल का ऐलान किया है।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा?

1. सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा, इसका मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा।

2. नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं।

3. क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे, इसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानी क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी।

4. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी, प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा।

5. निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा, इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा।

एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना।

इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी।

Address

Jamui
811315

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सिकन्दरा संदेश -Sikandra Sandesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share