20/09/2025
ट्रम्प की तरफ़ से H1-B वीज़ा रद्द करने वाले ऐलान की टाइमिंग भी देखने लायक़ है। ट्रम्प ने ये ऐलान ऐसे में वक़्त किया है जब भारत में नवरात्रि त्योहार नज़दीक है और अप्रवासियों की एक बढ़ी तादाद ये त्योहार मनाने भारत आयी हुई है, अगर 24 घंटे के अंदर ये लोग अमेरिका वापस नही जाते हैं तो इन्हें अमेरिका वापस जाने के लिए 88 लाख रूपये अदा करने होंगे। सच तो ये है कि ट्रम्प एक जातिवादी इंसान है और हम विश्वगुरु वासियों से नफ़रत करता है वरना ये नीति लागु करने के लिए वो दूसरी तारीख़ भी चुन सकता था…
सभी भारतीयों को तुरंत अमेरिका छोड़कर देशहित में भारत लौट आए जाना चाहिए,
भारत को विश्वगुरु मोदी जी ने बना दिया है रोज़गार की कमी नही है,एक दिन अमेरिका मोदी जी के सामने भीख मांगेगा,अमेरिकी भारत में नौकरी करने आएंगे ,राशन की लाइन में लगकर राशन लेगेंगे 5 किलो
डॉलर से ज़्यादा भाव रुपये का होगा !
झुन्नु बिहारी, समाज सेवी Adsar اڈسار
#गांव