Adsar اڈسار

Adsar اڈسار A platform for the Muslim community of Jamui where we preserve our heritage, culture, and history. we raise issues, spread awareness, and promote unity.

Let’s come together and make our voices stronger
(Instagram:- adsar_92, YouTube:-Adsarview)

बैंक में बहुत फ्रॉड चल रहा है कभी भी आपका account फ्रिज कर देगा आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे  !जब बैंक मैनेजर से बात करोगे ...
20/09/2025

बैंक में बहुत फ्रॉड चल रहा है कभी भी आपका account फ्रिज कर देगा आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे !
जब बैंक मैनेजर से बात करोगे तो जवाब आएगा ऊपर से ऑर्डर है और आप ऊपर complain कीजिए !
दो तीन महीना दौड़ने पर भी कोई solution नहीं मिलता है ! आपका पैसा डूबा जिम्मेदार कोई नहीं ! बेहतर है पैसा अकाउंट में आए उसको निकालिये और इनवेस्ट कीजिए या अपने पास रखिए !

घरेलू राजनीति में फायदा उठाने के चक्कर में मुल्क को अलग थलग कर दिए हैं  !विदेश नीति लूलल हो गया है  !हेल्लो युगांडा वासि...
20/09/2025

घरेलू राजनीति में फायदा उठाने के चक्कर में मुल्क को अलग थलग कर दिए हैं !
विदेश नीति लूलल हो गया है !
हेल्लो युगांडा वासियों अगर तुम सोच रहे भूरा इतना पर चुप रहेगा तो गोबर खाओ अभी बहुत कुछ आना बाकी है !

ट्रम्प की तरफ़ से H1-B वीज़ा रद्द करने वाले ऐलान की टाइमिंग भी देखने लायक़ है। ट्रम्प ने ये ऐलान ऐसे में वक़्त किया है ज...
20/09/2025

ट्रम्प की तरफ़ से H1-B वीज़ा रद्द करने वाले ऐलान की टाइमिंग भी देखने लायक़ है। ट्रम्प ने ये ऐलान ऐसे में वक़्त किया है जब भारत में नवरात्रि त्योहार नज़दीक है और अप्रवासियों की एक बढ़ी तादाद ये त्योहार मनाने भारत आयी हुई है, अगर 24 घंटे के अंदर ये लोग अमेरिका वापस नही जाते हैं तो इन्हें अमेरिका वापस जाने के लिए 88 लाख रूपये अदा करने होंगे। सच तो ये है कि ट्रम्प एक जातिवादी इंसान है और हम विश्वगुरु वासियों से नफ़रत करता है वरना ये नीति लागु करने के लिए वो दूसरी तारीख़ भी चुन सकता था…
सभी भारतीयों को तुरंत अमेरिका छोड़कर देशहित में भारत लौट आए जाना चाहिए,
भारत को विश्वगुरु मोदी जी ने बना दिया है रोज़गार की कमी नही है,एक दिन अमेरिका मोदी जी के सामने भीख मांगेगा,अमेरिकी भारत में नौकरी करने आएंगे ,राशन की लाइन में लगकर राशन लेगेंगे 5 किलो
डॉलर से ज़्यादा भाव रुपये का होगा !
झुन्नु बिहारी, समाज सेवी Adsar اڈسار
#गांव

ये उठने  वाले हाथ एकदिन घुमा कर डाला जाएगा वापस से  !
20/09/2025

ये उठने वाले हाथ एकदिन घुमा कर डाला जाएगा वापस से !

हमारे खेत बर्बाद हो रहे हैंखेत जो मेहनत की कमाई हैं, नीलगाय के आक्रमण से किसानों मेहनत बर्बाद हो रहा हैं। बिहार सरकार ने...
20/09/2025

हमारे खेत बर्बाद हो रहे हैं
खेत जो मेहनत की कमाई हैं, नीलगाय के आक्रमण से किसानों मेहनत बर्बाद हो रहा हैं। बिहार सरकार ने जैसे सीवान बक्सर जिला में मारने का आदेश दिया है
जमुई में भी ये आदेश देना चाहिए! बहुत सालों से ये हमारी मेहनत को बर्बाद कर रहा है और हमलोग बेबस आँखों से देखते रह जाते है #नीलगाय #किसान

कानपुर में 'आई लव मोहम्मद'ﷺ पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ जमुई में विरोध
19/09/2025

कानपुर में 'आई लव मोहम्मद'ﷺ पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ जमुई में विरोध

19/09/2025

आज़म ख़ान  उत्तर प्रदेश के सियासत का सबसे बड़ा निशाना है!
19/09/2025

आज़म ख़ान उत्तर प्रदेश के सियासत का सबसे बड़ा निशाना है!

सऊदी ने खुद को सेफ नहीं किया बल्कि पाकिस्तान को सेफ किया है सऊदी में तो पहले से पाकिस्तानी फौज मौजूद है असल में मलिक फैस...
18/09/2025

सऊदी ने खुद को सेफ नहीं किया बल्कि पाकिस्तान को सेफ किया है

सऊदी में तो पहले से पाकिस्तानी फौज मौजूद है
असल में मलिक फैसल के वक्त पाकिस्तान और सऊदी बहुत ज्यादा करीब हुवे मलिक फैसल तो पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बताते थे उस वक्त पाकिस्तानियों को आम सऊदी भी भाई ही मानते थे वहां के सरकारी दफ्तरों में भी पाकिस्तानियों को नौकरी देने में तरजीह दी जाति थी
सऊदी ने ही परमाणु बम के लिए पाकिस्तान को फंड किया था इस उम्मीद में की अगर कभी उसे जरूरत पड़ी तो काम आयेगा
पाकिस्तान का खुला मुआहिदा अब हुवा है लेकिन छुपा मुआहीदा बहुत पहले से था जो एकतरफा पाकिस्तान की तरफ से था की सऊदी पर कोई तीसरा हमला करेगा तो हम उसकी लड़ाई लड़ेंगे इसी लिए जब भी पाकिस्तान आर्थिक मुसीबत में फंसता सऊदी उसे मदद करता
तेल भी सब्सिडी पर देता है
लेकिन इस दोस्ती में खटास आई तब जब सऊदी ने यमन पर हमला किया सऊदी की ख्वाहिश थी की पाकिस्तान यमन से सऊदी की तरफ से लड़े
लेकिन उस वक्त पाकिस्तान ने इंकार कर दिया ये कहकर की अगर हम जंग में उतरे तो फिर्का वारियत फैल जायेगी जिससे पाकिस्तान भी नहीं बचेगा

बस यहीं से दोनो में तफरका शुरू हुवा और इमरान खान ने इसे थोड़ा और बयान बाजी करके कमजोर किया

लेकिन अब हालात बदल चुके हैं सऊदी की सम्मझ ये है की वैसे तो कोई उस पर हमला करने की हिम्मत करेगा नही लेकिन अगर कोई सऊदी पर हमला करना चाहे तो वो सऊदी से पहले पाकिस्तान को निपटाएगा क्युकी सऊदी की सबसे बड़ी ढाल पाकिस्तान ही है
बस इस लिए पहले जो चीजें पर्दे के पीछे थीं उसे मंजर आम पर लाकर पाकिस्तान को सेफ जोन में लाने की कोशिश हुई है

और एक मैसेज देने की कोशिश की गई है की हमें अलग ना समझा जाए
क्युकी अरब देशों की जो मीटिंग हुई थी उसमें ये बात भी रखी गई थी की जो अमीर मुस्लिम देश हैं वो गरीब मुस्लिम देशों की आर्थिक मदद करें
और जो हथियारों से संपन्न हैं वो हथियारों से मदद करें

जिसमे तुर्की ईरान ने हथियारों को लेकर हामी भरा था

फ्रीडम ऑफ स्पीच 🤔
18/09/2025

फ्रीडम ऑफ स्पीच 🤔

Erdoğan चाचा
18/09/2025

Erdoğan चाचा

Address

ADSAR
Jamui
811307

Telephone

+917667266890

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adsar اڈسار posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adsar اڈسار:

Share