01/11/2025
अक्सर हम अपनी मर्जी से जीते आते हैं लेकिन कई सारे समय ऐसे भी आते हैं जो हम कुछ नहीं सोचते हैं जो जि में आया वह कर देते हैं जो जी में आया वह बोल देते हैं तो क्या हम इस हरकत से या इस आदत से खुश रह पाते हैं नहीं हमें किसी न किसी परिस्थिति में किसी न किसी गलती को सजा भोगनी पड़ती है इसीलिए हमारा नजरिया जो है इसे संभाल कर रखना बहुत जरूरी है हम जो कुछ भी देखते हैं उसको जिस तरीके से अंदाज करते हैं उसके हिसाब से हमें वह चीज मिलती है जहां हमें चाहिए तो हमारे नजरिया अगर गलत हो रही है तो उसकी गलत परिणाम भी हमें भूगोल करना पड़ती है इसीलिए हम अपनी नजरिया को अच्छी तरह संभाल कर रखेंगे तो अच्छे ही परिणाम मिलेंगे और याद रखना संसार में सबसे बड़ी चीज हमारा दिमाग है और उसे दिमाग जो हमें अच्छे महसूस करता है और उसी के हिसाब से अपने कर्म का फल पाते हैं तो हमेशा अपनी नजरिया को सही रखो अपनी सोच कंट्रोल में रखो अपनी जिंदगी को बेहतर बना दिल खोलकर जियो 😊😊