News 24 Bharat

News 24 Bharat ख़बर सबसे पहले आपतक
Media News/Company

19/09/2025

करीमनगर (तेलंगाना) में हैदराबाद से आ रही एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा टकराई और रेलिंग से भिड़ गई. स्थानीय लोगों के अनुसार कार तेज़ रफ्तार में थी, इसी वजह से हादसा हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

| | |

17/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर

शेरकोट के मनोकामना मंदिर के पीछे तक पहुंचा पानी, रात में पानी और ज्यादा आने की संभावना।

17/09/2025

ब्रेकिंग बिजनौर -

चैकिंग के दौरान ट्रैफिक दरोगा ई-रिक्शा को पकड़ने के लिए दौड़ते हुए जमीन पर गिरे।

ट्रैफिक दरोगा का सड़क पर दौड़ते हुए गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

चैकिंग के दौरान चालान करने के लिए ट्रैफिक दरोगा ने किया ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास।

ई-रिक्शा चालक चालान से बचने के लिए ई-रिक्शा लेकर हुआ रफूचक्कर।

ई-रिक्शा पकड़ने के लिए ट्रैफिक दरोगा ने लिया एक राहगीर की बाइक का सहारा।

धामपुर थाना क्षेत्र के नगीना चौराहे का मामला।

16/09/2025

ग्राम अमिया बाला जसपुर की नाबालिक बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई

 #जसपुर की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य और स्टेडियम निर्माण की जनभावना को सशक्त करने हेतु कल दिनांक 14 सितम्बर दिन रव...
13/09/2025

#जसपुर की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य और स्टेडियम निर्माण की जनभावना को सशक्त करने हेतु कल दिनांक 14 सितम्बर दिन रविवार को गांधी पार्क, जसपुर पर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित होगा।

🕙 समय: प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक

आप सभी से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जनहित के संकल्प को सफल बनाएं और सरकार तक अपनी आवाज़ मजबूती से पहुँचाएं।

खेल प्रतिभा को मिले मंच, जसपुर को मिले स्टेडियम!
#जसपुर_मांगे_स्टेडियम

 #गहरा  #शोकहमें यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि अभयराजपुर की जानी-मानी हस्ती  #श्री  #भुवनेश  #त्यागी  जी अब हमारे...
13/09/2025

#गहरा #शोक
हमें यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि अभयराजपुर की जानी-मानी हस्ती #श्री #भुवनेश #त्यागी जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दे।


CO साहब का प्रमोशन हो चुका है। अब यह CO से ASP बन चुके हैं। आप इन्हें आराम से जानते ही होंगेयह संभल विवादों में सुर्खियो...
10/08/2025

CO साहब का प्रमोशन हो चुका है। अब यह CO से ASP बन चुके हैं।
आप इन्हें आराम से जानते ही होंगे
यह संभल विवादों में सुर्खियो में आए अनुज चौधरी हैं जो कि अपने बयानों के लिए हमेशा ही चर्चा में रहे हैं,

CO अनुज चौधरी 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से PPS अफसर के रूप में पुलिस सेवा में आए थे, जिसके बाद यह हाल ही में अपनी कार्यशैली और बयानों के कारण काफी चर्चा में रहे हैं। 🤩🎉👏💥😍

अनुज चौधरी जी को पदोन्नति की हार्दिक बधाई, उम्मीद है नई जिम्मेदारियों में भी आप जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे 🙏💫👍😊

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो हॉस्टल में लंच कर रहे थे उन्...
12/06/2025

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो हॉस्टल में लंच कर रहे थे उन्होंने ज़िंदगी में ऐसे भयावह पल की कल्पना भी नहीं की होगी। कोई रोटी माँगा रहा होगा..कोई दाल और उसी वक्त 242 लोगों की मौत हवा में उड़कर उनकी थाली में समा गई.. सभी ने सपने संजोये होंगे और फिर हवा में उड़े होंगे कोई घूमने जा रहा था कोई बेटी से मिलने और कोई अपनी मातृभूमि वापस जा रहा था ऐसे में दुःखद समाचार हौंसले तोड़ देता है। घुट-घुटकर वही रोता है जो अपनों को खोता है।

22/01/2025

#बिजनौर व बिजनौर के आसपास के सभी लोगों से निवेदन है कि रात में किसी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजे ना खोले ये चार - पांच व्यक्ति हैं जो कि कैमरा या व्यक्तियों को देख कर लंगड़ा चलने लगते हैं इन पर नाजायज़ हथियार है और लूट करते हैं ।

कृपया सावधान रहें
सतर्क रहें 🙏🏻 उ, प्र, पुलिस

21/01/2025

#संभल: पुलिस ‘इरफ़ान’ नामी व्यक्ति को किसी मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। जिसके बाद उसकी मौत कि ख़बर आई। परिवार ने पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने कहा है कि थाने लाने के बाद इरफ़ान कि तबियत बिगड़ी, उन्होंने दवा खाई, उन्हें पीड़ित परिवार द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ दिल कि बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई।

14/01/2025
12/01/2025

#गुमशुदा #की #तालाश
नाम- अब्दुल अहद
पिता - जावेद अली
ग्राम – फरीदुर हाजी
जिला – मुरादाबाद
तहसील – ठाकुरद्वारा
ये बच्चा 12/01/2025 से लापता है ये बच्चा बोल नही सकता है अगर ये बच्चा किसी को कही मिले तो दिए हुए नम्बर पर संपर्क करे 📱 9837810262
📱 9719809469

Address

Jaspur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 24 Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 24 Bharat:

Share