News 24 Bharat

News 24 Bharat ख़बर सबसे पहले आपतक
Media News/Company

22/01/2025

#बिजनौर व बिजनौर के आसपास के सभी लोगों से निवेदन है कि रात में किसी अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजे ना खोले ये चार - पांच व्यक्ति हैं जो कि कैमरा या व्यक्तियों को देख कर लंगड़ा चलने लगते हैं इन पर नाजायज़ हथियार है और लूट करते हैं ।

कृपया सावधान रहें
सतर्क रहें 🙏🏻 उ, प्र, पुलिस

21/01/2025

#संभल: पुलिस ‘इरफ़ान’ नामी व्यक्ति को किसी मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। जिसके बाद उसकी मौत कि ख़बर आई। परिवार ने पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने कहा है कि थाने लाने के बाद इरफ़ान कि तबियत बिगड़ी, उन्होंने दवा खाई, उन्हें पीड़ित परिवार द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ दिल कि बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई।

14/01/2025
12/01/2025

#गुमशुदा #की #तालाश
नाम- अब्दुल अहद
पिता - जावेद अली
ग्राम – फरीदुर हाजी
जिला – मुरादाबाद
तहसील – ठाकुरद्वारा
ये बच्चा 12/01/2025 से लापता है ये बच्चा बोल नही सकता है अगर ये बच्चा किसी को कही मिले तो दिए हुए नम्बर पर संपर्क करे 📱 9837810262
📱 9719809469

 #सुआवाला में मोबाइल चार्जिंग पर लगाते ही फटी फूली हुई बैटरी आंख और हाथ में गंभीर चोट
12/01/2025

#सुआवाला में मोबाइल चार्जिंग पर लगाते ही फटी फूली हुई बैटरी आंख और हाथ में गंभीर चोट

* #शाहजहांपुर:*यूपी के शाहजहांपुर मे ख़ूनी चाइनीज़ माँझे का शिकार UP पुलिस का कांस्टेबल शाहरुख़ हसन (32) निवासी अमरोहा ब...
11/01/2025

* #शाहजहांपुर:*
यूपी के शाहजहांपुर मे ख़ूनी चाइनीज़ माँझे का शिकार UP पुलिस का कांस्टेबल शाहरुख़ हसन (32) निवासी अमरोहा बना। बाइक से ड्यूटी पर जाते समय शाहरुख़ की गर्दन मे मांझा ऐसा फँसा की गर्दन कट कर लटक गई। चंद सैकेंड मे जान चली गई। घटना से परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
* *

09/01/2025

देखिए दूध में मिलावट कैसे की जाती है एक दूधिया के द्वारा दूध में पानी डालकर बेचा जा रहा है जिसका वीडियो हुआ कैमरे में कैद
कहीं आप भी तो नहीं पी रहे हैं मिलावटी दूध
कमेंट करके जवाब दें
और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें 🥛 🥛 🥛

09/01/2025

मुंह के बल गिरे टमाटर के भाव, 200 रुपए से सीधे 5 रुपए पर आए

दूध से क्रीम निकालने की मशीन जो मोटर से चलती है हाथ से आपरेट करने की जरूरत नही दूध से क्रीम निकालने के बाद 20 से 25 रूपय...
07/01/2025

दूध से क्रीम निकालने की मशीन जो मोटर से चलती है हाथ से आपरेट करने की जरूरत नही दूध से क्रीम निकालने के बाद 20 से 25 रूपये दूध बिक जाता है इसकी कीमत मात्र 8000 है 👌

04/01/2025

#चीन में कोरोना जैसी एक और खतरनाक बीमारी फैली – ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)! 😷
क्या यह अगली महामारी की शुरुआत है? 🤔
लक्षण: खांसी, बुखार, सांस फूलना, गले में खराश, थकान और कमजोरी।
फैलाव: संक्रमित व्यक्ति की छींक/खांसी और दूषित सतहों से।

कोरोना वायरस के बाद HMPV का प्रकोप डराने वाला है। अस्पतालों में भारी भीड़ और तेजी से फैलता संक्रमण खतरे की घंटी है। 🌍
सावधान रहें, सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।


Address

Jaspur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 24 Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 24 Bharat:

Share