Indian 24 Circle News , Jaunpur

Indian 24 Circle News , Jaunpur Indian 24 Circle News " जिला संवाददाता "
खबरों को देखने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और देखे हर ख़बर सबसे पहले आप के मोबाइल स्क्रीन पर

मरकज़ी ईमाम बाड़ा के मुतवल्ली की बार-बार पिटाई के बाद थाने में नहीं हो रही सुनवाई। जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला...
01/12/2025

मरकज़ी ईमाम बाड़ा के मुतवल्ली की बार-बार पिटाई के बाद थाने में नहीं हो रही सुनवाई।

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह आढन में स्थित इमामबाड़ा कल्लू मरहूम के मुतवल्ली पर एक बार फिर हमला हुआ है। इनका आरोप है कि हमलावर इतना प्रभावशाली है कि इसके खिलाफ तीन बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोतवाली पुलिस ने इनकी एफआईआर दर्ज नहीं किया। घटना रविवार दिन के लगभग 10:00 बजे की है। मुतवल्ली आरिज़ ज़ैदी अपने घर से इमामबाड़ा जा रहे थे। जैसे ही यह इमामबाड़े के नजदीक पहुंचे वैसे ही तीन चार की संख्या में हमलावरों ने इनके ऊपर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाली गलौज देने के साथ-साथ इन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया। घटना की सूचना पीढ़ी द्वारा तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन कोतवाली पुलिस ने इनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। इनका आरोप है कि इसके पूर्व में भी इनके ऊपर दो बार हमले हो चुके जिसकी सूचना वह लगातार कोतवाली पुलिस को लिखित दिया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने इनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं किया इसलिए कि हमलावर भारतीय जनता पार्टी के सभासद का भाई है और वह खुद भी सरकारी कर्मचारी है। यह विवाद इमामबाड़े के मुतवल्ली को लेकर चल रहा है। इस तरह से उनके ऊपर बार-बार हो रहे हमले की कुछ शहर के शांति प्रिय नागरिकों ने तीखी निंदा किया है। बार-बार हो रहे हमले को लेकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह विवाद में किसी दिन कोई बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार पुलिस कर रही है। शहर में ऐसे कई वक्फ की संपत्तियां हैं जो कि किसी न किसी इमामबाड़े या मस्जिदों पर चढ़ी हुई है। फिलहाल इस घटना में एफ आई आर दर्ज ना होना अपने में अलग चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

Highlights

28/11/2025

चुनाव आयोग भाजपा के हांथ की कठपुतली की तरह कर रहा काम - राजेश तिवारी

#बदलापुर #विधायक की #वायरल वीडियो पर #कांग्रेस #जिलाध्यक्ष ने किया जवाबी #प्रहार

Address

Khawajgi Tola Post Sader Jaunpur
Jaunpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian 24 Circle News , Jaunpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian 24 Circle News , Jaunpur:

Share