17/09/2025
बाइक सवार ब!दमाशों ने दि!नदहाड़े अध्यापक को गो!ली मा!रकर उतारा मौ!त घाट!
बलिया में लूट का विरोध करने पर शिक्षक की हत्या
अपाचे सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली, साथी शिक्षिका घायल; डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
बलिया में दिनदहाड़े लूट का विरोध करना एक सरकारी शिक्षक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जबकि साथी शिक्षिका भी घायल हो गईं।
मंगलवार दोपहर बेल्थरारोड निवासी शिक्षक देवेंद्र यादव (57) अपनी साथी शिक्षिका कंचन सिंह के साथ स्कूल से घर लौट रहे थे। मुजीना गांव के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
गोली लगने से दोनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीयर सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर देवेंद्र को वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी कंचन सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पहले चेन छीनने की कोशिश की, विरोध करने पर गोली चला दी और चेन लूटकर भाग निकले।
देवेंद्र यादव पांच बच्चों के पिता थे। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी बार-बार अचेत हो रहीं थीं।
परिजनों ने सवाल उठाया कि घटना थाने से महज 1 किमी दूर हुई, लेकिन पुलिस देर से पहुंची।
डीआईजी आजमगढ़ सुनील सिंह और एसपी ओमवीर सिंह ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि यह पुलिस के लिए चुनौती है, 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की तलाश में 4 टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।