AZAD VIP NEWS उत्तर प्रदेश

AZAD VIP NEWS उत्तर प्रदेश केवल सच AZAD VIP NEWS चीफ इन एडिटर आजाद यादव
(2)

17/09/2025

बाइक सवार ब!दमाशों ने दि!नदहाड़े अध्यापक को गो!ली मा!रकर उतारा मौ!त घाट!






बलिया में लूट का विरोध करने पर शिक्षक की हत्या

अपाचे सवार 3 बदमाशों ने मारी गोली, साथी शिक्षिका घायल; डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

बलिया में दिनदहाड़े लूट का विरोध करना एक सरकारी शिक्षक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जबकि साथी शिक्षिका भी घायल हो गईं।

मंगलवार दोपहर बेल्थरारोड निवासी शिक्षक देवेंद्र यादव (57) अपनी साथी शिक्षिका कंचन सिंह के साथ स्कूल से घर लौट रहे थे। मुजीना गांव के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर सोने की चेन छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

गोली लगने से दोनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीयर सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर देवेंद्र को वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

घटना की प्रत्यक्षदर्शी कंचन सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पहले चेन छीनने की कोशिश की, विरोध करने पर गोली चला दी और चेन लूटकर भाग निकले।

देवेंद्र यादव पांच बच्चों के पिता थे। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी बार-बार अचेत हो रहीं थीं।

परिजनों ने सवाल उठाया कि घटना थाने से महज 1 किमी दूर हुई, लेकिन पुलिस देर से पहुंची।

डीआईजी आजमगढ़ सुनील सिंह और एसपी ओमवीर सिंह ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि यह पुलिस के लिए चुनौती है, 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की तलाश में 4 टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

17/09/2025

ज़ौनपुर सिकरारा के बभौरी गाँव में दबंग पड़ोसी कर खड़ंजा खोदकर बना रहा है घर!

16/09/2025

ग्राम सभा ताहीरपुर में कराया गया खड़ंजे का मरम्मत कार्य
सिकरारा। सिकरारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा ताहीरपुर में लगभग एक किलोमीटर लंबे खड़ंजे का मरम्मत कार्य कराया गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

ग्राम प्रधान ने बताया कि तीन माह पहले खड़ंजा बनाया गया था, लेकिन ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से रास्ता जगह-जगह टूट गया था। इसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब मजदूर लगाकर खराब हिस्सों को उखाड़कर उसमें मिट्टी भरने के बाद ईंटों को दोबारा जमाया जा रहा है, जिससे रास्ता फिर से सुगम हो सके।

14/09/2025

जौनपुर में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को ताबक तोड़ गो!ली मा!रकर उतारा मौ!त के घाट!



AZAD VIP NEWS
जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) व्यवसायी थे। दोनों भाई किसी काम से मुंगरा बादशाहपुर गए थे और देर रात लगभग 10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामनगर के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

मौके पर ही शाहजहां की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इलाके में दबिश दी है।

ग्रामीणों के मुताबिक कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे लोग सहमकर घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर

13/09/2025

विकास कार्य की धांधली को लेकर की गई जांच की मांग!


13/09/2025

दबंगों का टूटा विधवा पर क़हर,कोर्ट की धज्जिया उड़ाती पुलिस!


12/09/2025

अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर,देख तड़प उठा मकान मालिक!




उत्तर प्रदेश के मऊ में गरजा बाबा का बुलडोज़र
अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, देख तड़प उठा मकान मालिक

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मड‌ईया गांव में शुक्रवार को राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई की। आरोप था कि राजेश राजभर ने सरकारी नाली की जमीन पर करीब तीन फीट कब्जा कर मकान और बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी थी।

अधिकारियों के निर्देश पर जैसे ही बुलडोज़र मकान पर चला, वैसे ही मकान मालिक राजेश राजभर मौके पर ही छटपटाने और तड़पने लगे। हालांकि अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा और टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

12/09/2025

सड़क पर बिखरी गिट्टियों को देख ट्रैफिक सिपाही ने थामा झाड़ू, सफाई कर बने मिसाल

जौनपुर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में सफाई को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन जौनपुर जिले में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मामला लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे का है, जहाँ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही राजेश सिंह ने अपनी जिम्मेदारी से बढ़कर कार्य करते हुए लोगों के बीच एक मिसाल कायम कर दी।

जानकारी के अनुसार, जेसीज चौराहे पर सड़क पर गिट्टियां बिखरी हुई थीं, जो कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकती थीं। ऐसे में यातायात सिपाही राजेश सिंह ने बिना देर किए खुद झाड़ू उठाई और सड़क पर फैली गिट्टियों को साफ करना शुरू कर दिया। राहगीरों ने देखा कि वर्दीधारी सिपाही कई मिनटों तक पूरी ईमानदारी के साथ सड़क की सफाई करते रहे।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की और कहा कि अगर हर व्यक्ति स्वच्छता को लेकर इसी तरह आगे बढ़े तो सड़कों पर गंदगी और अव्यवस्था नाम की चीज ही न रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेश सिंह का यह कदम न केवल स्वच्छता का संदेश देता है बल्कि समाज को यह भी सिखाता है कि सफाई केवल सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

12/09/2025

जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के गौरियापुर गांव का वीडियो हो रहा है वायरल!
Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Samajwadi Party

12/09/2025

जौनपुर में दलितों ने भरी हुंकार,रोड नहीं तो वोट नहीं!

रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर दलितों ने भरी हुंकार



सिकरारा/मछलीशहर।
मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा सरइया में आज दलित समाज के लोगों ने ज़ोरदार तरीके से नारा लगाते हुए हुंकार भरी— “रोड नहीं तो वोट नहीं!”

ग्राम प्रधान गौरी शंकर गौतम ने बताया कि देश आज़ाद होने के बाद से अब तक गांव के सामने बना संपर्क मार्ग एक अदद खंडजा (पक्की सड़क) के लिए तरस रहा है। लगभग 2 किलोमीटर लंबा यह संपर्क मार्ग हर चुनाव में नेताओं की झूठी घोषणाओं का शिकार होता रहा है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं, वादा करते हैं कि सड़क बनवाएँगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई दोबारा गांव की हालत देखने तक नहीं आता।

बरसात के मौसम में पूरा मार्ग पानी से भर जाता है, जिससे ग्रामीणों को खासतौर पर महिलाओं को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी पीड़ा से आहत होकर ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि अबकी बार जो भी पार्टी या उम्मीदवार चुनाव से पहले इस सड़क को बनवाएगा, ग्रामीण उसी को अपना वोट देंगे।

इस मौके पर बेचु राम, धर्मेंद्र कुमार, राजाराम, राकेश चंद, गुलाबचंद, आशीष कुमार, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, बलिराम, संजय गौतम, अभय गौतम सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएँ उपस्थित रहीं।

12/09/2025

दहला गाज़ीपुर,पुलिस की लाठी से भाजपा नेता की मौत, परिजन का आरोप!


12/09/2025

AZAD VIP NEWS की खबर का हुआ असर मछली शहर विधायिका डॉ. रागिनी सोनकर ने सड़क की करवा दी मरम्मत ग्रामीणों में खुशी





1. AZAD VIP NEWS की खबर का असर: मछलीशहर की टूटी सड़क की हुई मरम्मत, विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने दिलाई राहत

2. खबर की ताकत: AZAD VIP NEWS की रिपोर्ट के बाद विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने करवाई सड़क की मरम्मत

3. ग्रामीणों की खुशी: AZAD VIP NEWS की खबर पर एक्शन, मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने सुधरवाई सड़क

4. आवाज़ बनी असरदार: AZAD VIP NEWS की खबर के बाद टूटी सड़क की मरम्मत शुरू

Address

Jaunpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AZAD VIP NEWS उत्तर प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share